Rajasthan में तबादलों से रोक हटी ,प्रशासनिक सुधार विभाग ने जारी किये आदेश, कागज़ी आवदेन-पत्र पर नहीं होगा विचार, ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य

देखा गया

एक माह तक होंगे ऑनलाइन आवेदन


Media Kesari ✍🏻


जयपुर- 06 जुलाई।प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान के राजकीय कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादलों से रोक हटा दी है।

आदेश के अनुसार 14 जुलाई से 14 अगस्त तक के लिए तबादलों की राह खोली गई है। 

तबादलों पर से रोक हटी,ऑनलाइन होंगे आवेदन


 जो भी तबादला करवाना चाहते हैं उन्हें आवेदन करते समय कोरोना गाइडलाइन (Covid-19 Guideline) की पालना करनी होगी। अतः इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन ही रखी गई है।

प्रशासनिक और समन्वय विभाग (Department of Administrative Reforms) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस विभाग की ओर से 30 सितंबर 2019 से राजकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को 14 जुलाई से 14 अगस्त तक यानि एक महीने के लिए हटा दिया गया है। 

CM ashok gehlot cmo rajasthan DIPR news rajasthan


 ज्ञातव्य है कि पिछले लंबे समय से तबादलों का इंतजार कर रहे कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए अब अगले 1 महीने तबादलों की राह आसान हो गई है।


गाइडलाइन की करनी होगी पालना


राजस्थान में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुये स्थानांतरण के लिए आवेदक का प्रार्थना पत्र संबंधित विभाग की वेबसाइट-पोर्टल पर ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।

इसके लिए कोई भी आवेदक कार्यालय आदि पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होगा और न ही कोई विभाग कागजी आवेदन पत्र पर विचार करेगा। 

यह आदेश राज्य के समस्त निगमों, मंडलों, स्वायत्तशावी संस्थाओं पर भी लागू होगा।

Post a Comment

0 Comments