&TV show-अपने फैसले ख़ुद लेने व ज़िन्दगी का कंट्रोल अपने हाथों में होने की आज़ादी ही असली आज़ादी है... एण्डटीवी के कलाकारों ने कुछ इसी तरह शेयर किए "आज़ादी के असली मायने"

देखा गया

आईये जानें आज़ादी के बारे में क्या कहते हैं ये कलाकार


 Media Kesari (मीडिया केसरी)

मुम्बई

12 अगस्त,2021


जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश भारत की  आज़ादी का पर्व निकट ही है। ऐसे में सभी प्रशंसकों को यह जानने की तीव्र उत्कंठा होती है कि उनके चहेते television artists अथवा bollywood artists "आज़ादी" को किस नज़रिये से देखते हैं..! 

  हम आपके लिए लाए हैं..... &TV के विभिन्न shows में अपने अभिनय से आपका दिल जीतने वाले कलाकारों की नज़र में "आज़ादी के असली मायने.!"

&TV show-अपने फैसले ख़ुद लेने व ज़िन्दगी का कंट्रोल अपने हाथों में होने की आज़ादी ही असली आज़ादी है... एण्डटीवी के कलाकारों ने कुछ इसी तरह शेयर किए आज़ादी के मायने


    एण्डटीवी के कलाकारों ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की’ की श्रेणू पारीख (गेंदा अग्रवाल) और अक्षय म्हात्रे (वरुण अग्रवाल), ‘बालशिव’ के सिद्धार्थ अरोड़ा (भगवान शिव), ‘और भई क्या चल रहा है’? के पवन सिंह (जफर अली मिर्जा) और अकांशा शर्मा (सकीना मिर्जा) ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के असली जोश के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि सही मायने में उनके लिये आजादी का अर्थ क्या है।

एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर - कृपा अग्रसेन महाराज की‘ से गेंदा अग्रवाल ऊर्फ श्रेणू पारीख कहती हैं, “हम इंसानों की प्रवृत्ति ऐसी होती है कि जब हमारे जीवन मे चीजों का अभाव होता है , तभी हमें उसका महत्व समझ आता है। लॉकडाउन और महामारी के अनुभव ने मुझे आज़ादी के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। 

&TV show-अपने फैसले ख़ुद लेने व ज़िन्दगी का कंट्रोल अपने हाथों में होने की आज़ादी ही असली आज़ादी है... एण्डटीवी के कलाकारों ने कुछ इसी तरह शेयर किए आज़ादी के मायने


चूंकि,  बचपन से ही मेरे ऊपर कोई पाबन्दी नहीं थी तो मैं हमेशा आजाद महसूस करती थी। मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ रहा है और कोई रोक-टोक नहीं लगायी। लेकिन ऐसे मुश्किल हालात ने मुझे एहसास दिलाया कि वास्तव में आजाद होने का मतलब आत्मनिर्भर होना है। इस कठिन समय में मैंने अपने परिवार की मदद करने से लेकर खुद को संयमित रखना सीखा है। अब मैं गर्व के साथ कह सकती हूं कि मैं पहले से कहीं ज्यादा आत्मनिर्भर हो गयी हूं। सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।‘‘ 


एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर -   कृपा अग्रसेन महाराज की‘ से अक्षय म्हात्रे ऊर्फ वरुण अग्रवाल ने बताया, “आजादी हमारे आसपास की दुनिया के बारे में सोचने और समझने का एक जरिया है। बेशक हम सभी की अपनी एक सोच है लेकिन हर व्यक्ति इसे अपने तरीके से समझता है। आजादी कैसी भी हो, उससे हमें खुशी मिलती है। आजादी मेरे लिए, आत्मनिर्भर होना और सम्मान से जीवन जीने का साधन मात्र है। मुझे खुशी है कि मेरे परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया और मेरे सपनों और आकांक्षाओं को समझा। साथ ही उसे पूरा करने में मेरी मदद की।“

&TV show-अपने फैसले ख़ुद लेने व ज़िन्दगी का कंट्रोल अपने हाथों में होने की आज़ादी ही असली आज़ादी है... एण्डटीवी के कलाकारों ने कुछ इसी तरह शेयर किए आज़ादी के मायने


 एण्डटीवी के ‘बाल शिव’ से भगवान शिव ऊर्फ सिद्धार्थ अरोड़ा कहते हैं, “मेरे लिए आजादी का मतलब है अपनी खुशी को पाना। गलाकाट प्रतियोगिता के इस दौर में लोगों को यह पता ही नहीं है कि आखिर असली खुशी किसमें है। सही मायने में आजादी उस खुशी को समझना और उसको पाना है।“


 एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है’ से पवन सिंह, जफर अली मिर्जा कहते हैं, “भले ही भारत को 1947 में आजादी मिली, लेकिन मुझे अपनी आजादी 2013 की शुरूआत में मिली। काफी संघर्ष करने के बाद मैंने एक्टर बनने के अपने सपने को पूरा करने के साथ-साथ पढ़ाई करने के लिये घर छोड़ने का फैसला किया। इससे मुझे एहसास हुआ कि हमारे विचार हमें बांधे रखते हैं। एक बार जब आप शुरूआती कठिनाइयों को दूर कर लेते हैं, तो सब कुछ आसान हो जाता है। यह आजादी एक वरदान की तरह है।‘‘ 

&TV show-अपने फैसले ख़ुद लेने व ज़िन्दगी का कंट्रोल अपने हाथों में होने की आज़ादी ही असली आज़ादी है... एण्डटीवी के कलाकारों ने कुछ इसी तरह शेयर किए आज़ादी के मायने


अकांशा शर्मा ऊर्फ एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ की सकीना मिर्जा कहती है, ‘‘मेरे लिये आजादी का मतलब है अपने जैेसे बने रहने की क्षमता। यह अपने फैसले खुद लेने और अपनी जिंदगी का कंट्रोल अपने हाथों में लेने के बारे में है। खुलकर और पूरी ईमानदारी से अपनी सच्चाई को जीना ही आजादी है। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इतना सपोर्ट करने वाला परिवार मिला है जिसने मुझे अपनी शर्ताें पर जीने और मैं जैसी हूं, वैसी बने रहने की आजादी दी है।‘‘


         News in English


AndTV artists shared their views about the true spirit of Independence


On Independence Day, &TV artists Shrenu Parikh (Genda Agarwal) and Akshay Mhatre (Varun Agarwal) from Ghar Ek Mandir - Kripa Agrasen Maharaja Ki, Siddharth Arora (Lord Shiv) from Bal Shiv, Pawan Singh (Zafar Ali Mirza) and Akansha Sharma (Sakina Mirza) from Aur Bhai Kya Cha Raha Hai? talk about what Independence truly means to them. 

&TV show-अपने फैसले ख़ुद लेने व ज़िन्दगी का कंट्रोल अपने हाथों में होने की आज़ादी ही असली आज़ादी है... एण्डटीवी के कलाकारों ने कुछ इसी तरह शेयर किए आज़ादी के मायने


Shrenu Parikh, Genda Agarwal from &TV's Ghar Ek Mandir - Kripa Agrasen Maharaja Ki says, "It is a human tendency to realise the importance of things when they get deprived of it. And experiencing lockdown and the pandemic has taught me so much about Independence. Since childhood, I have always felt free as I had a supportive family and no restrictions. But these trying times made me realise that being truly independent meant being self-reliant. From helping my family sail through these tough times to holding myself together, now I can proudly say I have become much more self-reliant than I ever was. Happy Independence Day to one and all!"


 Akshay Mhatre, Varun Agarwal from &TVs Ghar Ek Mandir - Kripa Agrasen Maharaja Ki shares, "Freedom is a way of thinking and understanding the world around us, and each person understands it in their way. Of course, all of us have our understanding of it. Freedom of any kind is a privilege. Independence, for me, is about being self-reliant and having the resources to lead a life of dignity. I am glad to have a supportive family that supports my dreams and aspirations and has helped me achieve my goals.” 

AndTV artists shared their views about the true spirit of Independence bollywood news and gossips on media kesari


Siddharth Arora, Lord Shiv from &TV's Bal Shiv, says, "Freedom to me is being able to pursue one's own happiness. In this era of cat race people don't understand what gives them happiness, real freedom is understanding and pursuing that happiness.” 


Pawan Singh, Zafar Ali Mirza from &TV's Aur Bhai Kya Cha Raha Hai?, says, "While India got its Independence in 1947, I got my Independence early on in 2013. After a lot of struggle, I decided to move out of my home to pursue further studies alongside fulfilling my dream of becoming an actor. It made me realise that our thoughts limit us. Once you overcome the initial tussle, everything seems easy and possible. That freedom is bliss.” 


Akansha Sharma, Sakina Mirza from &TV's Aur Bhai Kya Cha Raha Hai? shares, " Freedom to me is the ability to be yourself in your truest form. It is about being able to make your own choices and take control of your life. It is about living your truth - to be you, openly and honestly. I am blessed to have a supportive family that has allowed me to live my life on my terms and be myself.”

Post a Comment

0 Comments