NWR news today special train list train schedule
Media Kesari✍🏻
Jaipur
इंटरचेंज stations पर रेलसेवाओं के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन
दिनांक 09.07.21 से अलवर, बांदीकुई, रेवाड़ी, हिसार व श्रीगंगानगर एवं स्टेशन्स पर होगा परिवर्तन
रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के इंटरचेज स्टेशन्स पर कुछ रेलसेवाओं के आगमन/प्रस्थान समय में दिनांक 09.07.21 से परिवर्तन किया जा रहा है।
NWR के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार अलवर, बांदीकुई, रेवाड़ी, हिसार व श्रीगंगानगर stations पर दिनांक
09.07.21 के बाद कुछ रेलसेवाओं के संचालन समय में निम्नानुसार परिवर्तन रहेगा:-
मंदसौर-उदयपुर सिटी-मंदसौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मंदसौर-उदयपुर सिटी-मंदसौर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 08.07.21 से संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य) व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 05835, मंदसौर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 08.07.21 से आगामी आदेशों तक मंदसौर से 05.25 बजे रवाना होकर 11.15 उदयपुर सिटी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 05836, उदयपुर सिटी-मंदसौर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 08.07.21 से आगामी आदेशों तक उदयपुर सिटी से 14.25 बजे रवाना होकर 19.55 बजे मंदसौर पहुॅचेगी।
समय-सारणी निम्नानुसार रहेगी:-
इस रेलसेवा में द्वितीय, साधारण व गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।
___
अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित
हरिद्वार-श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेलसेवा हरिद्वार-अम्बाला-हरिद्वार के मध्य रहेगी आंशिक रद्द
उत्तर रेलवे द्वारा अम्बाला मण्डल के अम्बाला-सहारनपुर रेलखण्ड के मध्य दिनांक 08.07.21 को अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण हरिद्वार-श्रीगंगानगर-हरिद्वार रेलसेवा हरिद्वार-अम्बाला-हरिद्वार के मध्य रहेगी आंशिक रद्द रहेगी।
NWR के उपमहाप्रबन्धक (सामान्य)/मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण निम्न रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी:-
आंशिक रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से) गाडी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर स्पेषल रेलसेवा जो दिनांक 08.07.21 को हरिद्वार के स्थान पर अम्बाला से श्रीगंगानगर संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हरिद्वार-अम्बाला कैंट stations के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाडी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार स्पेषल रेलसेवा जो दिनांक 08.07.21 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अम्बाला कैंट स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अम्बाला कैंट-हरिद्वार stations के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
0 Comments