लिंगभेद को लेकर आम धारणा को तोड़ते Zee TV के शो ‘मीत‘ में आशी सिंह के ऑपोज़िट लीड रोल निभाएंगे शगुन पांडे, 23 अगस्त से हो रहा शुरू

देखा गया

...तो क्या होगा, जब मीत से मिलेगी मीत?


Media Kesari (मीडिया केसरी)

मुम्बई

17 अगस्त,2021


अपने दर्शकों की पसंद का ख़्याल रखते हुए ज़ी टीवी पिछले तीन दशकों से टेलीविजन पर नए-नए कार्यक्रम प्रस्तुत करता आ रहा है।

 Zee TV  चैनल ने दर्शकों को अपने-से लगने वाले ऐसे बहुत-से किरदार दिखाए, जो देश में सभी के मनपसंद डिनर टेबल साथी बन गए और उनकी कहानियों ने लाखों दर्शकों को प्रेरित किया। इसी कड़ी में यह चैनल एक बार फिर  एक नई कहानी लेकर आ रहा है, जो लिंगभेद को लेकर आम धारणा को तोड़ेगी। ये कहानी बरसों पुरानी मान्यताओं पर सवाल उठाएगी, जिसमें ये तय किया जाता है कि एक लड़की को क्या करना चाहिए और क्या नहीं। ज़ी टीवी का अगला प्राइमटाइम ड्रामा ‘मीत‘ दर्शकों को हरियाणा की एक उत्साही लड़की मीत के सफर पर ले जाता है, जो आम धारणा के विपरीत अपने घर की चिराग है, जबकि आमतौर पर यह माना जाता है कि लड़के ही घर का चिराग हो सकते हैं। वो न सिर्फ अपने परिवार की इकलौती कमाने वाली है, बल्कि डिलीवरी एजेंट का काम करके लड़के-लड़कियों को लेकर बनाए गए समाज के नियमों को भी तोड़ती है। वो हर स्थिति में एक ‘फिक्सर‘ बन जाती है, जो आमतौर पर लड़कों का काम माना जाता है।

लिंगभेद को लेकर आम धारणा को तोड़ते Zee TV के शो ‘मीत‘ में आशी सिंह के ऑपोज़िट लीड रोल निभाएंगे शगुन पांडे, 23 अगस्त से हो रहा है शुरू entertainment news bollywood news on media kesari


हाल ही में ये घोषणा की गई थी कि इस शो में पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस आशी सिंह, मीत का फीमेल लीड रोल निभाएंगी। जहां दर्शक आशी को नए अवतार में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं दर्शकों के लिए एक और रोमांचक खबर है। मेल लीड के लिए भी एक्टर का नाम तय हो चुका है, जो कोई और नहीं बल्कि दिलकश अभिनेता शगुन पांडे हैं। खास बात ये है कि इस शो में उनका नाम भी मीत है। 

मीत एक अमीर हरियाणवी लड़का है, जो लड़के-लड़कियों में फर्क को लेकर सख्त नहीं है और उसे कोई दिक्कत नहीं यदि महिलाएं बाहर काम करें या पुरुष घर के काम में हाथ बंटाएं। लेकिन वो ये जरूर मानता है कि लड़कियों को एक खास तरह से दिखना चाहिए और घर की जरूरतें पूरी करना प्रमुख रूप से एक आदमी की जिम्मेदारी होती है। मीत अपने पिता की तरह सिद्धांतवादी है, जो दुनिया में अपनी शर्तों पर काम करना चाहता है, लेकिन जिंदगी का मजा लेने के उसके अपने तरीके हैं।

लिंगभेद को लेकर आम धारणा को तोड़ते Zee TV के शो ‘मीत‘ में आशी सिंह के ऑपोज़िट लीड रोल निभाएंगे शगुन पांडे, 23 अगस्त से हो रहा है शुरू entertainment news bollywood news masala news on media kesari


इस शो और अपने किरदार के बारे बात करते हुए शगुन पांडे ने कहा, ‘‘मीत एक अच्छी तरह लिखा गया कॉन्सेप्ट है, जो लिंगभेद पर सवाल उठाता है और रूढ़िवादी विचारधाराओं को तोड़ता है। इस शो के साथ मेरा मानना है कि हम लोगों को दोबारा सोचने पर मजबूर कर देेंगे कि एक औरत के लिए क्या सही है और क्या गलत, उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं! आज भी हम में से अधिकांश परिवार अपने बेटों को अपने घर का चिराग मानते हैं। आज लड़कियों ने भले ही कितनी भी उपलब्धियां हासिल कर ली हो, लेकिन हम में ज्यादातर लोगों की सोच पुरुषवादी है। मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसमें इतने स्वाभाविक तरीके से लिंग समानता का मुद्दा उठाया गया है। 

इस विषय पर मेरी व्यक्तिगत राय से अलग यह किरदार लड़के-लड़कियों की भूमिकाओं और सामाजिक ढांचे को समझने के मामले में दोराहे पर खड़ा है। वो लड़कियों के बाहर काम करने का समर्थन तो करता है, लेकिन फिर भी वो मानता है कि एक आदमी पर ही कमाई की प्रमुख जिम्मेदारी होती है। वो ये भी मानता है कि लड़कियों को एक खास तरह से दिखना चाहिए या कपड़े पहनना चाहिए... इसलिए सोच बदलने के मामले में दर्शक मुझे बड़ी दिलचस्प स्थिति में देखेंगे। मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस और फॉलोवर्स मुझे हमेशा की तरह अपना प्यार देंगे और मुझ पर मेहरबानी बनाए रखेंगे और इस नए सफर में मुझे और मेरी टीम को शुभकामनाएं देंगे।‘‘

तो क्या होगा जब मीत से मिलेगी मीत?

यह जानने के लिए देखिए मीत, शुरू हो रहा है 23 अगस्त से, हर सोमवार से शनिवार शाम 7ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!


         News in English

  Shagun Pandey to play the lead role opposite Ashi Singh in Zee TV’s Meet


Media Kesari


Mumbai

August 17,2021


 Zee TV has been a trend-setter in shaping television content over the past three decades. After introducing audiences to several relatable characters who have emerged as the country's most sought-after dinner-table companions and their inspiring stories, the channel is all set to introduce another narrative that will shatter gender stereotypes. The narrative will make the audience question age old beliefs about what a young woman should or shouldn’t do. Zee TV’s next primetime drama 'Meet' let’s viewers in on the journey of a spirited young girl from Haryana – Meet, who contrary to popular perception that only a son can be a ghar ka chiraag, is the ghar 'ki' chiraag for her family. Not only is she the sole breadwinner, but also breaks societal rule books of gender roles by serving as a delivery agent and generally being the 'fixer' in any and every situation that typically a guy is expected to be!


लिंगभेद को लेकर आम धारणा को तोड़ते Zee TV के शो ‘मीत‘ में आशी सिंह के ऑपोज़िट लीड रोल निभाएंगे शगुन पांडे, 23 अगस्त से हो रहा है शुरू। entertainment news bollywood news in hindi english marathi masala news


 Recently, it was announced that the show will feature popular television actress, Ashi Singh in the lead female role of Meet. While viewers are excited to see Ashi in a new avatar, looks like there is some more exciting news for the audience. The actor for the male lead role has also been finalized and it is none other than the handsome heartthrob Shagun Pandey. What's more is that coincidentally, his name is also Meet in the show. Meet is a rich Haryanvi boy who is not rigid about gender roles and has no issues with women working or men helping out at home. But he does believe that women should look a certain way and it’s a man’s responsibility to primarily provide in a household. A boy just as principled as his father, Meet wants to work his way up in the world, but also has his ways of enjoying life.

 Talking about his character and the show, Shagun Pandey said “Meet is a well written concept that questions gender roles and breaks archaic stereotypes. With this show, I believe we will be able to make people rethink their views when it comes to what is appropriate or inappropriate for a woman, what should she do or not do. Even today, a vast majority of families only see the sons of their house as the ghar ka chirag. No matter how far women have come today in terms of their achievements, patriarchy is ingrained in a lot of us. I’m honored to be a part of such a show where the concept of gender neutrality is seeded in so organically. Unlike my personal views on the subject, my character is someone who sits on the fence with regards to understanding gender roles and social constructs. While he is all for women working in the professional space, he still believes that a man must be the primary bread winner. He also feels women should look and dress a certain way ... so viewers will see me go through a very interesting graph on the show in terms of evolving one's thought process. I’m hoping my fans and followers will shower me with all their love and kindness like they always have and wish me and my team the very best in this new journey.”

 What will happen when 'Meet' meets 'Meet'?

To find out, tune into Meet starting 23rd August, Monday to Saturday, at 7:30 pm only on Zee TV!

Post a Comment

0 Comments