कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी आज
हरिमोहन चोडॉवत--आपणो झालावाड़
Media Kesari (मीडिया केसरी) ✍🏻
17 जुलाई,2021
1- झालावाड़ जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ने बताया कि आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु 17 जुलाई को प्रातः 8 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक 33/11 केवी राड़ी के बालाजी जी.एस.एस. एवं रीको जी.एस.एस. की विधुत सप्लाई बंद रखी जाएगी।
2- झालावाड़ बिजली विभाग के कार्य के चलते औधौगिक क्षेत्र फेस-।। औधौगिक क्षेत्र फेस-।।।, नई जेल, गोपालपुरा औधौगिक क्षैत्र, जामुनिया, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग सिवरेज प्लांट तक।
3- झालावाड़ बिजली आपूर्ति बंद रहेगी राड़ी के बालाजी रोड़, संजय कॉलोनी, हबीब नगर, पिलखाना, गागरोन रोड़, भगत सिंह कॉलोनी, तबेला रोड़, कालेशाह बाबा क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
4- झालावाड़ नगर पालिका पिड़ावा के वार्ड संख्या 19 के रिक्त पद के उपचुनाव हेतु शुक्रवार को तीन अभ्यर्थियों द्वारा 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
5- झालावाड़ रिटर्निंग अधिकारी (न.पा.) (एसडीएम) पिड़ावा उम्मेद सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी से योगेश्वरी, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से खलिदा खानम तथा आयशा युसूफ ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है।
6- झालावाड़ नगर परिषद् झालावाड़ के वार्ड संख्या 8 के रिक्त पद के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को 2 नामांकन पत्र दाखिल हुए। रिटर्निंग अधिकारी (न.पा.) (एसडीएम) झालावाड़ मुहम्मद जुनैद ने बताया भारतीय जनता पार्टी से पार्वती तथा मीना ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है।
7- झालावाड़ उप चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा 17 जुलाई (शनिवार) को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी तथा अभ्यर्थियों द्वारा 19 जुलाई (सोमवार) को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगें।
8- झालावाड़ उप चुनाव चिह्नों का आवंटन 20 जुलाई (मंगलवार) को तथा मतदान 26 जुलाई (सोमवार) को प्रातः 8 से सायं 6 बजे तक होगा। मतगणना 28 जुलाई (बुधवार) को प्रातः 8 बजे से होगी।
कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार
हरिमोहन चोडॉवत--झालावाड़
9- झालावाड़-झालरापाटन थाना पुलिस ने कृष्णा वाल्मीकि हत्याकांड मामला,हत्याकांड के एक और आरोपी की गिरफ्तारी,आरोपी जुबेर लाला को पुलिस ने गिरफ्तार किया,जुबेर ने वारदात का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया था वायरल,अभी तक 9 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी, डीएसपी देवेंद्र सिंह ने दी जानकारी।
10- झालावाड़ अकलेराथाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 4 जुआरी गिरफ्तार, ₹6500 जुआ राशि भी बरामद, अकलेरा-हरनावदा रोड पर थानाधिकारी राजू उदयवाल ने की कार्रवाई ।
0 Comments