गागरीन बांध से ओवरफ्लो होने वाला पानी आहु-चंवली रिवर लिंक के माध्यम से चंवली बांध में पहुंचेगा-- जिला वलेक्टर हरिमोहन मीना
हरिमोहन चोडॉवत--झालावाड़
Media Kesari (मीडिया केसरी)
1- झालावाड़ आहू-चंवली रिवर लिंक परियोजना के प्रारंभ स्थल नौलाई पर स्थित हेड रेगुलेटर एवं ग्राम सारंगखेड़ा स्थित चैनल लिंक के अंतिम छोर तथा गागरीन सिचाई एवं पेयजल परियोजना का जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने निरीक्षण किया।
2- जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि गागरीन बांध से ओवरफ्लो होने वाला पानी आहु-चंवली रिवर लिंक के माध्यम से चंवली बांध में पहुंचेगा।
3- झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि जिससे पिड़ावा क्षेत्र के 34 गांवों की 7800 हैक्टयर भूमि पर सिंचाई एवं पिड़ावा व रायपुर तहसीलों के 30 गांवों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।
Breaking News- झालावाड़ में आज इन स्थानों पर लगाई जाएगी को-वैक्सीन डोज
Media kesari
4- झालावाड़ जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने बताया कि 29 जुलाई को जिले की 39 सेशन साइट्स पर कोविशिल्ड एवं को-वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
5- झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि जनाना अस्पताल, सीएचसी अकलेरा, सुनेल, हेमड़ा, बकानी, पिड़ावा सीएचसी एवं सीएचसी प्रथम, भवानीमण्डी सीएचसी एवं सीएचसी प्रथम स्थित सेशन साइट्स पर को-वैक्सीन की द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
6- झालावाड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेन्टर तथा धनवाड़ा व खण्डिया यूपीएचसी पर कोविशिल्ड की द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
7 झालावाड़ जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि कोविड वैक्सीन डोज लगाई जाएगी सीएचसी मनोहरथाना, पीएचसी पिण्डोला, रंवासिया, जावर व कामखेड़ा सहित पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत आंवलहेड़ा, बानेथ, बांसखेड़ी मेवातियान, बांसखेड़ा, बड़बड़, चन्दीपुर, चांदपुरा भिलान, दांगीपुरा, गरबोलिया, खाताखेड़ी।
8- झालावाड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी कोलूखेड़ी कलां, खेरखेड़ा, कोलूखेड़ी मालियान, मनपसर, समरोल, सरेड़ी, सेमलीहाट, सोरथी, ठीकरिया, टोडरी जगन्नाथ, अर्जुनपुरा, टोडरीमीरा स्थित सेशन साइट्स पर कोविशिल्ड वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
0 Comments