डिजिटल बाल मेला में बच्चों से रुबरु हुए नवलगढ़ विधायक
Media Kesari (मीडिया केसरी)✍🏻
जयपुर-16 जुलाई। नवलगढ़ से कांग्रेस विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा (Dr. Rajkumar Sharma) का कहना है कि चुनी हुई सरकार गिराना या अस्थिर करना लोकतंत्र का अपमान है। यदि सरकार गिराने का काम होता है तो इससे सबसे ज्यादा हानि जनता को होती है। जनता जिस पार्टी को सत्ता में लेकर आती है, उस सरकार के साथ यह काम सरासर गलत है। दरअसल, यह बात उन्होंने फ्यूचर सोसाइटी और एलआईसी की ओर से प्रायोजित रचनात्मक मंच डिजिटल बाल मेला 2021 (Digital Baal Mela 2021) के सीजन दो (season 2) में 'राजनीति में पार्टी और नेता में बड़ा कौन' विषय पर संवाद के दौरान कही। संवाद में पीयूष की ओर से विधायक राजकुमार शर्मा से सवाल किया गया कि विपक्षी दल चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश क्यों करती है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।
संवाद में विधायक राजकुमार शर्मा ने कहा कि राजनीति में पार्टी और नेता एक-दूसरे के पूरक होते हैं। बाल मेला की प्रांजल ने विधायक से पूछा कि अक्सर नेता पार्टी क्यों बदलते है? जिसके जवाब में डॉ. राजकुमार शर्मा ने बच्चों को स्कूल का उदाहरण देते हुए समझाया कि जिस तरह हमें किसी स्कूल में सभी सुविधाएं ना मिलने पर हम दूसरी स्कूल का चयन करते है वैसे ही राजनीति पार्टी बदलना भी इसी तरह होता है। संवाद का लीडर पीयूष को घोषित किया गया। जिन्होंने अपने सवाल के साथ ही सुझाव से विधायक को काफी प्रसन्न किया।
यह भी पढ़ें-click here-- RJ kartik ने वक्ता बनने के दिए टिप्स, नीरज डांगी ने राजनीति की कठिनाईयों से कराया रूबरू !
संवाद में डॉ राजकुमार शर्मा ने अपने नेता बनने का श्रेय बच्चों को दिया। उन्होने बताया कि जिस तरह लोकतंत्र को मजबूती देने में बच्चों का योगदान है उसी तरह देश के हर नेता को बनाने के पीछे बच्चों का हाथ है ।
क्योंकि उनके वोट उनके माता—पिता होते है।इसी के साथ उन्होंने डिजिटल बाल मेला को सैल्यूट किया और उन्हें 14 नवंबर को राजस्थान विधानसभा जाने के लिए प्रोत्साहित किया और उस दिन अपने जन्मदिन की सूचना भी बच्चों को दी।
यह भी पढ़ें-click here-राजनीति सभी को अपनी तरफ खींचती है, Digital Baal Mela में बच्चों संग संवाद में बोले आईपीएस पंकज चौधरी
News in English
Demolition of the elected government is an insult to democracy- MLA Dr Rajkumar Sharma
In a session with the children of Digital Baal Mela, the Nawalgarh MLA said that if the elected government falls, then there is a huge loss to the public.
Politics and leaders are complementary to each other. This is to say of Nawalgarh MLA Dr. Rajkumar Sharma. In Digital Bal Mela 2021 Season 2, a creative platform sponsored by Future Society and LIC, today the MLA interacted with the children on the topic 'Who is bigger in politics and leader'. During this, the Baal Sena surprised the
MLA with one question after another. In such a situation, Piyush asked the MLA that- Opposition parties are always on toppling the elected government? But responding to what he had to say, the MLA said that this is an insult to democracy and the public suffers the most. It is wrong for the opposition to treat a party to power with its trust and confidence.
Along with this, Piyush also suggested the government to make a law on this. Pranjal of Baal Mela asked the MLA why leaders often change parties? In response to which Dr. Rajkumar Sharma gave the example of school to the children and explained that the way we choose another school when we do not get all the facilities in any school, changing the political party is also like this. To Piyush, the leader of today's session Declared who made the MLA very happy with his question as well as suggestion.
In the session, Dr. Rajkumar Sharma credited the children for becoming their leader. He told that the way children contribute in strengthening democracy, in the same way children are behind making every leader of the country because their votes are their parents. He was encouraged to go to the Rajasthan Legislative Assembly on 14 November and also informed the children about his birthday on that day.
0 Comments