-सेक्सटॉर्शन कर अमरीकी नागरिक समेत कई लोगों से कर चुके है 15 करोड़ की ठगी, 1.87 लाख नकद, एक लग्जरी कार, 12 मोबाइल व 3 एटीएम बरामद
Media Kesari (मीडिया केसरी)
अलवर 04 अगस्त। टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ अपराधों खासकर साइबर क्राइम में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आये दिन cyber क्राइम की खबरें पढ़ने व सुनने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अलवर जिले में देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरीकी नागरिक सहित राजस्थान व अन्य राज्यो के कई लोगों से मोबाइल पर चैट कर अश्लील वीडियो दिखा उसकी स्क्रीन रिकार्डिंग कर ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने वाले अंतराष्ट्रीय ठग गिरोह के 8 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के पास से 1.87 लाख रुपये नकद, एक लग्जरी कार एसआरवी सेवरेलेट, 12 मोबाइल और 3 एटीएम कार्ड बरामद किए गए है।
Eight online vicious fraudsters arrested for using "Nude Video call" trick to extort money from people in Alwar,international cyber crime PHQ News |
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि डीएसटी के हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह को एक मोबाइल नम्बर के बारे में सूचना मिली कि इसके द्वारा लड़की बन लोगों को ठगा जा रहा है। इस पर एएसपी सरिता सिंह, सीओ उत्तर विकास सांगवान आईपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी अरावली विहार, शिवाजी पार्क, बहतुकला व डीएसटी की विशेष टीम गठित कर कांस्टेबल ईमरान से उस नम्बर पर मैसेज भिजवाया गया। कांस्टेबल से चैटिंग के दौरान अभियुक्तों ने अश्लील वीडियो दिखा स्क्रीन का वीडियो बना बाद में वीडियो वायरल करनी की धमकी दे कांस्टेबल से 10 हजार रुपये की मांग की गई।
मोबाईल की लोकेशन लेकर रूपबास पुलिया के पास एक नीले रंग की कार को रोक उसमे बैठे दौसा के थाना मण्डावर के गांव कोट निवासी तीन युवकों साजिद मेव पुत्र जाकिर (20), असफाक मेव पुत्र सादी खाॅ (20) एवं राशिद उर्फ छुटटो मेव पुत्र गनी मौहम्मद (21) को चैक किया तो साजिद के पास मिले मोबाइल में कांस्टेबल से हुुई चैट व अश्लील वीडियो के साथ अन्य कई नम्बरो पर की गई अश्लील मैसेज व वीडियो चैट मिले। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर थाना शिवाजी पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया।
थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने 05 अन्य साथियों गांव कोट थाना मण्डावर निवासी गफरूद्वीन उर्फ शोयब मेव (28), सैफअली खाॅन उर्फ सैफू मेव (26) व अकरम खाॅन मेव (33), देशवाली मोहल्ला दौसा निवासी मोईन खाॅन मेव (23) तथा जयपुर के शास्त्री नगर निवासी मोईन खाॅन मेव (20) के बारे में बताया, जो ठगी की रकम एटीएम से निकालकर देते थे। इस पर इन पांचों को भी गिरफ्तार किया गया।
सोशल मीडिया पर दोस्ती कर अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी देकर रुपये की करते है मांग
जब्त मोबाईल मे सामान्य व्हाट्सअप व बिजनैस अकाउन्ट व अन्य फोन - पे, गुगल- पे, पेटीएम व फेसबुक अकाउन्ट विभिन्न नामो से बने हुये है जिन पर महिलाओ की डीपी लगी हुई है । चैट के दौरान वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो चला पीड़ित को उकसा कर उसकी स्क्रीन की रिकार्डर एप की सहायता से स्क्रीन रिकार्डिंग कर ली जाती है। उसके बाद पीड़ित को स्क्रीन रिकार्डिंग वीडियो भेज सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जाता है।
अमरीकी नागरिक से भी ठग चुके बड़ी रकम, जिसने पुलिस को दिया धन्यवाद, अब तक 15 करोड़ की ठगी करना स्वीकारा
पूछताछ में अभियुक्तों ने अमेरिका में टेक्सास शहर के एक व्यक्ति तथा राज्य व बाहर के कई लोगों का न्यूड वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेलिंग कर अपने फर्जी खातो मे रकम ट्रांसफर करवाना, फिर अलग अलग एटीएमो से रूपये निकालना एवं अब तक करीब 15 करोड रूपये अलग अलग व्यक्तियो से ठगी कर अपने फर्जी खातो मे डलवाना स्वीकार किया है।
गांव के 70-80 प्रतिशत व्यक्ति इसी धंधे में लिप्त
गांव कोट थाना मण्डावर जिला दौसा निवासी अभियुक्तो ने बताया कि उनके गांव के 70-80 प्रतिशत व्यक्ति सेक्सटॉर्शन कर ब्लैकमेलिंग का ही काम करते हैं।
0 Comments