National Industries News “निर्यातक बनो” मिशन का उद्योग मंत्री द्वारा शुभारंभ आज, Mission 'Niryatak Bano' to boost exports

देखा गया

Rajasthan Government's 'Mission Niryatak Bano' to boost exports -Industries Minister Parsadi Lal Meena


Media Kesari (मीडिया केसरी)

जयपुर, 29 जुलाई। उद्योग मंत्री  परसादी लाल मीणा आज गुरुवार को मिशन “निर्यातक बनो” का शुभारंभ करेंगे। सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एण्ड कन्वेंशन सेटर (जेईसीसी) में होने वाले कार्यक्रम में उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के साथ ही उद्योग राज्य मंत्री  अर्जुन सिंह बामनिया, उद्योग सचिव  आशुतोष ए. टी. पेडणेकर, उद्योग आयुक्त  अर्चना सिंह के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस अवसर पर निर्यात से जुड़े केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी निर्यातक बनो मिशन से जुड़ी प्रक्रिया पर लाईव सेशन करेंगे। 

National news industries news export news उद्योग विभाग राजस्थान


राजस्थान में निर्यात की अपार संभावनाओं को देखते हुए उद्योग विभाग मिशन “निर्यातक बनो” लांच कर रहा है। जिसके तहत उत्पादक को सीधे ही निर्यात प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा। स्वामित्व, साझेदारी और कंपनी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली फर्म एवं एमएसएमई जो किसी भी प्रकार के उत्पाद के निर्माता एवं खुदरा व्यापारी, राजस्थान में कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह और स्टार्टअप्स से जुड़े व्यक्तियों को निर्यात लाइसेंस जारी करने से लेकर पहले कन्साइनमेंट निर्यात करने तक विभाग पूरा सहयोग करेगा। साथ ही इससे संबंधित सभी जानकारी निर्यातकों को संभाग स्तर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments