लगातार दूसरे साल पद्मश्री, कैलाश खेर द्वारा जज किया जाने वाला, रेडियो सिटी सुपर सिंगर का 13वां सीज़न टैगलाईन, ‘अब लगेगा सिंगिंग का नया डोज़’ के साथ अपनी विरासत कायम रखेगा
Media Kesari (मीडिया केसरी)
जयपुर, 31 अगस्त, 2021। भारत के अग्रणी रेडियो नेटवर्क, रेडियो सिटी ने अपनी फ्लैगशिप प्रॉपटी, ‘रेडियो सिटी सुपर सिंगर’ के 13वें सीज़न की घोषणा की है। यह सिंगिंग टेलेंट हंट शो एक दशक से ज्यादा समय से लाखों भारतीयों का मनोरंजन करता आ रहा है। यह शो 39 शहरों में उभरते हुए गायकों को एक मंच प्रदान कर रहा है। इसके ऑडिशन 25 अगस्त से 12 सितंबर तक चल रहे हैं। टैगलाईन ‘अब लगेगा सिंगिंग का नया डोज़’ के साथ शानदार वापसी करते हुए आईवीआरएस, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं रेडियो सिटी की माईक्रोसाईट द्वारा ऑडिशन की प्रक्रिया के साथ इस सुपरहिट प्रॉपर्टी की विरासत जारी है। रेडियो सिटी सुपर सिंगर 13 का फिनाले 24 सितंबर को प्रसारित होगा।
लोकप्रिय गायक, कैलाश खेर लगातार दूसरे सीज़न जज के रूप में वापसी कर रहे हैं। वो देश में उभरते हुए गायकों को प्रशिक्षण देंगे और उन्हें इस शो के माध्यम से स्टारडम के लिए तैयार करेंगे। ऑडिशन की प्रक्रिया में इस साल क्रमशः हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा के 5 प्रतिभाशाली गायक सुपर ग्रांड फिनाले में पहुंचेंगे, जहां अंतिम विजेता का चयन कैलाश खेर जनता के वोट के माध्यम से करेंगे।
रेडियो सिटी सुपर सिंगर के 13वें संस्करण के लॉन्च के बारे में, रेडियो सिटी के चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, अशित कुकियान ने कहा, ‘‘रेडियो सिटी में हम सदैव अपने अभिनव कंटेंट से लोगों का दिल छू लेते हैं। हमारे कंटेंट ने रेडियो की रचनात्मकता के साथ देश को मोहित कर दिया है। रेडियो सिटी सुपर सिंगर के साथ हमने भारत में सर्वश्रेष्ठ गायन प्रतिभा प्रस्तुत करने का संकल्प लिया है। हमारा मानना है कि यह प्रतिभा संगीत के उद्योग में अपनी पहचान बना लेगी, जैसा हमारे पिछले विजेता कर चुके हैं। पिछले सालों में लाखों लोगों तक पहुंच स्थापित करने के बाद, रेडियो सिटी सुपर सिंगर हमारी सबसे ज्यादा सफल प्रॉपर्टीज़ में से एक है और टेलेंट शो के लिए राष्ट्रीय मानक बन गया है। हम एक और बेहतरीन सीज़न के साथ इस गौरवशाली विरासत को बनाए रखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। इस साल महामारी के बीच हम एक वर्चुअल डोमेन के रूप में विकसित हुए। हमारा ब्रांड निरंतर विकास करने और अपने अनेक निष्ठावान श्रोताओं को मनोरंजन प्रदान करने में यकीन रखता है। सीज़न 13 अब तक का सबसे भव्य सीज़न होगा, जो अपनी टैगलाईन, ‘‘अब लगेगा सिंगिंग का नया डोज़, रेडियो सिट सुपर सिंगर 13 पर’’ के साथ बेहतरीन संगीत का जश्न मनाएगा। हम अपनी इस मुख्य प्रॉपर्टी में भरोसा करने के लिए अपने प्रायोजकों एवं पूरे देश में अपने श्रोताओं के आभारी हैं।’’
रेडियो सिटी सुपर सिंगर के एक और सीज़न का जज बनने पर अपना उत्साह साझा करते हुए कैलाश खेर ने कहा, ‘‘रेडियो सिटी सुपर सिंगर के जज के रूप में एक बार और वापसी बहुत खुशी की बात है। यह शो बेहतरीन संगीत का जश्न मनाता है। सीज़न 12 में मुझे भारत में उभरती हुई सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को प्रशिक्षण देने का शानदार अनुभव मिला। मैं एक बार फिर नई व सर्वश्रेष्ठ आवाज की खोज करने में मदद करने के लिए उत्साहित हूँ। इस मंच द्वारा हमने जिस प्रतिभा को प्रोत्साहित किया है, वह उतनी ही विविधतापूर्ण है, जितना विविध हमारा देश, भारत है। मैं एक बार फिर युवा भारत के इन अपार प्रतिभाशाली गायकों के साथ बात करने के लिए उत्साहित हूँ। अपने असीमित फैंस के लिए मैं रेडियो सिटी के इस सुपरहिट शो के 13 वें सीज़न के साथ फिर से गठबंधन कर रहा हूँ।’’
यह देश की सबसे सफल रेडियो प्रॉपर्टीज़ में से एक है और यह पिछले सालों में अनेक सिंगिंग सुपरस्टार्स, जैसे हरजोत कौर, भारती गुप्ता, मान्या नारंग, जुली जोगलेकर आदि के लिए लॉन्च पैड बना है। रेडियो स्टेशंस के नेटवर्क द्वारा क्रियान्वित सबसे ज्यादा अवार्डेड इस प्रॉपर्टी को कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। रेडियो सिटी सुपर सिंगर 13 को प्रिंट, रेडियो एवं रेडियो सिटी के सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रमोट किया जाएगा।
इच्छुक प्रतियोगियों के लिए ऑडिशन चल रहे हैं। ऑडिशन के लिए रजिस्टर करने एवं उसमें भाग लेने के लिए प्रतियोगी 07291996058 पर कॉल कर सकते हैं
या निम्न वेबसाइट पर Visit कर ऑडिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाएँ--
News in English
India’s one of the Biggest Singing Talent Hunt ‘Radio City Super Singer’ returns with the 13th Season
Judged by Padma Shri Kailash Kher for the second consecutive year, Season 13 of Radio City’s Super Singer is set to uphold its legacy with the tagline ‘Ab lagega singing ka naya dose’
Media Kesari
Jaipur, 31st August 2021: India’s leading radio network, Radio City announces the 13th season of its flagship property, Radio City Super Singer, a singing talent hunt that has over a decade entertained millions of Indians. The show will provide one of the biggest podiums to aspiring singers across 39 cities, with auditions kick starting from 25th August to 12th September. Returning with a bang, with the tagline ‘Ab lagega singing ka naya dose’, the legacy of the superhit property continues, with an audition process through IVRS, social media platforms and the Radio City microsite. The finale of Radio City Super Singer 13 is slated to happen on air on 24th September.
Sensational singer Kailash Kher is all set to return as a judge for the second consecutive season, and mentor yet another set of budding singing talent in the country, preparing them for stardom through the show. The audition process is set to shortlist 5 talented candidates from the Hindi, Tamil, Telegu and Kannada speaking regions respectively this year, to make way for a super grand finale where the final winner will be selected by Kailash Kher and through public voting.
Commenting on the launch of the 13th edition of Radio City Super Singer, Radio City's Chief Executive Officer, Ashit Kukian, said, At Radio City, we have always managed to captivate the pulse of our audiences with innovative content that’s capture the nation’s imagination through radio’s creativity. With Radio City Super Singer, we have committed ourselves to presenting the best singing talent in India who we believe will create a mark in the music industry, as demonstrated by our past winners. With a reach of millions through the years, Radio City Super Singer remains one of our most successful properties, and a national benchmark for talent shows and we are elated to uphold its glorious legacy with yet another stellar season. This year, we have strategically grown in the virtual domain amidst the pandemic, as a brand that believes in constantly evolving and adopting to do what it does best – entertain our countless loyal listeners. Season 13 is all set to be grander than ever, and a celebration of good music, staying true to its tagline, 'Ab lagega singing ka naya dose, Radio City Super Singer 13 par'. We remain grateful to our listeners across the country, our sponsors for their faith in our tent pole property.”
Speaking about his excitement to judge yet another season of Radio City Super Singer, Kailash Kher said, “It is an absolute pleasure to return once again as a judge on Radio City Super Singer, a show that truly celebrates the love of good music. I had a great experience mentoring the best budding talents in India, in season 12 and am thrilled to help in the discovery of sensational new voices yet again. The talent that we have nurtured and encouraged through this podium is as diverse as India itself! I look forward to interacting with the immensely gifted singers of young India once more, as I reunite with Radio City to ring in Season 13 of the superhit show, for our countless loving fans.”
It is one of the country’s most successful radio property and has served as launch pad for several singing superstars over the years, such as Harjot Kaur, Bharti Gupta, Manya Narang, Juilee Joglekar among others. The most awarded activity executed by a network of radio stations, the property, is the recipient of the prestigious national and international awards. Radio City Super Singer 13 will be promoted extensively across print, radio and Radio City’s social media handles. Auditions are now open for all and aspiring contestants. To audition participants can call on 07291996058 or log on to
https://www.radiocity.in/radiocitysupersinger to register and participate.
0 Comments