किसी धरोहर से कम नहीं पटोला साड़ी !
Media Kesari ✍🏻
मुम्बई-23 जून। जहाँ एक ओर अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Actress Urvashi Rautela) अपने फैशन सेन्स के लिए जानी जाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके महँगे कपडे और गहने भी चर्चा में रहते हैं।
उर्वशी रौतेला हालही में मशहूर फ़िल्म अभिनेता मनोज कुमार की पोती मुस्कान की मेहँदी सेरेमनी (Mehndi Ceremony) अटेंड करती नज़र आयी थीं। अभिनेत्री ने इस फंक्शन की अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो बला की ख़ूबसूरत व आकर्षक लग रही हैं।
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इस मेहँदी सेरेमनी में जो मल्टी कलर साडी पहनी थी उसे काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि ये एक ओर्जिनल क्लासिक पटोला रेड साडी है जिसे गुजरात से ख़ास मंगवाई गयी थी, अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभिनेत्री ने इस साडी की कुछ खूबियाँ भी शेयर की हैं।
उन्होंने लिखा है,--
" गुजरात में बनी पटोला साडी जोकि मुझे सबसे ज्यादा पसंद है इसे पहनना काफ़ी अच्छा लगता है, प्रत्येक क्लासिक पटोला साड़ी लगभग 300 वर्षों तक ठीक रह सकती है और अपना रंग बरकरार रखती है। इसीलिए किसी धरोहर से कम नहीं होती है पटोला साड़ी।ये अपने ज्वलंत चमकीले रंगों और लोक रूपांकनों के साथ ज्यामितीय डिजाइनों के लिए जाने जाते हैं।
Urvashi Rautela wears a saree more expensive than Nita Ambani, the actress was seen in a Gujarati Patola saree worth Rs 58,75,500
तो वहीं अगर उनके आगामी प्रजेक्ट के बारे में बात करें तो उर्वशी रौतेला अपना तमिल डेब्यू एक बिग बजट सई फाई फिल्म (sci-fi film) से करने जा रही हैं जिसमे वो माइक्रोबायोलॉजिस्ट और आईआईटीअन की भूमिका में नज़र आएँगी । इसके साथ ही ब्लैक रोज और थिरुतु पायल 2 (Hindi remake of the 2017 Tamil superhit 'Thiruttu Pyale 2') में भी नज़र आएंगी ।
हिंदी वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश (Hindi Webseries Inspector Avinash) जोकि की एक बायोपिक है उसमे वो अविनाश मिश्रा की वाइफ का किरदार निभाएंगी।
0 Comments