‘‘मुझे साफ-सफाई बहुत पसंद है और आज भी मैं खुद ही कमरों और बाथरूम में झाड़ू-पोछा करता हूँ‘‘ - Zee Comedy Show में आदित्य नारायण ने किया खुलासा

देखा गया


Media Kesari

Mumbai

August 26,2021


एक ओर, जहां भारत पर महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं ज़ी टीवी अपने नए रियलिटी शो, ज़ी कॉमेडी शो के जरिए अपने दर्शकों को तनाव से दूर ले जाने का प्रयास कर रहा है। जहां इस शो ने देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ हंसने, खिलखिलाने और अपनी परेशानी भूल जाने का मौका दिया, वहीं इस वीकेंड उदित नारायण और उनकी पत्नी दीपा नारायण, अपने दिलचस्प और चटपटे किस्सों और मजेदार खुलासों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे। आदित्य नारायण के पैरेंट्स इस शो के स्पेशल गेस्ट्स होंगे, लेकिन सेट पर वो अकेले गेस्ट्स नहीं हांेगे। इस वीकेंड ज़ी कॉमेडी शो ने उन लोगों को भी हंसी का डोज़ देने का फैसला किया, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है यानी हमारी भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के भूतपूर्व सैनिक, जिन्होंने देश की हिफाजत के लिए दिन-रात मेहनत की।

‘‘मुझे साफ-सफाई बहुत पसंद है और आज भी मैं खुद ही कमरों और बाथरूम में झाड़ू-पोछा करता हूँ‘‘ - ज़ी कॉमेडी शो में आदित्य नारायण ने किया खुलासा मीडिया केसरी media kesari


जहां इस शो के नए सदस्य मुबीन सौदागर समेत सभी 10 कॉमेडियंस कुछ मजेदार एक्ट्स परफॉर्म करेंगे, वहीं इस शो की लाफिंग बुद्धा फराह खान अपनी हाजिरजवाबी से उन्हें खूब गुदगुदाएंगी। इस दौरान सभी भूतपूर्व सैनिक बेहद खुशनुमा अंदाज में ‘हंसी ऑन, स्ट्रेस गॉन‘ के मूड में नजर आएंगे। हालांकि दर्शकों के अनुभव में मनोरंजन का तड़का लगाते हुए आदित्य नारायण, अपने खुद के यानी नारायण परिवार पर केंद्रित एक ड्रामाटिक एक्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसमें चित्राशी रावत और गौरव दुबे, आदित्य के माता-पिता की मिमिक्री करते नजर आएंगे। घर के कामकाज से लेकर फैमिली सीक्रेट्स तक, इस एक्ट में बहुत-सी बातों का खुलासा किया गया, जिसने उदित और दीपा नारायण का जमकर मनोरंजन किया। इस एक्ट के बारे में चर्चा करते हुए फराह ने उदित और दीपा से पूछा कि क्या उनके घर पर भी ऐसा ही माहौल रहता है और उनसे जानना चाहा कि क्या आदित्य घर के कामकाज में भी हाथ बंटाता है।


इस पर दीपा ने आदित्य के बारे में एक बड़ा दिलचस्प घरेलू राज खोला। दीपा ने कहा, ‘‘आदित्य को साफ-सफाई बहुत पसंद है। वो सारी चीजें बहुत साफ रखता है, इतना कि जब एक बार हॉस्पिटल में मेरा ऑपरेशन हुआ था, तो आदि ने मेरे लिए हॉस्पिटल का पूरा कमरा साफ कर दिया था। कभी-कभी मैं चीजें यहां-वहां छोड़ देती हूं, लेकिन आदि आकर सबकुछ साफ कर देता है। वो तो तारीफ का हकदार है।‘‘


आदित्य नारायण ने कहा, ‘‘मैं अपने पैरेंट्स का बेटा और बेटी दोनों हूं, इसलिए मैं उन्हें घर के सारे कामकाज में मदद करता हूं। असल में मुझे साफ-सफाई बहुत पसंद है। किसी को भी घर में सफाई करना उतना पसंद नहीं होगा, जितना मुझे है। आज भी मैं खुद ही अपने रूम और बाथरूम की फर्श पर झाड़ू-पोछा करता हूं। मैं सफाई के प्रति इतना समर्पित हूं कि मेरे पैरेंट्स इस बारे में जोक करते हैं और हंसते हुए इसके वीडियोज़ भी बनाते हैं।‘‘


वैसे, यह तो एक बड़ा दिलचस्प खुलासा है, है ना? जहां गौरव दुबे और चित्राशी रावत ने यकीनन उदित और दीपा को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया, वहीं बाकी कॉमेडियंस ने भी शो में पहुंचे इन दोनों गेस्ट्स को आखिरी तक हंसाए रखा।


तो आप भी दिल खोलकर हंसने और अपना तनाव दूर भगाने के लिए तैयार हो जाइए! देखिए ज़ी कॉमेडी शो, हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।


          News in English


"I am a cleanliness freak and till date I sweep and wash the floors of my room and bathroom by myself," reveals Aditya Narayan on Zee Comedy Show 


Media Kesari


Even as the pandemic continues to cast its shadow of stress, Zee TV is attempting to lighten up the country's collective mood by offering its viewers an escape from all the stress via the route of rib-tickling comedy through its reality show, Zee Comedy Show. While the show has helped every Indian family unwind with some of India's top comedians making them LOL their stress away, this weekend, we will see Udit Narayan, and his wife Deepa Narayan entertain us with their interesting and spicy anecdotes and revelations. Aditya Narayan’s parents were special guests on the show, but they weren’t the only guests present on the set! This weekend, Zee Comedy Show also decided to deliver a much-needed dose of laughter to the ones who need it the most - the Ex-Servicemen of the Indian Army, Navy and Air Force who have worked tirelessly for the safety of the country.

 

‘‘मुझे साफ-सफाई बहुत पसंद है और आज भी मैं खुद ही कमरों और बाथरूम में झाड़ू-पोछा करता हूँ‘‘ - ज़ी कॉमेडी शो में आदित्य नारायण ने किया खुलासा

With the ten comedians of the show, including the newest member Mubeen Saudagar, performing some hilarious acts and the Laughing Buddha of the show, Farah Khan leaving them in splits with her witty reactions, the Ex-Servicemen were seen unwinding in a #HasiOnStressGone mood! However, adding an extra element of entertainment to their experience, Aditya Narayan showcased a dramatic act revolving around the Narayan household with Chitrashi Rawat and Gaurav Dubey mimicking his parents. From household chores to family secrets and much more was revealed in the act and it left Udit and Deepa Narayan thoroughly entertained. While discussing the act, Farah asked if this was the actual scenario at home and asked them if Aditya helps out with household chores.


Just then Deepa revealed an interesting and a rather ‘gharelu’ secret about Aditya, when she said, "Adi loves cleaning, he keeps everything absolutely clean, so much so that even when I was once getting operated in the hospital, Adi cleaned up my entire hospital room for me. Sometimes, I have my things left scattered around, but Adi comes and cleans up everything, so hat’s off to him."


Aditya Narayan also added, "I am a son and a daughter for my parents, so I help out with all the household chores. In fact, I am also a cleanliness freak. No one loves cleaning things in the house as much as I do. Till date, I sweep and wash the floors of my room and bathroom by myself. I am so dedicated to cleanliness, that my parents joke about it and take videos too while laughing."

 

Now that’s an interesting revelation, right? While Gaurav Dubey and Chitrashi Rawat definitely left Udit and Deepa Narayan in splits, the entertaining performances put up by the other comedians also kept the two guests of the show laughing till the end. 


To have a hearty laugh and drive away your stress, tune in to Zee Comedy Show every Saturday and Sunday at 10 PM, only on Zee TV

Post a Comment

0 Comments