'ड्रीम में एंट्री' और 'ना दूजा कोई' जैसे हिट गाने देने वाली प्ले बैक सिंगर ज्योतिका टांगरी ने अपना अगला सिंगल 'ज़िन्दगी' किया रिलीज़ !

देखा गया

Jyotica can sing in more than 21 languages !


By Tushaba Sayed


Media Kesari

Mumbai


मुंबई : यदि हम singer ज्योतिका टांगरी के लेटेस्ट रिलीज़ गानों पर नजर डालें तो पाएंगे कि इन गानों को देख-सुनकर हर बॉलीवुड सिंगर ऐसी ही सफलता पाना चाहेगा। 

ज्योतिका के हाल ही में रिलीज हुए song  'ना दूजा कोई' जिसमें रकुल प्रीत सिंह ने फीचर किया है, को  रिलीज के एक ही हफ्ते में 27 मिलियन आर्गेनिक व्यूज मिले हैं। उसके बाद ज्योतिका ने सोशल मीडिया स्टार निशा गुरगैन के साथ अगला गाना रिलीज किया 'नखरे' . यह गाना पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था और गाने ने 1.2 मिलियन आर्गेनिक व्यूज पूरे किये। वहीं राखी सावंत पर फिल्माया गाना 'ड्रीम में एंट्री' की क्या ही बात करे ?जब से गाना रिलीज हुआ है , वह सभी चार्ट्स पर अपनी जगह बनाये हुए है (25 मिलियन व्यूज एंड काउंटिंग)

"Pallo Latke" fame Playback singer ‘Dream Mein Entry’ & ‘Na Dooja Koi’ singer Jyotica Tangri released her new single ‘Zindagi’ Entertainment Ke Liye Kuch Bhi Karega, Jawaani Jaaneman, Jyotica Tangri, Khadke Glassy, Mandeep Gujjar, Na Dooja Koi, Nisha Guragain, Parineeti Chopra, Rakul Preet Singh, Saif Ali Khan, Sana Sultan Khan, Shaadi Mein Zaroor Aana, Siddharth Malhotra


अब वर्सटाइल सिंगर अपने अगले सिंगल 'ज़िन्दगी' के साथ वापिस आयी है जो अभी रिलीज हुआ है। यह रोमांटिक गाना सच्चे प्यार की बात करता है और गाने में बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट सना सुल्तान खान और मनदीप गुज्जर नजर आ रहे हैं। 

   #WATCH FULL SONG



ज्योतिका एक महीने के अंदर एक के बाद एक हिट गाना देकर काफी खुश है। लेकिन अब  वह रुकना नहीं चाहती और आगे और बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा, "मैं जिन लोगों से मिली और जो जो मौके मुझे मिले, उसमे मैं बहुत लकी रही हूँ। जब मैं मुंबई शिफ्ट हुई थी तो मैं अलग अलग कंपोजर के लिए डेमो और स्क्रैच रिकॉर्ड करती थी। मैंने उसको स्ट्रगल के तौर पर नहीं देखा। मैं म्यूजिक एन्जॉय करती हूँ। मैंने कुछ भी एक्सपेक्ट नहीं करती थी और न ही किसी कंपोजर को कॉल करके पूछती थी गाने को लेकर। मुझे मालूम था एक दिन मुझे फ़ोन जरूर आएगा कि मेरी आवाज़ सेलेक्ट हो गयी है। अभी तक का सफर बहुत खूबसूरत रहा है। "


ज्योतिका ने एक सिंगिंग रियलिटी टीवी कंटेस्टेंट के तौर पर अपना करियर शुरू किया और आज वह म्यूजिक चार्ट्स को रूल कर रही है। उन्होंने कई हिट गाने ऑडियंस को दिए है जैसे राजकुमार राव और कृति खरबंदा की फिल्म 'शादी में जरूर आना' का गाना 'पल्लू लटके' , सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'जबरिया जोड़ी' का गाना 'खड़के ग्लासी' और सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' का गाना 'गल्लां करदी'.उनके पंजाबी गाने 'तू भी रोयेगा' और 'डायमंड दा हार' भी काफी हिट हुए। 

Media kesari entertainment news 'ड्रीम में एंट्री' और 'ना दूजा कोई' जैसे हिट गाने देने वाली प्ले बैक सिंगर ज्योतिका टांगरी ने अपना अगला सिंगल 'ज़िन्दगी' किया रिलीज़ !


ज्योतिका जिन्हें 2018 में अपने गाने पल्लू लटके के लिए ज़ी सिने अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर से नवाजा गया था, उन्होंने बात करते हुए कहा,"मैं जब भी गाना गाती  हूं, पूरे दिल से गाती हूँ जिस से वह लोगों से कनेक्ट कर सके। अगर किसी गाने को इतने ज्यादा व्यूज मिल रहे है इसका मतलब वह लोगों से कनेक्ट हुआ है। "


अब उनका गाना 'ज़िन्दगी' रिलीज हुआ है और उन्हें पूरा यकीन है कि यह भी ऑडियंस से पूरी तरह से कनेक्ट होगा। ज्योतिका जो हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक में 15 साल के लिए ट्रेंड है, उन्होंने कहा, "इस गाने की सबसे ख़ास बात है इसकी म्यूजिकल टीम। इसी म्यूजिकल टीम के साथ हमने क्यों गाने को लेकर इंस्टा रील बनायीं थी और कमाल किया था। कुमार ने यह गाना लिखा है और सुशांत -शंकर ने इसे कंपोज़ किया है। "


गाने के usp के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,"गाने का जॉनर मुझे  पसंद आया। यह गाना सच्चे प्यार करने वालों की फीलिंग बताता है। जहाँ एक इंसान प्यार में है, और दूसरा नहीं, ऐसे में रिश्ता टॉक्सिक बन जाता है। मुझे पूरा यकीन है इस गाने के माध्यम से वह दर्द समझा जायेगा। "


म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं एक म्यूजिशियन हूँ, मैं चाहती हूँ हर गाने के साथ जस्टिस होना चाहिए। यह मैटर नहीं करता उसे किसने गाया है। इंडस्ट्री में ग्रुप है। मैं भी अपने ही लोगों के साथ जैम करती हूँ लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की बाहर से कोई म्यूजिशियन यहाँ नहीं आ सकता या उनकी एंट्री बैन है। "


ज्यादा लोग नहीं जानते है कि ज्योतिका 21 भाषाओं में गा सकती है। इस टैलेंट की वजह से वह 2013 में अपने पहले रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में गयी थी और उन्हें वहा परफ़ॉर्मर ऑफ़ द डे का अवार्ड भी मिला था। 


ज्योतिका ने कहा, "एक समय था जब मेरा नाम गूगल पर टाइप करने पर कुछ नहीं आता था और अब सोशल मीडिया पर हर जगह मेरे गाने ट्रेंड होते है और उन पर रील्स बनती है। यह सब देखकर मुझे बहुत ख़ुशी मिलती है। "


       News in English 


‘Dream Mein Entry’ & ‘Na Dooja Koi’ hitmaker Jyotica Tangri released her new single ‘Zindagi’


By Tushaba Sayed

MEDIA KESARI


August 26,2021

MUMBAI: One look at Jyotica Tangri’s latest releases and any Bollywood singer would go green. Her recently-released song Na Dooja Koi featuring Bollywood actress Rakul Preet Singh has crossed 27 million organic views within a week of its launch. The young, talented singer followed it up with Nakhre featuring social media star Nisha Guragain. The song had released last week and had already crossed 1.2M organic  views. And what can we say about the insanely popular Dream Mein Entry starring Rakhi Sawant? Ever since its release, it is absolutely crushing the charts (25M views and counting). 


And now, the versatile singer is back with her new single Zindagi, which has just released.  The romantic single, which talks about true love, features ex-Bigg Boss contestant Sana Sultan Khan and Mandeep Gujjar .

'ड्रीम में एंट्री' और 'ना दूजा कोई' जैसे हिट गाने देने वाली प्ले बैक सिंगर ज्योतिका टांगरी ने अपना अगला सिंगल 'ज़िन्दगी' किया रिलीज़ ! Media kesari मीडिया केसरी


Expectedly, Jyotica is elated to churn out back-to-back hits within a  month. However, not one to rest on her laurels, she says, “I have been lucky about the people I have met and the opportunities I have been getting. When I shifted to Mumbai, I used to sing scratches and demos for different composers. I didn’t think of it as a struggle. I enjoy music. I didn’t have any expectation. I would never ask about the song or call up the composer to know what is happening to the song. I knew someday, I will get a call that my voice has been selected. Till now, the journey has been beautiful.”


Jyotica started off as a singing reality TV contestant  but today, she is ruling the music charts. In fact, some of her  superhit songs like 'Pallo Latke'  from Rajkumar Rao & Kriti Kharbanda starrer 'Shaadi Mein Zaroor Aana' ,  ' Khadke Glassy'  from Siddharth Malhotra & Parineeti Chopra starrer 'Jabariya Jodi' and 'Gallan Kardi'  from Saif Ali Khan starrer 'Jawaani Jaaneman'  belong to Jyotica. Her Punjabi songs — Tu Bhi Royega and Ek Diamond Da Haar — are equally popular.


“Whenever I sing, I put my heart into it so that it connects to people. When a song gets such high views, it means it is connecting with people somewhere,” says the young playback singer, who won Zee Cine Award for Best Female Playback Singer in 2018 for Pallo Latke. 


Now that her new single, 'Zindagi'  has been released, she is confident that people will once again connect to the song. “The most special thing about the song is the musical team. With the same musical team, we did wonders on Insta reels with Kyun. Lyricist Kumaar has penned the lyrics and Sushant-Shankar has composed the music,” says Jyotica, who has been trained in Hindustani classical music for 15 years. 


Ask her about the USP of the single and she says, it’s the genre that got her hooked. “The song describes the feeling of true lovers. While one person is very much in love, the other person is doubtful. The relationship becomes toxic. I am sure, the pain will be felt through the song,” she says. 


Ask her about nepotism in the Hindi music industry and, Jyotica says, "Since I'm a musician, I believe justice should be done always to a song. It doesn't matter who sings it. And yes, there are groups in the industry. Even I jam with my set of people but that doesn't mean musicians from outside aren't welcome here or are banned here." 


Not many know that Jyotica can sing in more than 21 languages. In fact, this led her to the first reality show Entertainment Ke Liye Kuch Bhi Karega and she ended up winning the ‘Performer of the Day’ in 2013. 


“I feel out of the world. From the time when nothing popped on Internet when I used to type my name  on Google to the time when my songs are all over social media, trending on reels , it is a different feeling,” Jyotica smiles.

Post a Comment

0 Comments