Bazar Plus- ‘रामबंधु' के 'आपका टेस्ट पार्टनर' कैंपेन में अनोखे अंदाज में दिखेंगी बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित!

देखा गया

अचार, पापड़ के प्रोडक्ट रेंज के विस्तार के लिए मिला अभिनेत्री का साथ


Media Kesari (मीडिया केसरी)


मुंबई, 21 अगस्त  : 'एम्पायर स्पाइसेस एंड फूड्स लिमिटेड (ESFL), FMCG क्षेत्र की तेजी से विकसित होने वाली कंपनियों में से एक है और अपने प्रमुख ब्रांड 'रामबंधु' के लिए बेहद मशहूर है।अब कंपनी ने ऑफलाइन और ऑनलाइन माध्यमों से अपने अचार एवं पापड़ के प्रोडक्ट रेंज के प्रचार-प्रसार के लिए सुपर स्टार माधुरी दीक्षित-नेने को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।इस साझेदारी से ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए एक सम्मानित चेहरा मिलेगा ।सालों से लोगों को बेहतरीन स्वाद वाले और अच्छी गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराने के साथ-साथ इनोवेशन करना रामबंधु ब्रांड की खासियत है।

ब्रांड ने अपने नए कैंपेन, 'आपका टेस्ट पार्टनर' की शुरुआत की है, जो बड़े सरल और असरदार तरीके से ग्राहकों को अपनी ओर लुभाता है और उन के दिलों-दिमाग में अचार एवं पापड़ की पूरी रेंज सजा देता है ।मशहूर अदाकारा के साथ यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है जब कंपनी अपने कारोबार के विस्तार के मिशन पर है और नए-नए बाजारों तक पहुंच रही है।कंपनी लोगों द्वारा खान-पान में हर दिन इस्तेमाल किए जाने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है, जिसमें अचार, पापड़, मसाले, केचप, सॉस, पेस्ट और चटनी जैसे कई प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

Ram Bandhu ropes in Madhuri Dixit to endorse its pickle and papad product range with the campaign “Aapka Taste Partner”


इस मौके पर श्री हेमंत राठी (चेयरमैन, ESFL) ने कहा, “पूरे देश में हमारी मौजूदगी का दायरा लगातार बढ़ रहा है, और इस साझेदारी से हमारा  ब्रांड शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पूरे भारत के ग्राहकों के साथ जुड सकेगा ।हम अचार एवं पापड़ के अपने प्रोडक्ट रेंज के लिए ऐसी शख़्सियत को ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे, जिनकी तस्वीर देशभर के ग्राहकों के दिल में बसी हो। इसके लिए माधुरी दीक्षित नेने से बेहतर कौन हो सकता है, जो देश-विदेश में बेहद मशहूर हैं ।बॉलीवुड अदाकारा होने के साथ-साथ अपने निजी जीवन में एक वर्किंग मदर भी हैं, और उनकी छवि भी हमारे ब्रांड की तरह बेहद मजबूत है।''


ESFL के ब्रांड पोर्टफोलियो में रामबंधु, RBM, टेम्पटिन और ज़ायका ब्रांडस शामिल हैं। बेहतरीन स्वाद और विविधता की वजह से ग्राहक इन्हें काफी पसंद करते हैं।भारत के 12 से ज्यादा राज्यों के बाजारों में कंपनी ने अपनी मौजूदगी दर्ज की है।इन बाजारों में दस लाख से ज्यादा रिटेल दुकानें और बडी संख्या में फील्ड-स्टाफ तथा डिस्ट्रीब्यूटर्स मौजूद हैं, जो ग्राहकों को कंपनी के बेहतरीन और जायकेदार प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराते हैं ।यह कंपनी अमेरिका, ब्रिटेन, क़तर, दुबई, कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, लक्जमबर्ग और बहरीन जैसे देशों में भी अपने उत्पादों का निर्यात करती है।


बॉलीवुड अभिनेत्री, माधुरी दीक्षित-नेने ने इस साझेदारी के बारे में बात करते हुए कहा, ''अचार बचपन से ही हम सभी के खान-पान का हिस्सा रहा है, और कभी दादी के स्नेह के रूप में, तो कभी माँ के प्यार भरे स्पर्श के रूप में इसकी यादें हमारी दिल की गहराइयों में हमेशा मौजूद रहती हैं। 'आप का टेस्ट पार्टनर' कैंपेन से जुड़कर मुझे भी अपने बचपन के दिनों की याद आ गई, जब हम अचार और पापड़ के स्वाद का भरपूर आनंद लिया करते थे! मैं ‘रामबंधु’ जैसे लोकप्रिय और लोगों के पसंदीदा ब्रांड के कैंपेन का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूँ | ”


उमेश राठी (मैनेजिंग डायरेक्टर, ESFL) ने कहा, “भारत में अचार और पापड़ के बाजार में विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं।‘रामबंधु’ पूरे भारत में पापड़ और अचार, दोनों तरह के प्रोडक्ट्स के सबसे बड़े ब्रांड्स में से एक है।हमने हमेशा बदलते स्वाद, नए ट्रेंड और तकनीक के साथ ताल मेल बनाने में यकीन रखा है। 'दिल जीतो हर ग्राहक का' हमारा आदर्श –वाक्य है, और भारत के हर घर की रसोई तक पहुंचना और हर भारतीय के दिल में अपनी जगह बनाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।“


इस कैंपेन का कॉन्सेप्ट बीटल लीफ़ कम्युनिकेशंस ने तैयार किया है।बीटल लीफ़ कम्युनिकेशंस के क्रिएटिव हेड, ऋषि उपाध्याय ने बताया, ''हमारा उद्देश्य सिर्फ अपने क्रिएटिव आइडिया को लोगों तक पहुंचाना नहीं, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी के जरिए ब्रांड को लोगों तक पहुंचाना है।'' इस विज्ञापन का निर्माण करने वाली एजेंसी, ओबेरॉय आईबीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री आनंद ओबेरॉय ने कहा, ''यह विज्ञापन दिल को खुश करने वाला, अव्वल दर्जे का है और इसका निर्माण भी बेहतरीन ढंग से किया गया है।यह विज्ञापन इस सच्चाई को सामने लाता है कि‘रामबंधु’ सिर्फ फूड प्रोडक्ट्स ही नहीं बनाते हैं, बल्कि स्वादिष्ट एवं बेहतरीन भोजन के मामले में ग्राहकों का जीवन भर साथ निभाने वाले सच्चे पार्टनर के रूप में पहचाने जाते हैं।”


               News in English


 Ram Bandhu ropes in Madhuri Dixit to endorse its pickle and papad product range with the campaign “Aapka Taste Partner”


The Bollywood Superstar will collaborate with the brand to further enhance its reach through digital and traditional mediums
 
Media Kesari

Mumbai, 21 August:One of the fastest growing FMCG companies, Empire Spices and Foods Ltd. (ESFL) popular for its flagship brand Ram Bandhuhas roped in superstar Madhuri Dixit-Nene as their brand ambassador for their pickle and papad product rangeto promote its products across offline and online mediums. The partnership is expected to provide arevered faceto the brand’s philosophy as the actor personifies the brand’s ethos ofquality and innovation whichhave been the pillars of the brand’s success in the pursuit of culinary ecstasy over the years. 

Bazar Plus-  ‘रामबंधु' के 'आपका टेस्ट पार्टनर' कैंपेन में अनोखे अंदाज में दिखेंगी बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित!


The latest campaign “Aapka Taste Partner” encapsulates the wide range of pickle& papad variants to win a coveted space in the target consumer’s mind in a very simple and effective manner. The association with the actor comes at a time when the company is on a mission to expand its business and is reaching out to new markets. The company offers a wide range of products used in daily household consumption by the masses like pickles, papads, spices, ketchup, sauces, pastes and chutneys.
Hemant Rathi (Chairman, ESFL) shared,“Our presence is spreading across India and this endorsement will help our brand to connect better with the users inboth urban and rural areas. We wanted our brand ambassador for our pickle and papad categories to be someone who represents our target consumer group aptly, and who better than Madhuri Dixit Nene who is a working mother in her personal life and a well-known Bollywood actress who is popular across India, and even across generations, and overseas as well with a robust image just like our brand". The campaign is supported by a 360-degree approach, leveraging TV, Out-Of-Home, digital and social platforms.
ESFL’s brand portfolio includes the brands Ram Bandhu, RBM, Temptin’ and Zaiqa. These are loved by the masses for the taste, variants and convenience that they bring. The company has its presence in the markets across 12 states in India with more than half a million retail shops, a large team of field force and 1000+ distributors dedicated to supplying the best products and culinary delicacies to the consumers. The company also has been exporting products to countries like US, UK, Qatar, Dubai, Canada, Germany, Netherlands, Luxembourg and Bahrain
The campaign draws its inspiration from the fact that human beings are inherently social creatures and in general value relationships over other things in life. Hence the importance of one’s life partner in one’s life is substantial followed by the other different types of partners like one’s work partner, room partner, mischief/fun partner, business partner, travel/tripping partner, gossip partner etc. By communicating ‘Ram Bandhu’ as a partnerit helps to personify the brand instead of projecting it merely as a beneficial wondrous product.   
Speaking about the association Bollywood actressMadhuri Dixit-Nene shared, “Everyone has grown up eating pickles or achaar and it has strong memories attached to it, sometimes it’s the love of a grandmother, or warmth of a mothers touch. My association with the campaign “Aapka Taste Partner” reminded me of my childhood days when eating pickles and papads were an experience in itself! I am excited to be a part of a campaign by such a respected and lovedbrand like Ram Bandhu.”
Umesh Rathi (Managing Director, ESFL),shared “There is a huge opportunity of growth in the pickle and papad market in India. Ram Bandhu is one of the leading brands in both the papad and pickle categories across India when it comes to household consumption. We have always been believers of adapting with changing tastes, trends and technology. Our motto is “dil jeeto har grahak ka” and our aim is to be present in every kitchen of India and become an inseparable part of the culinary setup of every household in India”
The campaign was conceptualized by Betel Leaf Communications, “Our aim was not to sell the concept but to make the concept sell the brand” explained Rishi Upadhyay, Creative Head, Betel Leaf Communications. Anand Oberoi, Managing Director of Oberoi IBC,the Creative Producer of the TVC Campaign added, “The ad is witty, looks classy and is well-made, and establishes the point that Ram Bandhu is not just a maker of food products but is personified as an evergreen partner in the target consumer’s life when it comes to matters of taste and good food.

Post a Comment

0 Comments