Zee Tv- ‘‘मैं गोविंदा को कोरियोग्राफ करने के काबिल नहीं हूँ..!" -Zee Comedy Show की लाफिंग बुद्धा फराह खान ने खोले कई राज, इंडिपेंडेस डे स्पेशल एपिसोड में कॉमेडी की डोज बढ़ाने आ रहे हैं Govinda उर्फ़ चीची !!

देखा गया

#WATCHTODAY #watchtodayepisode - 14 अगस्त
रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर !

आज रात 10 बजे ज़ी कॉमेडी शो के इंडिपेंडेस डे स्पेशल एपिसोड्स के दौरान स्पेशल गेस्ट्स के रूप में नजर आएंगे गोविंदा और शक्ति कपूर

‘हंसी ऑन, स्ट्रेस गॉन‘-- 11 कॉमेडियन्स ‘टीम हंसाएंगे‘ आपको कर देगी लोटपोट


Media Kesari (मीडिया केसरी)


मुम्बई

14 अगस्त,2021


भागदौड़ भरी व पिछले लगभग डेढ़ साल से वैश्विक महामारी कोरोना के चलते तनावग्रस्त हो चली ज़िन्दगी में हँसी के कुछ पल   देकर दर्शकों को गुदगुदाने का काम कर रहा है ज़ी टीवी का नया रियलिटी शो...ज़ी कॉमेडी शो !! 

  जी हाँ... जहां इस शो के कुछ शुरुआती एपिसोड्स ने देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ खिलखिलाकर हंसने और अपना तनाव दूर करने का मौका दिया, वहीं इस वीकेंड गोविंदा और शक्ति कपूर अपने मजेदार कारनामों से हमें खूब हंसाएंगे। ये बॉलीवुड सितारे इंडिपेंडेंस डे स्पेशल एपिसोड में खास मेहमान के रूप में नजर आएंगे, जहां सभी 11 कॉमेडियन्स ‘टीम हंसाएंगे‘ बनकर सबको लोटपोट कर देंगे!

Zee Tv- ‘‘मैं गोविंदा को कोरियोग्राफ करने के काबिल नहीं हूँ..!" -Zee Comedy Show की लाफिंग बुद्धा फराह खान ने खोले कई राज, इंडिपेंडेस डे स्पेशल में आज हँसाने आ रहे हैं Govinda !zee tv news on media kesari


शूटिंग के दौरान जहां कॉमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स और फराह खान की हाजिरजवाबी ने सभी को खूब हंसाया, वहीं गोविंदा और शक्ति कपूर भी बेहद खुशनुमा अंदाज में ‘हंसी ऑन, स्ट्रेस गॉन‘ के मूड में नजर आए! इस मौके पर मनोरंजन का मजा बढ़ाते हुए गोविंदा और फराह खान ने 90 के दशक के चार्टबस्टर गाने ‘किसी डिस्को में जाएं‘ पर परफॉर्म किया, जिसे देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग झूम उठे। उनके डांस ने यकीनन सभी का खूब मनोरंजन किया, लेकिन इसके बाद फराह खान के चौंकाने वाले खुलासे ने सभी हैरान को हैरान कर दिया!


ज़ी कॉमेडी शो की लाफिंग बुद्धा फराह खान ने बताया कि उन्होंने आज तक कभी गोविंदा को कोरियोग्राफ नहीं किया, जबकि उन्हें कई ऑफर्स भी मिले! इसकी वजह यह है कि उन्हें लगता था कि वो इसके लायक नहीं है। असल में उन्होंने फिल्म ‘ओम शांति ओम‘ में ‘दीवानगी दीवानगी‘ गाने पर शाहरुख खान और गोविंदा के एक्ट को लेकर एक गहरा राज भी खोला। फराह खान ने बताया, ‘‘आज मुझे अपनी जिंदगी मुकम्मल महसूस हो रही है। 30 साल बाद मैंने गोविंदा के साथ डांस किया है और मैं आपसे एक राज की बात बताना चाहती हूं। गोविंदा मेरे बचपन के दोस्त हैं, लेकिन मैंने आज तक उन्हें कभी कोरियोग्राफ नहीं किया, जबकि मुझे कई ऑफर्स भी मिले। ऐसा नहीं था कि मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी, लेकिन मेरे लिए चीची हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अब तक के सबसे बेहतरीन डांसर हैं, इसलिए मुझे नहीं लगा कि मैं उन्हें कोरियोग्राफ करने के लायक या सक्षम हूं। गणेश आचार्य के साथ उनकी जोड़ी इतनी बढ़िया थी कि मुझे लगा यदि मैं उन्हें कोरियोग्राफ करूंगी, तो यह साबित हो जाएगा कि मैं उन्हें कोरियोग्राफ करने के लिए इतनी अच्छी नहीं हूं। असल में जब वो ‘ओम शांति ओम‘ के ‘दीवानगी दीवानगी‘ जाने के लिए शूटिंग पर आए, तो उनको कोरियोग्राफ करने की मेरी हिम्मत नहीं हुई। इसलिए मैंने गोविंदा से कहा कि वो अपने वाले हिस्से के लिए शाहरुख को कोरियोग्राफ करें और हम उन्हीं स्टेप्स को बरकरार रखेंगे। उन्होंने आखिरी में ‘बड़े मियां छोटे मियां‘ किया और यह बहुत बढ़िया बन पड़ा। तो जब भी हम डांस करेंगे, तो गोविंदा को मुझे कोरियोग्राफ करना होगा, और आज भी हमने ऐसा ही किया।‘‘

Zee Tv: “I am not worthy of choreographing Govinda,” reveals Zee Comedy Show’s Laughing Buddha Farah Khan


जहां गोविंदा और फराह की हंसी-मजाक और खुलासे दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेंगे, वहीं  वीकेंड के एपिसोड में ज़ी कॉमेडी शो के सभी कलाकारों के कॉमिक एक्ट्स भी देखने लायक होंगे।

तो आप भी दिल खोलकर हंसने और अपना तनाव दूर भगाने के लिए देखिए ज़ी कॉमेडी शो, इस शनिवार और रविवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।


          News in English


“I am not worthy of choreographing Govinda,” reveals Zee Comedy Show’s Laughing Buddha Farah Khan

~ Govinda and Shakti Kapoor will be seen as the special guests on Zee Comedy Show during the Independence Day Special Episodes ~

 

Even as the pandemic continues to cast its shadow of stress, Zee TV is making an attempt to lighten up the country's collective mood by offering its viewers an escape from all the stress via the route of rib-tickling comedy through its upcoming reality show, Zee Comedy Show. While the first few episodes helped every Indian family unwind on their couch with some of India's top comedians making them LOL their stress away, this weekend, we will see Govinda and Shakti Kapoor make us ROFL with their hilarious antics. The Bollywood stars will be seen as special guests during the Independence Day special episode where all the eleven comedians will come together as - Team Hasaayenge and make each one of us laugh out loud!

 

While the hilarious acts put up by all the comedians coupled with the witty reactions of Farah Khan surely left everyone in splits, it was Govinda and Shakti Kapoor who were seen unwinding in a #HasiOnStressGone mood during the shoot! Taking the entertainment level a notch higher, Govinda and Farah Khan put on their dancing shoes on and performed to the 90’s chartbuster, ‘Kisi Disco Mein Jaaye’, which naturally got everyone grooving to the beats. While their dance definitely entertained one and all, it was Farah Khan’s shocking revelation shortly after this moment that left everyone speechless!

 

Shah rukh khan and farah khan dancing together, deewangi deewangi song  cast govinda  Zee Tv- ‘‘मैं गोविंदा को कोरियोग्राफ करने के काबिल नहीं हूँ..!" -Zee Comedy Show की लाफिंग बुद्धा फराह खान ने खोले कई राज, इंडिपेंडेस डे स्पेशल एपिसोड में कॉमेडी की डोज बढ़ाने आ रहे हैं Govinda उर्फ़ चीची !!

Zee Comedy Show’s Laughing Buddha revealed how she has never choreographed Govinda till date even after she got multiple offers because she felt she was not capable of it. In fact, she even revealed a closely guarded secret about Shah Rukh Khan and Govinda’s Deewangi Deewangi act in Om Shanti Om too.  As Farah Khan revealed, “Today, my life feels complete.  After 30 years, I’ve danced with Govinda, and I want to tell you all a secret today. Govinda is my childhood friend, but I’ve never choreographed him till date even though I’ve got many offers to do it. It wasn’t that I didn’t want to work with him, but for me Chi Chi is the best dancer ever in the Hindi film industry, so I didn’t feel I was worthy or capable of choreographing him. His jodi with Ganesh Acharya was so good that I felt if I choreographed him, it will be proven that I am not good enough to choreograph him. In fact, even when he came to shoot for Om Shanti Om’s Deewangi Deewangi song, I didn’t have the courage to choreograph him. Hence, I told Govinda to choreograph Shah Rukh Khan for his portion, telling them that we’ll keep those steps. They did the Bade Miyan Chote Miyan in the end and it came out so well. So, whenever we dance, Govinda will have to choreograph me, like how he did today.”

 

While Govinda and Farah’s banter and revelations will keep everyone entertained, do not miss the comic acts by all the artistes of Zee Comedy Show during this weekend’s episode.

 

To have a hearty laugh and drive away your stress, tune in to Zee Comedy Show this Saturday and Sunday at 10 PM, only on Zee TV

Post a Comment

0 Comments