MLSU-Udaipur- प्रोफसर मदनसिंह राठौड़,मोहनलाल सुखाड़िया विश्विद्यालय उदयपुर के प्रबन्धन मंडल के सदस्य मनोनीत

देखा गया

वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. राठौड़ कई विश्विद्यालयों में रह चुके हैं महत्वपूर्ण पदों पर,कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने सौंपी एक बार पुनः नई जिम्मेदारी


Media Kesari ✍🏻

 उदयपुर-16 जून। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (Mohanlal Sukhadia University) के कुलपति प्रो अमेरिका सिंह (Prof America Singh) ने प्रो.मदनसिंह राठौड़ (Prof. Madan Singh Rathore) को अधिष्ठाता के रूप में प्रबन्ध मंडल का सदस्य मनोनीत किया। वर्तमान में प्रो राठौड़ अधिष्ठाता,स्नातकोत्तर अध्ययन के पद पर कार्यरत हैं। 


Professor Madansingh Rathore, nominated member of the Board of Management of Mohanlal Sukhadia University Udaipur


राठौड़ पूर्व में भी विश्वविद्यालय के प्रबंध मंडल के सदस्य व अधिष्ठाता छात्र कल्याण अधिष्ठाता के पद  पर तथा जेएनवीयू जोधपुर (Jai Narain Vyas University Jodhpur), जीजीटीयू बांसवाड़ा (Govind Guru Tribal University, Banswara), कोटा विश्वविद्यालय ,कोटा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में प्रबन्ध मंडल, सिंडिकेट व चयन समिति के सदस्य  रहे हैं।


इसके साथ ही राजस्थान हिंदी ग्रन्थ अकादमी व राजस्थान ललित कला अकादमी के शासी परिषद के सदस्य  के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments