HIGHLIGHTS
● टाटा स्काय के भारत में निर्मित सैट-टॉप बॉक्सेज़ का पहला बैच बाज़ार में उतारा गया
● टाटा स्काय के एक पार्टनर टेकनिकलर कनेक्टेड होम ने भारत में इन युनिट्स के निर्माण के लिए चेन्नई के फ्लेक्सट्रोनिक्स के साथ हाथ मिलाया
Media Kesari (मीडिया केसरी)
नेशनल,28 अगस्त 2021: देश के एक अग्रणी डीटीएच ऑपरेटर टाटा स्काय ने भारत में सैट-टॉप बॉक्सेज़ बनाने के अपने वादे को पूरा कर दिया है। वित्तीय वर्ष 21 में की गई घोषणा के अनुरूप टाटा स्काय इंडिया ने टेकनिकलर कनेक्टेड होम एवं फ्लेक्सट्रोनिक्स के साथ साझेदारी में भारत में ही सैट-टॉप बॉक्सेज़ का निर्माण शुरू कर दिया है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बारे में बात करते हुए टाटा स्काय के एमडी एवं सीईओ, हरित नागपाल ने कहा, ‘‘भारत में सेट-टॉप बॉक्सेज़ के निर्माण से जहां एक ओर लीड टाईम में कमी आएगी, वहीं दूसरी ओर रोज़गार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। इन बॉक्सेज़ की गुणवत्ता की जांच और पुनः जांच फैक्टरी के दायरे से बाहर भी की जाएगी। हमें उम्मीद है कि अपने इन प्रयासों के माध्यम से हम भारतीय उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकेंगे।’’
टाटा स्काय और टेकनिकलर कनेक्टेड होम के बीच दीर्घकालिक साझेदारी के तहत इस परियेाजना को अंजाम दिया गया है, जो दुुनिया भर में नेटवर्क सर्विस प्रदाताओं ;छैच्ेद्ध के लिए सैट-टॉप बॉक्सेज़ एवं ब्रॉडबैण्ड एक्सेस समाधानों का अग्रणी सेवा प्रदाता है।
‘‘आज की इस घोषणा के साथ हमने अगस्त 2020 के लिए निर्धारित अपने लक्ष्यों को हासिल कर लिया है, जिसके तहत टाटा स्काय और टेकनिकलर कनेक्टेड होम ने एंड्रोइड टीवी-बेस्ड बिंज प्लस सैट-टॉप बॉक्स सहित- सैट-टॉप बॉक्सेज़ के उत्पादन और वितरण को भारत के अंदर ही शुरू करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। यह महत्वपूर्ण भारतीय बाज़ार के विकास में निवेश जारी रखने की दिशा में टेकनिकलर कनेक्टेड होम का एक और प्रयास है।’’ लुईस मार्टिनेज़-अमागो, प्रेज़ीडेन्ट- टेकनिकलर कनेक्टेड होम ने कहा।
टाटा स्काय के लिए बड़े पैमाने पर सैट-टॉप बॉक्सेज़ का उत्पादन चेन्नई में टेकनिकलर कनेक्टेड होम द्वारा फ्लेक्सट्रोनिक्स के साथ साझेदारी में जून 2021 में शुरू किया गया। टेकनिकलर कनेक्टेड होम अपनी सर्वश्रेष्ठ सप्लाई चेन का उपयोग कर टाटा स्काय को भारतीय बाज़ार में अपने उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं एवं उपकरण उपलब्ध कराने में मदद करना चाहता है।
‘‘कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई बाधाओं के चलते ऐसी निर्माण एवं वितरण गतिविधियों का महत्व बढ़ गया है, जो सब्सक्राइबरों के नज़दीक हों। टेकनिकलर कनेक्टेड होम टाटा स्काय और दुनिया भर के नेटवर्क सेवा प्रदाताओं के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सैट-टॉप बॉक्सेज़ के डिप्लॉयमेन्ट की कुल लागत और इसमें मौजूद जोखिम को कम किया जा सके।’’ लुईस मार्टिनेज़-अमागो, प्रेज़ीडेन्ट- टेकनिकलर कनेक्टेड होम ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
News in English
Bazar Plus- Tata Sky unveils its first batch of Make-in-India set-top boxes in association with Technicolor Connected Home
~The first batch of India-made Tata Sky set-top boxes released in the market
~ Technicolor Connected Home - one of Tata Sky’s partner, joined hands with Flextronics, Chennai for manufacturing the India-made units
Media Kesari
National,28 August 2021 :In a dynamic year, Tata Sky, one of India’s leading DTH operator, has lived up to its promise of manufacturing set-top boxes in India. Pursuant to the announcement made in FY-21, Tata Sky’s India-made set-top boxes have been manufactured in partnership with Technicolor Connected Home and Flextronics.
Talking about this landmark milestone, Tata Sky’s MD & CEO, Harit Nagpal said, “The India-made set-top boxes will help generate employment while reducing lead time. The boxes have been tested and re-tested beyond the factory floor for quality assurance, and we hope this endeavor will help us to serve the Indian consumers even better.”
This project builds further on the long-standing partnership between Tata Skyand Technicolor Connected Home, the leading provider of set-top boxes and broadband access solutions for network service providers (NSPs) around the world.
“Today’s news marks the accomplishment of objectives outlined in August of 2020, in which Tata Sky and Technicolor Connected Home committed to shifting the production and distribution of STBs – including Android TV-based Binge+ set-top box–within India. This is another step in Technicolor Connected Home’s continuing investment in the growth of the important Indian market,” said Luis Martinez-Amago, President of Technicolor Connected Home.
The mass production of the set-top boxes developed for Tata Sky by Technicolor Connected Home started in Chennai, in partnership with Flextronics,in June 2021.Technicolor Connected Home is leveraging its best-in-class supply chain to enable Tata Sky to deliver an enhanced level of service and customer premises equipment for subscribers in the Indian market.
“The disruptions brought about by COVID-19 have illustrated the importance of having manufacturing and distribution operations that are as close to the subscriber base as possible. Technicolor Connected Home remains committed to working with Tata Sky -- and network service providers across the world -- to minimize risks and total cost of ownership of STB deployments,” concluded Luis Martinez-Amago, President of Technicolor Connected Home.
0 Comments