Dausa-Jaipur - बजाज नगर थाने के कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या में फरार चल रहे मुख्य आरोपी भतीजा को मानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

देखा गया

आरोपी पर पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण हैं दर्ज

Media Kesari (मीडिया केसरी)

दौसा 03 अगस्त। थाना मानपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जयपुर के बजाज नगर थाने में कार्यरत कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या के मामले में  मुख्य अभियुक्त मृतक कांस्टेबल के भतीजे रविन्द्र गुर्जर उर्फ कालू पुत्र रिषपाल सिंह (27) निवासी पांचोली थाना मानपुर को जयपुर के पोलो सर्किल से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले दौसा पुलिस प्रदीप कुमार मीणा, भूपेंद्र मीना व अशोक मीना को गिरफ्तार कर चुकी है।

Dausa-Jaipur - बजाज नगर थाने के कांस्टेबल संजय गुर्जर की हत्या में फरार चल  रहे मुख्य आरोपी भतीजा को मानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार rajasthan crime news on media kesari
Dausa-Manpur-police-arrested-main-accused-nephew-absconding-murde-of-constable-Sanjay-Gurjar-Bajaj-Nagar-police-station


ये हुई थी घटना-

      दौसा एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि गांव पांचोली निवासी व जयपुर के बजाज नगर थाने में कार्यरत कांस्टेबल संजय गुर्जर 22 जुलाई को देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-21 स्थित पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल से अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान रात 9 बजे एक मेजर जीप में आये कालू उर्फ रविन्द्र गुर्जर ने पहले तो कांस्टेबल की बाईक को टक्कर मार गिराया, उसके बाद लोहे के पाइपों से मारपीट कर फरार हो गए थे। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक कांस्टेबल के 21 वर्षीय बेटे शीर्षक गुर्जर की रिपोर्ट पर 23 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई।

यह भी पढ़ें-- ADG रवि प्रकाश ने पुलिसकर्मियों की हत्या व अन्य गम्भीर आपराधिक प्रकरणों में वांछित तीन अपराधियों पर ईनाम की राशि बढ़ाकर ₹1 लाख की

       घटना की गम्भीरता को देखते हुए आईजी हवा सिंह घुमरिया व एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन व सीओ मानपुर सन्त राम मीना के सुपर विजन तथा थानाधिकारी मानपुर राज कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर व साईबर सैल से एक विशेष टीम गठित की गई थी। मंगलवार को थानाधिकारी राज कुमार मय टीम ने जयपुर के पोलो सर्किल से चाचा की हत्या कर फरार चल रहे मुख्य आरोपित भतीजे रविन्द्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।

      एसपी बेनीवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रविन्द्र गुर्जर आपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी जयपुर के प्रताप नगर व दौसा के मानपुर व बांदीकुई थाने में कुल 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments