Admission Open-SPUP- सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में प्रवेश प्रारंभ,Unicef के सहयोग से एमए इन सोशल वर्क पहली बार हुआ शुरू

देखा गया

Admission Open- Admission started in Sardar Patel Police University Jodhpur, MA in Social Work started for the first time in collaboration with Unicef


Media Kesari (मीडिया केसरी)


जोधपुर- 17 अगस्त,2021

राजस्थान


विद्यार्थियों के लिए जोधपुर से खुशख़बर आई है।

जोधपुर स्थित सरदार  पटेल पुलिस विश्वविद्यालय (Sardar Patel University of Police, Security and Criminal Justiceमें वर्तमान सत्र के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 16 अगस्त से प्रारंभ हो गई है। प्रवेश प्रक्रिया के संदर्भ में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की निम्न वेबसाइट  पर उपलब्ध है। 

www.policeuniversity.ac.in


Admission Open- सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर में प्रवेश प्रारंभ,Unicef के सहयोग से एमए इन सोशल वर्क पहली बार हुआ शुरू


 एमए इन सोशल वर्क पहली बार हुआ शुरू

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी  (Dr Alok Tripathi) ने बताया कि इस वर्ष सरदार पटेल पुलिस  विश्वविद्यालय जोधपुर में नए अकादमिक सत्र से कई नए कोर्स आरंभ किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्नात्तकोत्तर कोर्स में एम.ए. इन सोशल वर्क (MA in social work) पहली बार आरंभ किया जा रहा है जिसे यूनिसेफ (UNICEF) के सहयोग से चलाया जाएगा। सोशल वर्क के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक लोगों के लिए यह कोर्स मील का पत्थर साबित होगा।

 कई सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू

डॉ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 6 महीने से लेकर 1 वर्ष की अवधि तक के कई सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा एवं पुलिस प्रशासन से जुड़े नये कोर्स शामिल है। पुलिस विश्वविद्यालय राजस्थान का एकमात्र विश्वविद्यालय है जहां पुलिस आंतरिक सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय प्रणाली से संबंधित अनेक उपयोगी पाठ्यक्रम चलाए जाते हैं। कानून प्रवर्तन एजेंसियों एवं पुलिस विभाग के कार्मिकों की क्षमता संवर्धन के लिए पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर ने हाल ही में अनेक राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका सीधा लाभ पुलिस अधिकारियों एवं कार्मिकों को मिलेगा।

Post a Comment

0 Comments