Gallantry Promotion- सीआईडी क्राइम ब्रांच व जोधपुर आयुक्तालय के 3 हैड कांस्टेबल को मिला एएसआई के पद पर गैलेंट्री प्रमोशन - 3 head constables got gallantry promotion

देखा गया

तीनों वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति हेतु विशेष नामांकित--- ममता गुप्ता


Media Kesari ✍🏻

जयपुर 02 जुलाई । ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये जाने के फलस्वरूप पुरूस्कार एवं पदोन्नति हेतु गठित कमेटी की अभिशंषा पर सीआईडी सीबी(CB CID)

के 02 व जोधपुर कमिश्नरेट (Jodhpur Police Commissionerateके एक हेड कांस्टेबल को एएसआई के पद पर विशेष पद्दोन्नति प्रदान की गई है। 

     अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रविप्रकाश (ADG Raviprakash crime) ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच में हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने एसओजी जयपुर में पदस्थापन के दौरान करौली के कुख्यात हथियार तस्कर प्रेम सिंह मीणा को जान कोखिम में डाल कर कुल 23 पिस्टल, 30 मैग्जीन तथा 06 कारतूसों सहित धर लिया। इसी प्रकार हैड कांस्टेबल दुष्यन्त सिंह  ने सीआईडी क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम में रहकर मादक पदार्थो व हथियारों की तस्करी की रोकथाम के अभियान में 29 बड़ी कार्रवाइयां कर करीब 3000 किलो डोडा-चूरा, 80 किलो गांजा, 29 किलो अफीम, 9000 किलो प्रतिबंधित खैर की लकड़ी तथा 12 अवैध हथियार जब्त कर कई तस्करों को हवालात के पीछे पहुंचाया।

ADG raviprakash crime lawrence bishnoi rajasthan police


     एडीजी रविप्रकाश ने बताया कि कमिश्नरेट जोधपुर के हेड कांस्टेबल कमरू खान ने कुख्यात गैंगेस्टर लारेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi ) गैंग के पवन सोलंकी व गैंगस्टर मोंटू कण्डारा के बीच होने वाली गैंगवार से पहले साजिश का पता कर दो शूटरों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले युवकों व बदमाशों को तथा अवैध हथियार के सप्लायर मुकेश सोलंकी को 6 अवैध पिस्टल, 02 मैगजीन व 09 कारतूस सहित पकड़वाने में विशेष सहयोग किया।

     भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police)  एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि इन तीनों को वर्ष 2021-22 की रिक्तियों के विरूद्ध पदोन्नति हेतु विशेष नामांकन किया गया हैं। सीआईडी क्राइम ब्रांच के शैलेंद्र कुमार व दुष्यंत सिंह तथा जोधपुर कमिश्नरेट के कमरू खान को हेड कांस्टेबल से एएसआई के पद पर पद्दोन्नति दी गई है।

Post a Comment

0 Comments