We organised the orientation online keeping in mind the current scenario -- Prof. Dheeraj Sanghi, Vice Chancellor,JKLU
Media Kesari (मीडिया केसरी)
जयपुर,18 अगस्त 2021: वर्कशॉप और व्यावहारिक सेशन से मशहूर हस्तियों से आकर्षक बातचीत के माध्यम से छात्र की स्किल को बढ़ाने के लिए प्रमुख शैक्षणिक संस्थान जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी (जेकेएलयू) आगामी नए बैच के लिए दो हफ्ते का ऑनलाइन ओरिएंटेशन सेशन का आयोजन किया गया है। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 250 छात्रों, फैकल्टी सदस्यों और यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने हिस्सा लिया और विभिन्न सेशन के जरिये जेकेएलयू की संस्कृति, शिक्षा और प्रशासन (एडमिनिस्ट्रेशन) पर प्रकाश डाला।
इन सेशन में में शिलाश्री शंकर (सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च की सीनियर फेलो और लेखक) सहित डोमेन के स्पीकर्स की एक आकर्षक लाइन-अप है। जिसमे राघव राव (सीएफओ, अमेज़ॅन इंडिया), मार्गी शास्त्री, संजय सिंह (सीआईओ एशिया और मेना, पी एंड जी), एमएस वेंकटेश, रवि नायर, प्रो मनीष जैन (आईआईटी गांधीनगर), मार्गी शास्त्री (अमर चित्र कथा के पूर्व संपादक) , संजय जैन (पूर्व एमडी, एक्सेंचर), प्रमथ राज सिन्हा (संस्थापक डीन - इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, ट्रस्टी - अशोका यूनिवर्सिटी) जैसी शख्सियत शामिल है।
इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य छात्रों में डिजाइन, कविता, कहानी कहने की कला, बेहतरीन सोचने और बोल चाल की क्षमता, विचार, रचनात्मकता, लिंग, पहचान, विविधता और समावेश की सोच को विकसित करना है।
जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर धीरज संlघी ने छात्रों को सेशन के दौरान ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा, "हमने ओरिएंटेशन को वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आयोजित किया। जैसे-जैसे शिक्षा का तरीका बदल रहा है, हमें लगता है कि नए छात्रों को भी पहले दिन से ही नए नार्मल का आदी हो जाना चाहिए। मैं सभी छात्रों और उनके माता-पिता का गर्मजोशी से स्वागत करना चाहता हूं और जेकेएलयू जैसे प्रमुख इंस्टीट्युट का चुनने के लिए छात्रों को बधाई देना चाहता हूं। हमें लगता है, वे (नए छात्र) भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस इंस्टीट्युट में चुना गया है। हम एक नया इतिहास रचने और अपने लक्ष्यों की दिशा में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एक वीडियो स्क्रीनिंग के माध्यम से कैम्पस का वर्चुअल टूर कराया गया। जेकेएलयू के सीनियर छात्रों और पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को यूनिवर्सिटी में अपने अनुभवों से प्रेरित किया।
News in English
JK Lakshmipat University organised online orientation program for the new batch
Media Kesari
Jaipur- With captivating talks from acclaimed personalities, hands-on sessions and workshops to boost the student's skills, leading educational institute JK Lakshmipat University (JKLU) has been organizing an two week-long online orientation session for the incoming batch. The program is being attended by 250 students, faculty members and university staff and highlighted JKLU’s culture, academics and administration through various sessions.
The engaging sessions have an appealing line-up of speakers from domains including Shylashri Shankar (Senior fellow at Centre for Policy Research, Author), Raghav Rao (CFO, Amazon India), Margie Sastry, Sanjay Singh (CIO Asia and MENA, P&G), MS Venkatesh, Ravi Nair, Prof. Manish Jain (IIT Gandhinagar), Margie Sastry (Former Editor of Amar Chitra Katha), Sanjay Jain (Former MD, Accenture), Pramath Raj Sinha (Founding Dean - Indian School of Business, Trustee - Ashoka University) among others.
Prof. Dheeraj Sanghi, Vice Chancellor,JKLU |
The aim of the workshops is to promote design thinking, poetry and storytelling, critical thinking and communication, ideation and creativity, creative problem solving, gender and identity, diversity and inclusion in the students.
Addressing the students online, Prof. Dheeraj Sanghi, Vice Chancellor, JK Lakshmipat University, said,“We organised the orientation online keeping in mind the current scenario. As the mode of education is changing, we feel that the new students should also get accustomed to the new normal right from day one. I would like to extend my warm welcome to all the students & their parents and also like to congratulate students for selecting the premier institute like JKLU. We feel, they (new students) are the few privileged ones, who got selected in this institute. We are all set to create a new history and work towards our goals”
During the orientation program, a virtual tour of campus was presented to the students through the screening of a video. Senior Students and alumni of JKLU also shared their experience and inspired the students with their experiences in the university.
0 Comments