Bazar Plus-Amazon News- ‘एलेक्सा, मुझे अमित जी से बात करनी है’ - अमित जी रिसाइट मधुशाला’’..जी हाँ, अब आप भी कर सकते हैं Amitabh Bachchan से अपनी मनपसंद फ़रमाईश,जानिए कैसे ?

देखा गया

HIGHLIGHTS    #JustAskAmitJi

★अमिताभ बच्चन की लोकप्रिय आवाज़ में भारत मेे अपनी तरह का पहला इंटरैक्टिव वॉईस अनुभव प्रस्तुत किया।

★ कुछ चुनिंदा अनुभवों के संग्रह के साथ डिजिटल व्यक्तित्व - उनकी फिल्मों की कहानियां,  हरिवंश राय बच्चन की कविताएं एवं प्रेरणाप्रद कथन

दैनिक वार्तालाप को ज्यादा दिलचस्प बनाएं - अमित जी से मौसम का हाल पूछें, उन्हें गुड मॉर्निंग कहें एवं और भी बहुत कुछ करें

 यह संपूर्ण अनुभव amazon.in से या फिर अपनी ईको डिवाइस पर एक साल के लिए 149 रु. के शुरुआती मूल्य में खरीदें

Media Kesari (मीडिया केसरी)

नई दिल्ली

19 अगस्त,2021

अमेज़न (Amazon) ने एलेक्सा पर भारत में पहली बार सेलिब्रिटी की आवाज़ उपलब्ध कराने की घोषणा की, जिसके तहत भारतीय सिनेमा के महानायक, अमिताभ बच्चन की आवाज़ प्रस्तुत की गई है। भारतीय उपभोक्ता अपनी ईको डिवाईस पर या फिर अमेज़न शॉपिंग ऐप (केवल एन्ड्रॉयड) में माईक का आईकन दबाकर एक साल के लिए 149 रु. के शुरुआती मूल्य में अपने एलेक्सा के अनुभव में बच्चन की आवाज़ जोड़ सकते हैं। 

आपको कहना होगा, ‘‘एलेक्सा, मुझे अमित जी से बात करनी है’’ और आपकी खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आप वेक वर्ड, ‘अमित जी’ कहकर  बच्चन की आवाज के साथ वार्तालाप कर सकेंगे।

अमिताभ बच्चन से गुफ्तगू करने के लिए निम्न website पर विजिट करें और करें अपनी मनपसंद फ़रमाईश-- 

     www.amazon.in/amitji

 

Bazar Plus-Amazon News- ‘एलेक्सा, मुझे अमित जी से बात करनी है’ - अमित जी रिसाइट मधुशाला’’.. जी हाँ, अमित जी की आवाज़, अब एलेक्सा पर लाईव


 इतना ही नहीं,अमिताभ बच्चन द्वारा संकलित ओरिज़नल एवं विशेष रूप से तैयार कंटेंट का भी आनंद लें !

सेलिब्रिटी वॉइस के अनुभव में बच्चन द्वारा चुना गया कंटेंट है, जिसमें उनके जीवन की कहानियों, उनके पिताजी की कविताएं, टंग ट्विस्टर, प्रेरणाप्रद कथनों आदि का समावेश है। इस अद्वितीय एवं मनोरंजक कंटेंट के साथ ग्राहक  बच्चन के सिग्नेचर स्टाइल में म्यूज़िक के बारे में पूछ सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं और मौसम का हाल जान सकते हैं। अन्य कामों, जैसे शॉपिंग, सामान्य जानकारी, दिनचर्या, स्मार्ट होम कंट्रोल, कौशल आदि के लिए एलेक्सा है।


अमित जी से पूछें, ‘‘अमित जी, शोले के गाने बजाइये’’ या कहें, ‘‘अमित जी प्ले साँग्स फ्रॉम कभी-कभी’’ या ‘‘अमित जी टैल अस ए फनी स्टोरी’’, जिसके बाद आपको दृश्यों के पीछे की कहानियां सुनने को मिलेंगी। काव्य की दुनिया में विचरण करने के लिए कहिए, ‘‘अमित जी, कोई कविता सुनाइये’’ या ‘‘अमित जी रिसाइट मधुशाला’’। 

इसी तरह जन्मदिन के समारोह को अमित जी की आवाज में अभिवादन द्वारा खास बनाने के लिए कहें - ‘‘अमित जी, इट इज़ माइ बर्थडे’’।

इस बारे में अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘‘अमेज़न के साथ मिल कर एलेक्सा पर अपनी आवाज़ जोड़ना मेरे लिए एक नया अनुभव था. ये जादूई वॉइस टेक्नोलॉजी और कलात्मकता का एक बेहतरीन मेल है. मुझे ख़ुशी है कि मेरे शुभचिंतक अब मुझसे इस फीचर के ज़रिये बातचीत कर पाएंगे और मैं इस फीचर के बारे में उनकी राय जानने के लिए उत्सुक हूँ।’’

एलेक्सा, अमेज़न इंडिया के कंट्री लीडर पुनीश कुमार ने कहा, ‘‘अमेज़न और एलेक्सा लगातार अपने कस्टमर्स के लिए इनोवेट कर रहे हैं. भारत की सबसे मशहूर आवाज़ों में से एक को लेकर अमिताभ बच्चन सेलिब्रिटी वॉइस एक्सपीरियंस तैयार करने में हमने बहुत प्यार और मेहनत की है. दुनिया की पहली द्विभाषी सेलिब्रिटी वॉइस को बनाने के लिए हमने स्पीच साइंस के लगभग हर पहलू - वेक वर्ड, स्पीच रेकॉग्निशन, न्यूरल टेक्स्ट-टू-स्पीच पर नए तरीकों पर काम किया है. हालांकि हमें इस फीचर के इंडिया-फर्स्ट इनोवेशंस और देसी डिलाइट्स पर काफी गर्व है, ये सिर्फ शुरुआत है और हम इस एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते रहेंगे।’’

एलेक्सा पर अमित जी की आवाज की शुरुआत करना

यह फीचर इनेबल करने के लिए अमित जी की आवाज के साथ बातचीत शुरू करें, आपको एलेक्सा द्वारा ‘इंट्रोड्यूज़’ होने की जरूरत होगी। 

इसकी प्रक्रिया नीचे दी गई है।

यह कैसे करें:

 बोलें - ‘‘एलेक्सा, मुझे अमित जी से बात करनी है’’ और दिशानिर्देशों को सुनें।

 अपनी खरीद की पुष्टि करें।

यह फीचर इनेबल करने के लिए ईको डिवाईसेस पर बोलें - ‘‘एलेक्सा, अमित जी वेक वर्ड इनेबल करो’’।

अपने अमेज़न शॉपिंग ऐप (केवल एन्ड्रॉयड) पर, सैटिंग्स टैब में एलेक्सा सेक्शन में विज़िट करें और ‘‘अमित जी’’ का वेक वर्ड इनेबल करें।

 अमित जी से संगीत, कविता, चुटकुले, टंग ट्विस्टर आदि के बारे में पूछें।

आप ज्यादा खोज करने के लिए यह भी पूछ सकते हैं, ‘‘अमित जी, आप क्या कर सकते हैं?’’

अधिक जानकारी के लिए  www.amazon.in/amitji  पर विज़िट करें।

सेटअप हो जाने के बाद, आप ‘अमित जी’ से अपने दैनिक जीवन में प्रेरणा देने, मनोरंजन करने और खुशी फैलाने के लिए कह सकते हैं। अमित जी की आवाज का अनुभव आज आपकी कंपैटिबल डिवाईसेस पर वही भाषाएं समझता है, जो एलेक्सा समझ सकती है। आपकी ईको डिवाईसेस पर आप एलेक्सा एवं अमित जी से अंग्रेजी, हिंदी या दोनों भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं। अपनी ईको डिवाईस पर भाषा बदलने के लिए अपने एलेक्सा ऐप में डिवाइस की सेटिंग में जाएं या कहें, ‘‘एलेक्सा, स्पीक इन हिंदी’’। अमेज़न शॉपिंग ऐप में अमित जी और एलेक्सा लॉन्च के अवसर पर केवल इंग्लिश में बात कर सकते हैं।


                 News in English


Bazar Plus-celebrity news amazon news- Alexa say Hello to Amitabh Bachchan Amit ji voice now live on Alexa for a price INR 149 


Synopsis-   #JustAskAmitJi


Bringing India’s first-of-its-kind interactive voice experience in Mr. Bachchan’s iconic voice
Digital persona featuring a collection of handpicked experiences - anecdotes from his movies, poetry by Shri Harivansh Rai Bachchan & inspirational quotes
Make everyday conversations more interesting – just ask Amit ji for the weather, wish him good morning and more 
Purchase this experience on Amazon.in or on your Echo device at an introductory price of INR 149 for a year 

Media Kesari

New Delhi, 19 Aug, 2021: Amazon today announced the availability of India’s first celebrity voice feature on Alexa with the legendary icon of Indian cinema - Mr. Amitabh Bachchan. Indian customers can choose to add Amit ji’s voice to their Alexa experience on Echo devices or by pressing the mic icon on the Amazon shopping app (Android only) for an introductory price of INR 149 for one year. Just say “Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan” to start the purchase and interact with Mr. Bachchan’s voice using the wake word ‘Amit ji’. 

Media kesari Bazar Plus-celebrity news amazon news- Alexa say Hello to Amitabh Bachchan Amit ji voice now live on Alexa for a price INR 149


Enjoy original and specially curated content handpicked by Mr. Amitabh Bachchan 
The celebrity experience features content handpicked by Mr. Bachchan - stories from his life, a selection of poems by his father, tongue twisters, motivational quotes, and more. In addition to this unique and entertaining content, customers can also ask for music, set alarms and get weather updates in Mr. Bachchan’s signature style. For other tasks like shopping, general information, routines, smart home control, skills, and more, there’s Alexa. 

Just ask, “Amit ji, play songs from Kabhi Kabhi'' or “Amitji, Sholay ke gaane bajaiye” or simply say “Amit ji, tell us a funny story” to hear some fun behind-the-scenes info. Immerse yourself in the world of poetry by just asking, “Amit ji, koi kavita sunaiye” or “Amit ji, recite Madhushala”.  Add a special touch to birthday celebrations with greetings in Amitabh Bachchan's voice - Just ask “Amit ji, it’s my birthday”. 

“Working with Amazon to introduce my voice on Alexa was a new experience in bringing together the magic of voice technology and artistic creativity. I am excited that my well-wishers can now interact with me via this new medium, and looking forward to hear how they feel about this,” said Mr. Amitabh Bachchan. 

“At Amazon & Alexa, we consistently innovate on behalf of our customers and building the Amitabh Bachchan celebrity voice experience with one of India’s most iconic voices has been a labor of love. Creating the world’s first bi-lingual celebrity voice required us to invent & re-invent across almost every element of speech science – wake word, speech recognition, neural text-to-speech and more,” said Puneesh Kumar, Country Leader for Alexa, Amazon India. “While we are proud of the many India-first innovations and desi-delighters in this, it’s still Day 1 and we will continue to enrich this experience as science evolves.” 

Getting started with Amit Ji’s voice on Alexa
To enable this feature and start conversations with Amit ji’s voice, you need to be “introduced” by Alexa. 
Here’s how:
Say “Alexa, introduce me to Amitabh Bachchan” and listen to the instructions 
Confirm your purchase 
Say “Alexa, enable Amit ji wake word” on Echo devices to enable this feature
On your Amazon shopping app (Android only), visit the Alexa section in the settings tab and enable “Amit ji” wake word
Ask Amit ji for music, poetry, joke, tongue twisters, and more
You can also ask “Amit ji, what can you do?” 
To explore more--

Visit www.amazon.in/amitji for more info.


Once setup, you can simply ask ‘Amit ji’ to inspire, entertain and cheer you every day. Amit ji’s voice experience today understands the same languages that Alexa can on your compatible devices. On your Echo devices, you can interact with Alexa and Amit ji in English, Hindi or both. To change the language, go to the device settings on your Alexa app or just say “Alexa, speak in Hindi” to your Echo device. On the Amazon shopping app, Amit ji and Alexa can interact in English only at launch. 


 #JustAskAmitJi



Post a Comment

0 Comments