Breaking news Baran,parvati nadi ufan par
रेस्क्यू करने पहुंची मध्यप्रदेश एवं राजस्थान एनडीआरएफ की teams
रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर की भी ली जाएगी मदद , शनिवार सुबह होगा रेस्क्यू अभियान शुरू
संवाददाता- कुँवर पाल
छबड़ा-(बारां, राजस्थान)
Media Kesari (मीडिया केसरी)
06 अगस्त,2021
ग्रामीणों का रेस्क्यू होगा राजस्थान के कड़ैया छतरी गांव की ओर से
रेस्क्यू के पहले गुना जिला कलेक्टर एवं एसपी सड़क मार्ग से पहुंचे छबड़ा
रेस्क्यू में हेलीकॉप्टर की भी ली जाएगी मदद ,कल सुबह होगा रेस्क्यू अभियान शुरू
राजस्थान की सीमा से लगे हुए मध्य प्रदेश के गुना जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के सुंडा गांव जहां पार्वती नदी के बढ़ते जल स्तर के बाद गांव के 350 ग्रामीण फंसे होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार के निर्देश पर इन ग्रामीणों का रेस्क्यू अभियान करने के लिए गुना जिले के जिला कलेक्टर फ्रैंक नोवेल एवं एसपी राजीव कुमार मिश्रा शुक्रवार देर शाम सड़क मार्ग से छबड़ा पहुंचे, एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश की ओर से पार्वती नदी के उफान के कारण इनका रेस्क्यू राजस्थान की सीमा से किया जाएगा राजस्थान के छबड़ा के ग्राम कड़ैयाछतरी से पार्वती नदी के दूसरी ओर सुंडा गांव नजदीक है
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए मध्यप्रदेश की एनडीआरएफ की 30 सदस्यों की टीम सहित राजस्थान की एनडीआरएफ की टीमे भी छबड़ा पहुंच चुकी है, जिला कलेक्टर फ्रैंक नोवेल ने बताया कि पार्वती नदी में पानी अभी स्थिर है ऐसे में शनिवार सुबह रेस्क्यू अब अभियान शुरू किया जाएगा इस अभियान में पडने पर हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जाएगी
जिला कलेक्टर फ्रैंक नोबेल एवं एसपी राजीव कुमार मिश्रा को सड़क मार्ग से छबड़ा पहुंचने के पहले कस्बे की रेतीली नदी में उफान के कारण स्थानीय प्रशासन को उन्हें छबड़ा लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी इस दौरान छबड़ा उपखंड अधिकारी मनीषा तिवारी, डीवाईएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत तहसीलदार जतिन दिनकर थानाधिकारी रामानंद यादव सहित मध्य प्रदेश के धरनावदा थाना अधिकारी गजेंद्र सिंह बुंदेला एवं सेमली के दिनेश मीणा साथ रहे
0 Comments