कालाडेरा थाना पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान
Kaladera thana police ने 24 घंटे में उल्लू बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की घटना का किया पर्दाफाश
मुल्जिमानो से ठगी के 4 लाख 30 हजार रुपये की राशि भी की बरामद
संवाददाता- राजेश जांगिड़ ✍🏻
Media Kesari (मीडिया केसरी)
10 अगस्त,2021
चौंमू (जयपुर)- वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कालाडेरा थाने में दर्ज प्रकरण संख्या 177 / 21 में अपराध की गंभीरता को लेते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश देने के बाद जयपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) धर्मेन्द्र यादव, वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत के सुपरविजन में कालाडेरा थाना प्रभारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर टीम के द्वारा मुल्जिम सायर बावरिया उर्फ भंवर उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही आरोपियों से ठगी के 4 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस के द्वारा मुल्जिमानो से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश व अनुसंधान किया जा रहा है।
'Ullu gang’ busted: Two held for duping people in Jaipur for ‘rare owls’ |
गौरतलब है कि कालाडेरा थाना पुलिस ने मोटी रकम में उल्लू बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाली गैंग का 24 घंटे में ही पर्दाफाश कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 5 लाख रुपये मे उल्लू खरीद कर बदले में 90 लाख रुपये कमाने का झांसा देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से ठगी की राशि 4 लाख 30 हजार रुपये भी बरामद किए है। वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत ने बताया कि कालाडेरा थाने में जगदीश रैगर निवासी रैगर मोहल्ला कालाडेरा ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सायर बावरिया ने मुझे उल्लू सस्ते दामो मे खरीद कर मोटी रकम मे बेचने का विश्वास दिला कर मुझे झासे मे लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर रुपये दुगने करने के नाम पर 5 लाख रुपये मेरे से प्राप्त कर हङप लिये । इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
वृताधिकारी वृत गोविन्दगढ संदीप सारस्वत ने बताया कि कालाडेरा थाना प्रभारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुल्जिम के हर सम्भावित स्थानो पर तलाश की गई । संदिग्ध मोबाईल नम्बर की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण किया गया । मुल्जिमो की आसूचना संकलन कर आरोपियों सायर मल बावरिया निवासी डाबर कॉलोनी कालाडेरा थाना कालाडेरा जिला जयपुर व भंवर उर्फ राजू बावरिया निवासी खोल्डया की ढाणी तन झालरा डुंगरी खुर्द थाना रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। कालाडेरा थाना प्रभारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि मुल्जिम सायर सीधे साधे व्यक्तियों को 5 लाख रुपये में उल्लू खरीद कर 90 लाख रुपये मे बैचकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देता है । फिर मुल्जिम द्वारा बताया जाता है कि मेरे पास एक व्यक्ति है जिसको उल्लू की जरुरत है जो 90 लाख रुपये मे उल्लू खरीदने को तैयार है तथा मैने उल्लू की व्यवस्था कर ली है। बस आप तो मुझे 5 से 7 लाख रुपये की व्यवस्था कर दो फिर मोटी रकम कमाकर मुनाफा अपना अपना कर लेगें। फिर अपने ही गिरोह के सदस्य से उल्लू खरीद कर उसको जाल मे फंसे व्यक्ति से पैसे दिलवाकर रवाना कर देता है। फिर पैसे देने वाले व्यक्ति को भीड भाड वाली जगह ले जाकर वहां किसी दुकान मे काम के लिये जाने की कह कर फरार हो जाता है। दोनों मुल्जिमो को गिरफ्तार कर पुलिस अन्य मुल्जिमो के लिए पूछताछ व अनुसंधान कर रही है।
0 Comments