Discover list of events happening in the Jhalawar today-aapno jhalawar hadauti aapno rajasthan

देखा गया

Jhalawar today-aapno jhalawar aapno rajasthan आपणो झालावाड़,हाड़ौती,jhalawar ki taza khabren


मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु युद्ध स्तर पर चलेगा अभियान


हरिमोहन चोडॉवत

मीडिया केसरी संवाददाता                  


झालावाड़- 5 जुलाई,2021


1- झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना (Harimohan meena jhalawar collector)

 ने बताया कि जिला चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बीमारीयों को लेकर घर-घर दस्तक देकर आमजन को मच्छरों से बचाव, सावधानी, बरतने व मौसमी बीमारीयों को लेकर विभिन्न जानकारी दी जायेगी। 

Jhalawar today-aapno jhalawar aapno rajasthan आपणो झालावाड़,हाड़ौती,jhalawar ki taza khabren


2- झालावाड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. साजिद खान ने बताया कि मचछर जनित, डेंगू, मलेरिया व चिकिनगुनिया से लक्षण, बचाव व उपचार के बारे बताया जावेगा।


3- झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि जिसके अन्तर्गत टेमीफाॅस, एमएलओ, लार्वभक्षी मछलीयाॅ, फोंगिंग इत्यादि का कार्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें बनाकर करवाया जावेगा। शहरी क्षेत्रों में वार्ड वार सर्वे आशाओं एवं एएनएम के द्वारा किया जावेगा।



4- झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ साजिद खान जिसका सुपरविजन शहरी पीएचएम के द्वारा प्रतिदिन किया जावेगा।



5- झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में जो हाई रिस्क एरिया है पहले वहाॅ पर घर-घर सर्वे किया जावेगा जिसके अन्तर्गत एन्टीलार्वा गतिविधियाॅ करवाई जावेगी।



6- झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि जिले में शहरी क्षेत्रों में फोगिंग कार्य नगरपरिषद/ नगर पालिका के माध्यम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाया जावेगा।

Post a Comment

0 Comments