180 खाली कंटेनर लेकर जयपुर पहुंची डबल-स्टैक ट्रेन - Double-stack train reached Jaipur with 180 empty containers

देखा गया

 Jaipur Industry News Latest Industry News Analysis Industries News Updates renamed as Department of Industries and Commerce


राजसिको के प्रयासों से निर्यातकों को मिली राहत


Media Kesari (मीडिया केसरी)

जयपुर, 18 जुलाई। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) Rajasthan Small Industries Corporation Limited RAJSICO के प्रयासों से राज्य के निर्यातकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। राजसिको द्वारा सांगानेर स्थित इनलैण्ड कंटेनर डिपो ((ICD) से पहली बार रेल मार्ग से कन्टेनर परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। गुजरात के मुंदड़ा पोर्ट से गुरुवार को 180 खाली कंटेनर लेकर चली डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन (Double Stack Container Train) जयपुर पहुंच चुकी है। यह कंटेनर राजसिको के सांगानेर स्थित इनलैण्ड कंटेनर डिपो से निर्यात के लिए काम आएंगे।

Double-stack train reached Jaipur with 180 empty containers


राजसिको के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 महामारी के कारण राज्य में आयात-निर्यात हेतु कन्टेनरो की भारी कमी हो गई थी। जिससे राज्य का निर्यात भी प्रभावित हुआ है। लेकिन डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन से कंटेनरों की उपलब्धता से समय पर विभिन्न उत्पादों का निर्यात किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राजसिको (RAJSICO) राज्य में छोटे उद्योगों को निर्यात में मदद करने की दिशा में काम कर रहा है और डबल स्टैक ट्रेन के शुरू होने से इस प्रक्रिया को और गति मिलेगी।

 शर्मा ने बताया कि यह ट्रेन आरंभ होने से राज्य के निर्यातको को कम लागत पर अपने माल को निर्यात करने की सुविधा उपलब्ध होगी। लगभग दो वर्षों से चल रही कंटेनर की कमी से निजात मिलेगी। साथ ही राज्य के निर्यातकों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि राजसिको के द्वारा पहली बार आई.सी.डी. सांगानेर जयपुर के लिए रेल मार्ग से कंटेनर परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। राजसिको के आई.सी.डी. जोधपुर द्वारा एक वर्ष पूर्व ही रेल परिवहन की सुविधा प्रारम्भ की जा चुकी है।


         News in English


Jaipur-- The exporters of the state are going to get a big relief due to the efforts of Rajasthan Small Industries Corporation (RAJSICO).

For the first time, the facility of container transport by rail is being provided by Rajsico from Inland Container Depot (ICD) at Sanganer.  The Double Stack Container Train carrying 180 empty containers from Mundra Port in Gujarat has reached Jaipur on Thursday.  These containers will be used for export from the Inland Container Depot at Sanganer, Rajsico.

renamed as Department of Industries and Commerce  Department of Industries


 Rajesh Sharma, Managing Director, Rajsico said that at present due to the Covid-19 epidemic, there was a huge shortage of containers for import-export in the state.  Due to which the export of the state has also been affected.  But availability of containers through double stack container train will enable export of various products on time.  He said that RAJSICO is working towards helping small industries in the state in exports and the introduction of double stack train will further accelerate the process.

  Sharma informed that with the introduction of this train, the exporters of the state will be able to export their goods at a low cost.  The shortage of containers that has been going on for almost two years will be overcome.  Also, the exporters of the state will get direct benefit from it.  He told that for the first time by Rajsico, ICD.  Container transport facility will be available for Sanganer-Jaipur by rail.  ICD of Rajsico  The facility of rail transport has been started by Jodhpur only one year ago.

Post a Comment

1 Comments

  1. राज्य के निर्यातकों के हित में लिया गया फैसला है ।

    ReplyDelete