Rajasthan News-परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी ने जोधपुर, दूदू, किशनगढ़, ब्यावर और बालोतरा कार्यालयों का किया निरीक्षण

देखा गया

पंजीकृत और संचालित सभी Ambulances में ‘व्हीकल लाइव लोकेशन ट्रेकिंग‘ सिस्टम लगवाना सुनिश्चित करें- परिवहन आयुक्त

ओवरलोड वाहनों पर हो सख्त कार्यवाही


Media Kesari (मीडिया केसरी)


जयपुर, 22 जुलाई। गुरुवार को परिवहन आयुक्त  महेंद्र सोनी ने प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जोधपुर, जिला परिवहन कार्यालय दूदू, किशनगढ़, ब्यावर और बालोतरा का निरीक्षण किया। उन्होंने दौरे में अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही कोरोना के पश्चात अब राजस्व अर्जन के कार्यों को गति देने के निर्देश दिये।

  सोनी ने आरटीओ जोधपुर के तैयार हो रहे नवीन भवन और आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए गुणवत्तापूर्वक शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। इसके बाद डीटीओ बालोतरा पहुंचकर उन्होंने नवीन कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। 

परिवहन आयुक्त ने जोधपुर, दूदू, किशनगढ़, ब्यावर और बालोतरा कार्यालयों का किया निरीक्षण


उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि नवीन भवन में कार्यालय संचालित कर सकने की स्थिति के बारे में मुख्यालय में सूचना देवें। इससे लोकार्पण कराने की तैयारी की जा सकें। उन्होंने परिवहन अधिकारियों को ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

 सोनी ने बालोतरा कार्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए कहा कि कार्यालय परिसर में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायें। 


 सोनी ने कोरोना गाइडलाइंस की पालना करते हुए लाइसेंस संबंधित कार्यों को पूरा करने और कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि, वे अपने क्षेत्र में पंजीकृत और संचालित सभी एंबुलेंसों में ‘व्हीकल लाइव लोकेशन ट्रेकिंग‘ सिस्टम लगवाना सुनिश्चित करें।

परिवहन आयुक्त ने जोधपुर, दूदू, किशनगढ़, ब्यावर और बालोतरा कार्यालयों का किया निरीक्षण


परिवहन आयुक्त ने परिवहन अधिकारियों से कहा कि, लाईसेंस बनवाने के लिए आने वालों को अंगदान करने की सहमति देने के लिए जागरूक किया जायें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए जागरूकता अभियान चलाये जायें।

 इस निरीक्षण दौरे में परिवहन आयुक्त के साथ संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी साथ रहे।


             News in English

Rajasthan News-Transport Commissioner Mahendra Soni inspects Jodhpur, Dudu, Kishangarh, Beawar and Balotra offices


 Ensure installation of 'Vehicle Live Location Tracking' system in all Ambulances registered and operated- Transport Commissioner

 Strict action should be taken against overloaded vehicles



 Media Kesari


 Jaipur, 22nd July.  On Thursday, Transport Commissioner Mahendra Soni inspected the Regional Transport Office Jodhpur, District Transport Office Dudu, Kishangarh, Beawar and Balotra.  He exhorted the officers and employees to do good work during the visit.  Along with this, after Corona, now instructions have been given to speed up the work of earning revenue.

   Taking stock of the construction work of new building and automatic driving testing track being prepared at RTO Jodhpur, Soni directed to complete it at the earliest.  After this, after reaching DTO Balotra, he inspected the new office building.  He directed the officers to inform the Headquarters about the status of being able to operate the office in the new building.  With this, preparations can be made for the launch.  He directed the transport officers to take strict action against overloaded vehicles.



  While planting saplings in Balotra office premises, Soni said that message of environmental protection should be given by planting more and more saplings in the office premises.


  Soni also instructed to complete the license related works following the Corona guidelines and get vaccinated to prevent Kovid infection.  He asked the officials to ensure that all the ambulances registered and operated in their area have the 'Vehicle Live Location Tracking' system installed.


 The Transport Commissioner asked the transport officers to sensitize those who come to get the license to give their consent for organ donation.  He said that awareness campaigns should be run with special focus on road safety.

 

  The concerned Regional Transport Officer accompanied the Transport Commissioner during this inspection tour.

Post a Comment

0 Comments