Today's Hindi News Headlines from Jhalawar
हरिमोहन चोडॉवत--झालावाड़
मीडिया केसरी संवाददाता
1- झालावाड़ खानपुर खनन माफियाओं पर पनवाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,1-जेसीबी,9- ट्रैक्टर मय ट्रॉली जप्त किये,10 खननकर्ताओं को भी मौके से गिरफ्तार किया,दहीखेड़ा क्षेत्र के चारागाह भूमि पर हो रहा था अवैध मिट्टी खनन,पनवाड़ पुलिस ने की कार्यवाही।
2- झालावाड़ मनोहरथाना वाहन चोरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अकलेरा तथा मनोहरथाना सर्किल के 8 थानों के जाप्ते ने दी संयुक्त दबिश,
धारदार हथियारों सहित 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया,1 पिकअप,9 बाइक,2 साइकल, 12 पानी की मोटर की बरामद,हनोतिया लोढांन,खेजड़ा का पूरा क्षेत्र में की कार्यवाही।
3- झालावाड़ डग 5 माह पूर्व युवक के अपहरण का मामला,फरार चल रहे चार अपहर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया,तखतपुर के समीप युवक देवीसिंह का हुआ था अपहरण,
डग थानाधिकारी बन्नालाल ने की कार्यवाही।
4- झालावाड़ बकानी 25 ग्राम पंचायतों में आज से लगेगी वैक्सीन,बकानी क्षेत्र को 7 हजार 200 डोज हुई उपलब्ध, वैक्सीन की कमी के चलते 6 दिनों के बंद था वेक्सिनेशन,आज से फिर शुरू होगा टीकाकरण।
5- झालावाड़ बकानी भारतीय किसान संघ ने किया बकानी तहसील का घेराव,करेगीमुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपेगे ज्ञापन,
4 पंचायतो में बीमा क्लेम व फसल मुआवाजा नही आने पर जताई नाराजगी,तहसीलदार से वार्ता करेंगे।
0 Comments