Zee TV के प्राइम टाइम ड्रामा ‘रिश्तों का मांझा‘ में लीड रोल में डेब्यू करेंगी आंचल गोस्वामी, 23 अगस्त से शुरू हो रहा यह शो आपको देगा भरपूर सकारात्मकता

देखा गया

क्या दीया ज़िंदगी से हार मान चुके अर्जुन के दिल में आस का दिया जला पाएगी...??

देखिए ‘रिश्तों का मांझा‘, 23 अगस्त से, सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर


Media Kesari (मीडिया केसरी)

मुम्बई

18 अगस्त,2021


 बीते तीन दशकों से Zee TV टेलीविजन कार्यक्रमों को नए रंग-रूप में ढालने में सबसे अग्रणी रहा है। भारत के मध्यमवर्गीय दर्शकों के दिलों में बसे अलग-अलग विषयों को छूतीं, अपनी कई कहानियों के साथ, इस चैनल ने हमेशा अपने दर्शकों को कुछ देर रुककर सोचने पर मजबूर किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपना खास योगदान दिया।

अब ऐसी ही एक और दिलचस्प कहानी लेकर आ रहा है ज़ी टीवी का अगला प्राइमटाइम ड्रामा, रिश्तों का मांझा, जिसमें दीया और अर्जुन की प्रेम कहानी है। जिंदगी के प्रति दोनों का नजरिया एक दूसरे से बिल्कुल जुदा है। कोलकाता की रहने वाली दीया, एक बंगाली लड़की है, जिसमें बहुत-सा उत्साह और कभी हार ना मानने वाला जज़्बा है। वो अपने लिए एक सार्थक जिंदगी बनाने और अपने मध्यमवर्गीय परिवार का सहारा बनने की उम्मीद रखती है। 

 

Entertainment news on media kesari Zee TV के प्राइम टाइम ड्रामा ‘रिश्तों का मांझा‘ में लीड रोल में डेब्यू करेंगी आंचल गोस्वामी, 23 अगस्त से शुरू हो रहा यह शो आपको देगा भरपूर सकारत्मकता

     दूसरी ओर, अर्जुन एक पूर्व बैडमिंटन चैंपियन का घायल सैनिक है, जो एक ऊंचे मारवाड़ी बिजनेस घराने से है। जब एक घोटाला उसके करियर को बुरी तरह प्रभावित कर देता है, तो वो जिंदगी से हार मान लेता है। यहां तक कि उसके करीबी लोग भी उसके सबसे मुश्किल वक्त में उसका साथ नहीं देते! ऐसे में दीया, किस तरह अर्जुन को आशा की किरण दिखाएगी और अपनी सोच से उसका यकीन मजबूत करेगी? दीया का मानना है कि ‘‘यदि सबकुछ अच्छा नहीं है, तो यह अंत नहीं है।‘‘ यही इस शो का सार है।

रिश्तों का मांझा में दीया का रोल निभा रही हैं आंचल गोस्वामी और इस शो के मेल लीड अर्जुन का रोल कोई और नहीं बल्कि कृशाल आहुजा निभाएंगे।  


अपने नए रोल के बारे में बताते हुए आंचल गोस्वामी ने कहा, ‘‘इस शो में मेरे किरदार में बहुत-सी पॉजिटिविटी है, जिसका मानना है कि हर मुश्किल वक्त में एक उम्मीद छिपी होती है। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे यह रोल निभाने का मौका मिला क्योंकि ये न सिर्फ चैलेंजिंग है बल्कि ये मेरे करियर का एक बड़ा पड़ाव भी है। मुझे हमेशा सपोर्टिंग कैरेक्टर्स के लिए कास्ट किया गया, लेकिन इस किरदार से मैं लीड रोल में अपना डेब्यू करने जा रही हूं। मैं इस रोल को दिल से अपनाना चाहती हूं और इसे लेकर बहुत गर्व महसूस करती हूं। असल में, मैं ये कहना चाहूंगी कि समय के साथ आप अपने कुछ किरदारों में ढल जाते हैं, लेकिन दीया का किरदार बड़ा सरल है क्योंकि मुझे लगता है कि कहीं ना कहीं, वो और आंचल एक जैसे हैं। उसे पर्दे पर साकार करना, मेरे लिए रोमांचक भी है और चैलेंजिंग भी! अब मुझे ये देखने का बेसब्री से इंतजार है कि इस पर दर्शकों की क्या प्रतिक्रिया होगी। उनका आशीर्वाद और प्यार वाकई मुझे बहुत आगे तक ले आया है और मुझे लगता है कि ‘रिश्तों का मांझा‘ के साथ मेरे एक्टिंग करियर का सबसे अच्छा समय आ गया है।‘‘

Zee TV के प्राइम टाइम ड्रामा ‘रिश्तों का मांझा‘ में लीड रोल में डेब्यू करेंगी आंचल गोस्वामी, 23 अगस्त से शुरू हो रहा यह शो आपको देगा भरपूर सकारत्मकता


क्या दीया अर्जुन के दिल में आस का दिया जला पाएगी और जिंदगी के प्रति अपने हार ना मानने वाले रवैये के साथ अर्जुन को उम्मीद और सकारात्मकता के रास्ते पर वापस लाएगी?


देखिए ‘रिश्तों का मांझा‘, 23 अगस्त से, सोमवार से शनिवार शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।


           News in English


Aanchal Goswami is set to make her lead character debut with Zee TV’s Rishton Ka Manjha


Will Diya be able to show Arjun the way back to hope and positivity with her never-say-die approach towards life?


Media Kesari
Mumbai

Zee TV has been a trend-setter in shaping television content over the past three decades. Through its varied narratives touching upon a range of subjects close to the hearts of the great Indian middle class, the channel has always endeavoured to make its viewers pause and reflect on their mindsets and bring about a positive change in society. 


Introducing yet another interesting story, Zee TV’s next primetime drama Rishton Ka Manjha explores the intense love story of Diya and Arjun who happen to have very contrasting outlooks towards life. Based in Kolkata, Diya is a Bengali girl bursting with positivity and a never-say-die approach, and she hopes to build a meaningful life for herself and support her middle-class family. On the other hand, Arjun is a wounded soldier of a former Badminton champ who comes from an affluent Marwadi business family. He has given up on life after a scandal jeopardizes his career and even his near and dear ones don’t support him through his most testing times! How Diya shines the light of optimism and reinforces Arjun’s belief in her philosophy – “If all isn’t well, it isn’t the end” forms the crux of the show.

 

Essaying the role of Diya will be Aanchal Goswami and the show’s male lead Arjun will be played by none other than Krushal Ahuja. 


Talking about her new role Aanchal Goswami said, “My character in the show boasts a lot about positivity and revolves around the belief that every cloud has a silver lining. I’m extremely glad to have got this role because not only is it challenging, but it’s a huge milestone in my career graph. I’ve always been cast for supporting characters, but this character marks my debut as a lead which gives me immense pleasure and pride to take on this role wholeheartedly. In fact, I must say that while there are certain characters that just fit in with time, Diya’s character was quite an effortless one because I feel that she and Aanchal are more or less alike. Bringing her alive is going to be a really exciting yet challenging journey and I can’t wait to see how the audience is going to react. Their blessings and love have really taken me far and I think the best time of my acting career has finally come with Rishton Ka Manjha.”

Will Diya be able to shine her torch and show Arjun the way back to hope and positivity with her never-say-die approach towards life? 

 

Watch Rishton Ka Manjha, 23rd August onwards Monday to Saturday at 7pm only on Zee TV



Post a Comment

0 Comments