"द हंस' फाउंडेशन" ने चिकित्सा मंत्री को किए 500 हॉस्पीटल बेड्स और 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेंट

देखा गया

सहयोग कर रहे सभी भामाशाहों और गैर सरकारी संगठनों का चिकित्सा मंत्री ने जताया आभार


Media Kesari✍🏻

जयपुर, 21 जून। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को सोमवार को उनके राजकीय निवास पर 'द हंस' फाउंडेशन (The Hans Fondation) की ओर से 500 हॉस्पीटल बेड्स और 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स उपलब्ध करवाए गए।

डॉ शर्मा ने 'द हंस' फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना महामारी में गैर सरकारी संगठनों व अन्य संस्थाओं ने भरपूर सहयोग किया है । उन्होंने सहयोग कर रहे सभी भामाशाहों और गैर सरकारी संगठनों का आभार जताया। 


"The Hans' Foundation" presented 500 hospital beds and 200 oxygen concentrators to the Medical and Health Minister Dr Raghu Sharma


उन्होंने कहा कि दानदाताओं द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे संसाधनों से स्वास्थ्य संरचना को और मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायता मिल रही है। 

'द हंस' फाउंडेशन द्वारा  उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स 10 एलपीएम क्षमता के हैं और इन्हें एसएमएस अस्पताल में लगाया जाएगा।  साथ ही उपलब्ध कराए गए 500 बेड्स में से जोधपुर और पाली चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रत्येक को 150  तथा भीलवाड़ा और चूरू के चिकित्सा महाविद्यालयों को 100-100 बेड्स आवंटित किए गए हैं।


इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव  वैभव गालरिया, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन)  गौरव चतुर्वेदी, उपनिदेशक डॉ. मुकेश चतुर्वेदी और दी हंस फाउंडेशन से  संदीप कपूर भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments