कंपनी उन बाजारों को लक्ष्य कर रही है जहां विद्युतिकरण नहीं हो पाया है, ऐेसे बाजारों में कंपनी स्वच्छ एवं कम लागत की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी तक एक समान पहुंच मुहैया कराएगी
व्यापक बाजार हेतु कंपनी का पहला समाधान ईज़ी लि-आयन बैटरी मॉड्यूल शुरुआत में 16 अरब डॉलर के ऑटो-रिक्शा बाजार को लक्ष्य करेगा
पूर्व होंडा फैक्ट्री में स्थित लिथियम आयन बैटरी की सुविधा भारत में विनिर्माण केन्द्र के तौर पर सेवा देगी
Media Kesari (मीडिया केसरी)
Pasadena (California)
नई दिल्ली (31 अगस्त 2021) - रोजाना के उपयोग हेतु हाई परफॉरमेंस स्वच्छ ऊर्जा और मोबिलिटी उत्पादों की अग्रणी प्रदाता कंपनी पावर ग्लोबल ने अपने पहले व्यापक-बाजार उत्पाद ईज़ी स्वैपेबल बैटरी को प्रस्तुत किया है जो की हल्के मोबिलिटी वाहनों में इस्तेमाल होती है। ईज़ी प्रोडक्ट लाइन के साथ पावर ग्लोबल का वैश्विक डेब्यू हुआ है, यह कंपनी रोमियो पावर के सह-संस्थापक एवं पूर्व स्पेस ऐक्स इंजीनियर पोर्टर हैरिस तथा अंतर्राष्ट्रीय ऑटो उद्योग के अनुभवी पंकज दूबे ने मिलकर स्थापित की है। कंपनी का मिशन है की ऐसे वैश्विक बाजार जो विद्युतिकरण के मामले में पीछे रह गए हैं वहां पर इलेक्ट्रिक वाहनों और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादों को प्रस्तुत किया जाए।
इसकी शुरुआत भारत से की जा रही है जहां तिपहिया वाहनांे का 16 अरब डॉलर का बाजार है, लेकिन ये वाहन पर्यावरण के लिए दो सबसे अधिक नुकसानदेह चीज़ों पर निर्भर हैं- इंटरनल कम्बशन इंजिन (आईसीई) और लैड-ऐसिड बैटरी। पावर ग्लोबल का ईज़ी ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों को ईलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) अपनाने का सरल एवं किफायती रास्ता प्रदान करता है। परम्परागत ईवी उत्पादों की खरीद पर बहुत ऊंची लागत लगती है, पावर ग्लोबल अपने किफायती ’ऐनर्जी-एज़-ए-सर्विस’ मैम्बरशिप प्रोग्राम के जरिए इस समस्या का हल पेश करती है।
इस खास सबस्क्रिप्शन सर्विस के जरिए ऑटो-रिक्शा चालकों को एक स्वैपेबल ईज़ी बैटरी मॉड्यूल मिलता है जिसके साथ आती है पावर ग्लोबल की ज़ीरो-मेंटिनेंस लाइफटाइम सर्विस गारंटी। चालक चाहें तो मॉड्यूल को अपने घर पर रिचार्ज कर सकते हैं या फिर पावर ग्लोबल के सुविधाजनक कियोस्क पर एक पूरी तरह चार्जड बैटरी के साथ एक मिनट से भी कम वक्त में स्वैप कर सकते हैं। पावर ग्लोबल का ईज़ी बैटरी मॉड्यूल फिलहाल सबस्क्रिप्शन प्रिऑर्डर पर उपलब्ध है, प्रारंभिक वितरण ग्रेटर नोएडा में होगा।
पावर ग्लोबल की भारतीय सहायक कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक पंकज दूबे ने कहा, ’’हम भारत और अन्य उभरते बाजारों में स्वच्छ ऊर्जा तक पहंुच बेहतर करने के मिशन पर हैं और इसके लिए हम कई वर्षों के अपने साझे अनुभव द्वारा किफायती बैटरी टेक्नोलॉजी को बाजार में उतार रहे हैं। ईज़ी हल्के वाहनों को नए प्राण देगा, तथा यह एक ऐसा मार्ग प्रस्तुत करेगा जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार उत्पन्न होंगे; और साथ ही क्षेत्रीय पर्यावरणीय लक्ष्यों में भी सहयोग देगा जैसे की भारत की फेम-2 स्कीम।’’
कंपनी की पहली सुविधा ग्रेटर नोएडा में होंडा की पुरानी फैक्ट्री में स्थापित की गई है जहां बैटरी उत्पादन किया जा रहा है। इसकी अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला एवं बैटरी विनिर्माण सुविधा पासाडेना, कैलिफोर्निया में है जो इलेक्ट्रिक वाहनों और स्टेशनरी स्टोरेज ऐप्लीकेशन हेतु नए उत्पादों के आविष्कार पर ध्यान देगी। पावर ग्लोबल जल्द ही भारत में लिथियम आयन बैटरियों की सबसे बड़ी देशीय विनिर्माता बन जाएगी। कंपनी की आरंभिक सुविधाएं इसे इस काबिल बना देंगी की वह बांग्लादेश, श्रीलंका, मिस्त्र व नाइजीरिया के साथ-साथ दक्षिणपूर्व एशिया व अफ्रीका में भी अपने उत्पाद पहुंचा सके।
ईज़ी बैटरी मॉड्यूल के लांच के बाद पावर ग्लोबल रेट्रोफिट किट्स की पहली लाइन की घोषणा करेगी जो डीज़ल व पैट्रोल से चलने वाले ऑटो-रिक्शा को ज़ीरो-ऐमिशन इलेक्ट्रिक वाहनों में बदल देंगे। स्वैपेबल ईज़ी बैटरी मॉड्यूल भावी उत्पादों को भी शक्ति प्रदान करेगा, जिनमें सैकिंड-लाइफ स्टेशनरी स्टोरेज व ऑटोमोटिव क्षेत्रों के लिए आगामी ऐप्लीकेशंस भी शामिल होंगी।
पावर ग्लोबल के सीईओ और संस्थापक पोर्टर हैरिस ने कहा, ’’उभरते बाजारों में हम जो मांग देख रहे हैं वह संयुक्त राज्य अमेरिका से ज्यादा है, क्योंकि करोड़ों चालकों के पास किफायती ढंग से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अपनाने के विकल्प नहीं हैं। हमारी टीम का जो विस्तृत व गहन अनुभव है उससे हमें बहुत बड़ा अवसर मिला है की हम किफायती, हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक वाहन टेक्नोलॉजी इन लोगों तक पहंुचा सकें। इन उभरते बाजारों को सेवा प्रदान करते हुए हम यहां की वायु की गुणवत्ता में सुधार कर पाएंगे जिसके फलस्वरूप उनके जीवन की गुणवत्ता बेहतर होगी।’’
News in English
Bazar Plus- Equitable Access Pioneer, Power Global, Extends Electric Mobility to Emerging Countries with the Debut of the eZeeTM Swappable Battery Module
Company targets markets largely overlooked by electrification with equitable access to clean, low-cost electric mobility
Its first mass-market solution, the eZeeTM Li-ion battery module, will initially target auto-rickshaws, a $16B underserved market
In-country lithium-ion battery facility in India will serve as domestic manufacturing hub for developing regions on site of former Honda factory
Media Kesari
PASADENA(California) / New Delhi (August 31, 2021) -- Today Power Global, a leading provider of high-performance clean energy and mobility products for everyday applications, introduced its first mass market product, the eZeeTM swappable battery for light mobility vehicles. The launch of the eZeeTM product line marks the global debut of Power Global, founded by Romeo Power co-founder and former SpaceX engineer Porter Harris and international auto industry veteran Pankaj Dubey, with a mission to provide electric vehicle and clean energy products to global markets that have been left behind in the world’s push toward electrification.
Beginning in India, where three-wheeled vehicles represent a TAM of $16B, but rely on two of the most damaging environmental culprits - internal combustion engines (ICE) and lead-acid batteries - Power Global’s eZeeTM offers auto-rickshaw drivers a simple, low-cost path to EV adoption. While traditional EV products carry a high upfront cost of ownership, Power Global solves this problem through their affordable energy-as-a-service membership program. Through this unique subscription service, drivers receive a swappable eZeeTM battery module backed by Power Global’s zero-maintenance lifetime service guarantee. Drivers can either recharge the module at home or swap at Power Global’s convenient kiosks for a fully charged battery in less than a minute. Power Global’s eZeeTM battery module is currently available by subscription pre-order, with initial distribution in Greater Noida, on the outskirts of New Delhi.
“We are on a mission to improve access to clean energy solutions in India and other emerging markets by sharing our collective years of expertise in bringing affordable battery technology to market,” said Pankaj Dubey, co-founder and CEO of Power Global’s India subsidiary. “While the eZeeTM will give light mobility vehicles new life, it also represents a path to help build local economies with direct and indirect job creation, while supporting evolving regional environmental goals, such as India’s FAME II mandates.”
The company’s first facilities include its in-country battery production plant, located on the site of a former Honda facility in Greater Noida, India, and its R&D lab and battery manufacturing facility in Pasadena, California, which will focus on new product innovations for electric vehicles and stationary storage applications. Soon to be the largest leading domestic manufacturer of lithium-ion batteries in India, Power Global’s initial facilities position the company to easily serve neighboring markets in Bangladesh, Sri Lanka, Egypt, and Nigeria as well as other locations in Southeast Asia and Africa.
Following the launch of the eZeeTM battery module, Power Global will announce its first line of Retrofit Kits to convert diesel- and petrol-fueled auto rickshaws into zero-emissions electric vehicles. The swappable eZeeTM battery module will also power future product lines, including upcoming applications for second-life stationary storage and automotive sectors.
“The demand that we see in emerging markets is greater than those experienced by the United States, as millions of drivers are limited by options to affordably switch to electric mobility,” said Porter Harris, CEO and founder of Power Global. “With our team’s breadth and depth of experience, there is a major opportunity to bring affordable, high-performance electric vehicle technology to these communities to serve new markets while helping these regions improve air quality and ultimately their quality of life.”
0 Comments