पत्रकार द्वारा ब्लैकमेलिंग से आहत युवती द्वारा आत्महत्या मामला-केलवाड़ा-Kelwara- FSL टीम पहुंची मौके पर,तकनीकी जाँच में जुटी पुलिस

देखा गया

किरण राठौर आत्महत्या मामला

Baran News Baran ki taza khabar Baran breaking news बारां जिले की ताजा खबरें Rajasthan Crime news

पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल भी पहुँचे मौका मुआयना करने


केलवाड़ा से अरविंद मेहता

Media Kesari (मीडिया केसरी)


केलवाड़ा (बारां-राजस्थान)-17 जुलाई। कस्बे के सीताबाड़ी रोड निवासी युवती किरण राठौर के आत्महत्या मामले में शुक्रवार को मृतका के परिजनों द्वारा एक तथाकथित स्थानीय पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद अब पुलिस भी सक्रियता के साथ जाच में जुट गयी है। शनिवार को मृतका के आवास पर एफ एस एल टीम ( Forensic science laboratory) और डॉग स्क़ुआड टीम(Dog Squad team) पहुँची, वहीं पुलिस ने तकनीकी सहायता से घटनास्थल पर सबूत जुटाये। इस दौरान मृतका के परिजनों सहित ग्रामीण भी मृतका के आवास पर एकत्रित हो गए।

patrakaar dvaara blaikameling se aahat yuvatee aatmahatya maamala-kelavaada-kailwar-es eph el teem pahunchee mauke par, takaneekee jaanch mein jutee pulis


पुलिस अधीक्षक भी पहुँचे

मामले की गम्भीरता को देखते हुए बारां पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल (Vineet Kumar Bansal IPS ) ने भी शनिवार को मृतका के आवास पर पहुँच कर घटनास्थल को देखा और जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने कहा कि मामले में पूरी तरह से तकनीकी मदद से छानबीन की जा रही है अपराधी जो कोई भी हो उसे बख्शा नही जायेगा और मामले का जल्दी ही खुलासा कर दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक ने मृतका के परिजनों से भी जानकारी ली 

पत्रकार द्वारा ब्लैकमेलिंग से आहत युवती आत्महत्या मामला-केलवाड़ा-Kelwara-एस एफ एल टीम पहुंची मौके पर, तकनीकी जाँच में जुटी पुलिस


शुक्रवार को हुआ था तनाव

मृतका के परिजनों ने एक स्थानीय पत्रकार हेमन्त भार्गव के खिलाफ मृतका के देहशोषण और उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कराया था जिसे लेकर राठौर समाज सहित स्थानीय ग्रामीण भी मृतका के परिजनों के सपोर्ट में आगये थे और मार्केट भी बन्द कराने की कोशिश की गयी थी अंत में बारां अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने मृतका के परिजनों से समझाइश कर मामले को शांत कराया था। पुलिस ने आरोपी युवक हेमन्त भार्गव के खिलाफ मृतका को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किये जाने का मामला दर्ज कर कस्बाथाना थानाधिकारी को जाच अधिकारी नियुक्त किया था।

 FIR copy---



    यह था मामला -


मृतका की बहन ने कहा -- मेरी बहिन के हत्यारे को गिरफ्तार करो

राठौर समाज ने किया प्रदर्शन

राजस्थान के बारां जिले के केलवाड़ा कस्बे के सीताबाड़ी रोड निवासी 20 वर्षीय युवती ने गुरुवार को अपने आवास के एक कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या करली थी इस मामले में शुक्रवार को तब नया मोड़ आगया जब मृतका की बहिन ने अपनी बहिन की मौत का जिम्मेदार दांता निवासी एक युवक को बताते हुए उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की 
मृतका किरण राठौर की बहिन ज्योति राठौर ने पुलिस को दिए रिपोर्ट के अनुसार दांता निवासी हेमन्त भार्गव उसे पिछले आठ महीने से परेशान कर रहा था मृतका की बहिन का आरोप है कि आरोपी हेमन्त भार्गव ने करीब आठ माह पहले उसकी बहिन को नीचे कमरे में बुलाकर उसका वीडियो बना लिया था और इसके बाद से ही हेमन्त भार्गव उसे लगातार ब्लैक मेल कर रहा था जिसके वो मेसेज भेजता रहता था जिससे आहत होकर ही मृतका ने फ़ासी लगा कर आत्महत्या की है मृतका की बहिन ने आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है



इंजीनियर बनना चाहती थी मृतका

--------------------------------
मृतका की व्याख्याता बहिन ने बताया कि मृतका किरण पढ़ाई में बहुत होशियार थी और उसका इंजीनियर बनने का सपना था मगर एक मनचले युवक की करतूत ने चकनाचूर कर दिया   आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद राठौर समाज भी सड़क पर निकल आया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राठौर समाज के लोगो ने बाजार बंद कराने की कोशिश की बाद में मौके पर पहुची केलवाड़ा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया मगर मृतका के परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी से जब तक शव नही उठाया जब तक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नही हुआ मामला दर्ज होने एवं आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वाशन के बाद ही मृतका के शव को परिजनों ने लिया और उसका अंतिम संस्कार किया ज्ञात रहे कि आरोपी एक राष्ट्रीय स्तर के अखबार की न्यूज़ एजेंसी संचालित करता है मौके की नजाकत को देखते हुए कस्बे में पुलिस बल तैनात रहा। इस मौके पर एडिशनल एसपी विजय कुमार स्वर्णकार शाहबाद एसडीएम राहुल कुमार मल्होत्रा शाहाबाद पुलिस उपअधीक्षक कजोड़मल, शाहबाद, कसबाथाना, नाहरगढ़ ,भवरगड़, पुलिस लाइन का जाब्ता मौजूद रहा।


Post a Comment

0 Comments