MACP News-India Post- भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न माँगों को लेकर डाक विभाग सचिव से मिला

देखा गया

ऑपरेटिव डाकघरों में 5 डे वीक लागू करने को लेकर भी हुई वार्ता


Media Kesari ✍🏻


नई दिल्ली- 22 जून 2021। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ (BHARATIYA POSTAL EMPLOYEES FEDERATION) का एक प्रतिनिधिमंडल सेक्रेटरी डाक विभाग (India Post)  विनीत कुमार पांडे से नई दिल्ली में मिला।  जिसमें प्रमुख रुप से कर्मचारियों को हो रही समस्याओं को लेकर वार्ता हुई।  राजस्थान से इस मीटिंग में  विकास तिवारी परिमंडल सचिव राजस्थान परिमंडल सम्मिलित हुए ।


 Delegation of Indian Postal Employees Federation met the Secretary of the India Post regarding various demands.


 विकास तिवारी ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर डाक सचिव  विनीत पांडे से एमएसीपी (Modified Assured Career Progression- MACP) मिलने में आ रही समस्याओं के मुद्दे को लेकर बात हुई  जिसे सचिव ने तत्काल हल करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा सभी एचएसजी पोस्टों को तत्काल भरने की वार्ता हुई जिसके लिए उपयुक्त उम्मीदवार नही होने पर एक बार सर्विस छूट देकर तत्काल पदों को जल्द भरने का आश्वासन सचिव ने दिया। साथ ही डाक विभाग के ऑपरेटिव डाकघरों में 5 डे वीक लागू करने को लेकर भी वार्ता हुई।  विकास तिवारी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सरकार द्वारा रोके गए DA को तत्काल जारी करने को लेकर भी वार्ता की जिसे जुलाई से लागू होने का आश्वासन मिला। इस मीटिंग में डाक सचिव  विनीत पांडेय, डाक महानिदेशक  आलोक शर्मा, भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के सेक्रेटरी जनरल  संतोष सिंह, अनंत पॉल , राजस्थान प्रदेश सचिव विकास तिवारी, त्रिलोकी टण्डन, के के शर्मा, सोनू कौशिक, विक्रम सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

1 Comments