Today PHQ Jaipur News ek click par-नहर में डुबोकर पत्नी की हत्या,Bike चोर गिरोह पकड़ा,35 ग्राम स्मैक के साथ smuggler गिरफ्तार

देखा गया

मोटर साईकिल चोर गिरोह चढा पुलिस के हत्थे


Media kesari (मीडिया केसरी)


10 अगस्त,2021


 4 वाहन चोर व चोरी की गाड़ियों के 3 खरीददार गिरफ्तार, चोरी की 04 बाईक व 3 बाईक के कटे हुये पार्ट्स बरामद


झालावाड़ 10 अगस्त। थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर दुपहिया वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी के वाहनों की खरीद करने वाले 3 जनों को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की 4 बाईक व 3 बाईक के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए है।

      एसपी किरण कंग सिद्धू ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोर विक्रम सिंह उर्फ विक्‍की पुत्र छितर सिह, थाना गुमानपुरा कोटा शहर, हेमराज तंवर पुत्र शिव लाल थाना रटलाई, नितिन उर्फ जुग्‍गा पुत्र लटुर लाल गुर्जर थाना मण्‍डावर झालावाड व अशोक कुमार पुत्र प्रहलाद कुम्‍हार संजय कॉलोनी झालावाड के रहने वाले है। जबकि चोरी के वाहन खरीददार शाहरूख पुत्र शौकत थाना व जाकिर उर्फ कालु पुत्र साबिर खान थाना कोतवाली एवं दुर्गा लाल उर्फ दुर्गाशंकर उर्फ डुग्गा पुत्र पूरी लाल राव, गोरधनपुरा मण्डावर जिला झालावाड के रहने वाले है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त आदतन अपराधी है, जिन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर ओर भी वारदाते खोलने के प्रयास जारी है।

Rajasthan crime news on media kesari phq news media kesari bollywood news on media kesari


      एसपी सिद्धू ने बताया कि विशेष अभियान के अन्तर्गत एएसपी राजेश यादव के निर्देशन व सीओ अमित कुमार आईपीएस के सुपरविजन एवं थानाधिकारी बलवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीमो का गठन कर सन्दिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखी जा रही थी। सोमवार रात दुर्गपुरा रोड राडी के बालाजी तिराहा के पास वाहनो की चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बरी बाईक पर सवार पुलिस को वापस जाने लगा। जिसे रोक पूछताछ की गई तो उनका व्यवहार और दी हुई जानकारी सन्दिग्ध लगी।

    सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बाईक चोरी की होना तथा 5 बाईक शाहरूख कबाडी व कालू कबाडी व 1 बाईक दुर्गा लाल को बेचना बताया। इस सूचना पर दोनो कबाडियो के यहाॅ छापा मारकर शाहरूख कबाडी के यहाॅ से 1 मोटर साईकिल सही हालत व जाकिर उर्फ कालू कबाडी से 01 मोटर साईकिल सही हालात में  03 मोटरसाईकिले के कटे हुये पार्ट एवं दुर्गा लाल से एक बाईक बरामद कर तीनो को चोरी की मोटर साईकिले खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

गुरूसर के पास नहर में डुबो कर महिला की हत्या का खुलासा : पत्नी के चरित्र पर शक होने से पति ने दोस्त के साथ मिल कर की थी हत्या

हनुमानगढ़ 10 अगस्त। गुरूसर के पास नहर में डुबो कर महिला की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने शेरेका, थाना टिब्बी निवासी महिला के पति अमनचैन पुत्र देवानन्द विश्नोई (28) व उसके सहयोगी मुकेश उर्फ मकड़ा पुत्र मनी राम कुम्हार (28) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है। जिनसे अन्य नामजद आरोपितों की अपराध में भूमिका के बारे में गहन अनुसंधान जारी है। 

      एसपी हनुमानगढ़ ने बताया कि 4 अगस्त को मृतक महिला के भाई ढाणी डाबला निवासी विक्रम ने जीजा अमन चैन, उसके परिजनों व दोस्त मुकेश उर्फ मकड़िया के विरुद्ध दहेज के लिए परेशान करने व हत्या करने की रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि 6 साल पहले उसकी बहन की शादी अमनचैन पुनियां के साथ 25 नवम्बर, 2015 को हुई थी, उसका पति व परिजन दहेज की मांग करते थे, अचानक 3 अगस्त को गुरूसर के पास नहर में डूबने से बहन की मौत हो जाना उसके जीजा ने उसे बताया। इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान आरपीएस देवानन्द द्वारा शुरू किया गया। आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देशन व एएसपी जसाराम बोस के सुपरविजन में तीन विशेष टीम गठित की गई।

Rajasthan crime news on media kesari,


    अनुसंधान अधिकारी व टीमों ने गहन अनुसंधान कर प्रकरण की वास्तविकता का मालूमात कर पाया गया कि अमनचैन को पत्नी भावना के चरित्र पर शक था, जिस वजह से उसने अपने साथी मुकेश उर्फ मकड़ा के साथ मिलकर भावना के कत्ल की योजना बनाई। योजनानुसार 3 अगस्त को अमनचैन अपनी पत्नी भावना को दवा दिलाने के बहाने हनुमानगढ की तरफ ले गया, रास्ते से अपने साथी मुकेश उर्फ मकड़ा को साथ ले लिया।

     रास्ते में गुरूसर नहर के पास उन्होंने कार में पहले से रखे बडे़ प्लास्टिक के बर्तन में भावना का सिर डूबोकर मारने का प्रयास किया, परन्तु सफल नहीं हो सके। उसके बाद दोनों कार को नहर में उतार दिया ओर खुद बाहर आ गए। पीछे-पीछे भावना ने नहर से बाहर निकलने का प्रयास किया तो दोनों ने उसे वहीं नहर में ही दबोच लिया और डूबाकर हत्या कर दी। 

होटल में खाना खा रहे व्यापारी व पेट्रोल पम्प पर ग्रामीण युवकों पर जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी सहित तीन अभियुक्त  गिरफ़्तार

प्रतापगढ़ 10 अगस्त। धरियावद थाना इलाके में स्थित एक होटल में खाना खा रहे व्यापारी व पेट्रोल पम्प पर ग्रामीण युवकों पर जानलेवा हमला करने के मामले में थाना पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ही घटनाएं एक ही दिन कुछ ही समय अंतराल की है। 

Rajasthan crime news on media

पकड़े गये अभियुक्त

अजय सिह पुत्र बहादूर सिह राठौड (27) मूलतः सालासर चुरू हाल शिकारवाडी धरियावद तथा उपेन्द्र सिह पुत्र नरपा सिह (23) थाना खेतडी जिला झुझुनू व सुनील सिह पुत्र रघुवीर सिह शेखावत (26) थाना सदर जिला झुझुनू के रहने वाले है।

     एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने लोगों में डर पैदा करने के लिए इन दोनों वारदातों को अंजाम दिया था। अपराधी पुर्व में भी गंभीर प्रवृति के अपराध कर चुके है। जिन्हे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत अनुसंधान किया जायेगा।


ये है मामला

      7 अगस्त को धरियावद निवासी व्यापारी प्रीतम मेहता व उसका दोस्‍त भूपेन्‍द्र दमामी रिसोर्ट के कमरे मे खाना खा रहे थे, तभी वहॉ पर अजय सिह अपने दो दोस्‍त के साथ आया ओर बन्‍दुक दिखा कर प्रीतम मेहता को होटल के नीचे ले गये। नीचे खड़ी उनकी काली स्कार्पियो में तीन-चार लोग ओर बैठे थे। सबने मिल कर सरियों व लाठी से प्रीतम के साथ मारपीट की। आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी भाग कर आये तो अभियुक्त मोबाईल छीन कर स्‍कॉपियों लेकर भाग गये। 

     उसी दिन लोहागढ थाना पारसोला निवासी दो युवक मांगी लाल मीणा व रतन लाल मीणा रात 9.30 बजे लवकुश पेटोल पम्‍प पर पेट्राल भरवा रहे थे। काली स्‍कॉर्पियों से आये इन बदमाशों ने लोहे के सरिए से दोनों पर हमला कर दिया और रिवाल्‍वर दिखा जान से मारने की धमकी दी। 

      एक ही दिन घटित दोनों मामलों की गम्भीरता को देख एसपी आदर्श सिधू व एएसपी चिरंजी लाल मीणा सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचे ओर घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों ही प्रकरणों में अनुसंधान सीओ धरियावद अरविन्द विश्नोई के जिम्में किया गया तथा सीओ धरियावद  के सुपरविजन व थानाधिकारी दिलीप सिह के नेत्तृव में एक विशेष टीम गठित की गई। थानाधिकारी धरियावद मय टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ही मामलों के मुख्य आरोपी अजय सिह व उसके दो साथियों को स्कोर्पियों गाडी सहित गिरफ्तार कर लिया। 


35 ग्राम अवैध स्मैक सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक बिना नम्बरी बाईक जब्त


झालावाड़ 10 अगस्त। सारोलाकलां थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दो तस्करों कोटडी थाना घाटोली निवासी बनवारी पुत्र मोती लाल तवर (22) एवं महुवा खो पुलिस थाना अकलेरा निवासी रमेश तंवर पुत्र राम लाल (35) को 35 ग्राम अवैध स्मैक मय बिना नम्बरी मोटर साइकिल के गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। 

Today PHQ Jaipur News ek click par-नहर में डुबोकर पत्नी की हत्या,Bike चोर गिरोह पकड़ा,35 ग्राम स्मैक के साथ smuggler गिरफ्तार


      एसपी किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में अवैध मादक तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी राजेश यादव के निर्देशन एवं सीओ खानपुर राजीव परिहार के सुपरविजन में मंगलवार को थानाधिकारी सारोला कलां दिनेश कुमार शर्मा मय टीम द्वारा खेरखेडा तिराहा पर नाकाबंदी में अकलेरा की तरफ से आती एक बिना नम्बरी मोटर साइकिल को रोक बाईक सवार बनवारी तवर व रमेश तंवर की तलाशी ली तो दोनों के पास कुल 35 ग्राम स्मैक मिली।

Post a Comment

0 Comments