Bazar Plus- Peak ने सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 की अगुआई में सीरीज सी फंडिंग में हासिल किए 7.5 करोड़ डॉलर

देखा गया

फरवरी 2021 में सीरीज बी फंडिंग में मिले थे 2.1 करोड़ डॉलर


 Media Kesari (मीडिया केसरी)


जयपुर, (03 सितम्बर, 2021) – कृत्रिम मेधा (एआई) क्षेत्र की कंपनी पीक ने नए निवेशक सॉफ्टबैंक विजन फंड 2 की अगुआई में सीरीज सी फंडिंग के दौर में 7.5 करोड़ डॉलर हासिल किए हैं। फंडिंग में एमएमसी वेंचर्स, ऑक्स, प्राएटुरा वेंचर्स, एरेटे और ऑक्टोपस वेंचर्स समेंत सभी पुराने निवेशकों ने भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही पीक की आज तक की फंडिंग बढ़कर 11.9 करोड़ डॉलर हो गई है।

Bazar Plus- Peak secures $75 million in Series C funding led by SoftBank Vision Fund 2 Funding follows $21 million Series B in February 2021 media kesari मीडिया केसरी

पीक का सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म कंपनियों को निर्णय लेने की प्रक्रिया और कामकाज के केंद्र में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करने की क्षमता देती है। कारोबारी प्रदर्शन को बेहतर से बेहतर करने का एआई का यह व्यावसायिक इस्तेमाल डिसीजन इंटेलिजेंस कहलाता है, जिससे कंपनियां अपनी परिचालन कुशलता बढ़ा पाती हैं, राजस्व और मुनाफे में वृद्धि कर पाती हैं। यह अगले दशक की सबसे महत्वपूर्ण एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर श्रेणी बनने जा रही है।

पीक के सह-संस्थापक और मुख्य तकनीकी अधिकारी अतुल शर्मा कहते हैं, “हम इस पूंजी का इस्तेमाल उत्पाद विकास की अपनी तकनीकी क्षमता बढ़ाने, अपना प्लेटफॉर्म तैयार करने और सभी प्रकार के काम करने वाली टीमों को मजबूत बनाने में करेंगे ताकि हम तेजी से अधिक फीचर्स और उपयोग के तरीके दे सकें। हमने अगले छह महीने में अपने जयपुर और पुणे क्लबहाउस में अपनी विकास, इंजीनियरिंग एवं डेटा साइंस क्षमताएं दोगुनी से भी अधिक करने की योजना बनाई है। इसके अलावा हम अपनी टीमों के लिए विश्वस्तरीय क्लबहाउस और प्रशिक्षण सुविधा तैयार करने पर भी जोर देंगे।”

एआई को अधिक से अधिक कारोबारों के लिए सुलभ बनाने कारण पिछले 12 महीनों में पीक के डिसीजन इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है और यूरोप, अमेरिका, पश्चिम एशिया तथा भारत में नए ग्राहकों के कारण उसका राजस्व दोगुने से भी अधिक हो गया है। पीक के कारण कारोबार अपनी बिक्री, मार्केटिंग, मांग के प्रबंधन और आपूर्ति श्रृंखलाओं में एआई की मदद से शानदार फैसले लेने की स्थिति में आ गए हैं चाहे एआई के बारे में उनकी परिपक्वता और क्षमता कितनी भी क्यों न हो।

पीक के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल रिटेलर, सीपीजी, डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर और विनिर्माण कारोबारों में कायाकल्प करने वाले नतीजे देने के लिए किया जाता है, जैसे कंपनी के कुल राजस्व में 5 प्रतिशत वृद्धि, विज्ञापन पर हुए खर्च का दोगुना रिटर्न, इन्वेंट्री में 12 प्रतिशत कमी और आपूर्ति श्रृंखला के खर्च में 5 प्रतिशत कटौती। इन फायदों के कारण इन कंपनियों के राजस्व और मुनाफे में लाखों रुपये जुड़ रहे हैं। नाइकी, पेप्सिको, केएफसी, प्रिटीलिटिलथिंग, सुपरड्राई और सीजे ग्रुप जैसी कंपनियां इसके ग्राहकों में शामिल हैं।

फंडिंग के इस ताजा दौर से महत्वाकांक्षी वैश्विक विस्तार को तेजी मिलगी, अमेरिका तथा भारत में नए दफ्तर खुलेंगे और पीक के डिसीजन इंटिलिजेंस सॉफ्टवेयर में शोध-विकास निवेश भी बढ़ जाएगा। इसी कारण पीक आने वाले वर्ष में दुनिया भर में 200 नए रोजगार देने की योजना बना रही है।


रिचर्ड पॉटर, सह-संस्थापक और मुख्य कार्य अधिकारी, पीक:


“दुनिया के कुछ सबसे बड़े ब्रांडों के साथ काम करते हुए हमें गर्व होता है। आधुनिक कारोबार जटिल हैं और लगातार बदलती दुनिया में काम करते हैं। पहले से अधिक शानदार, तेज एवं ज्यादा सटीक निर्णय लगातार लेने में मदद करने वाली एआई के बगैर उन्हें चलाना असंभव होता जा रहा है।”


“किसी भी सॉफ्टवेयर कंपनी के पास पीक जैसा प्लेटफॉर्म नहीं है। हम डेटा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों का काम एकदम अनूठे तरीके से आसान बनाते हैं, जो कारोबार का इस्तेमाल करने वालों के लिए एआई एप्लिकेशन तैयार करने और प्रयोग करने में पीक का उपयोग करते हैं। ये एप्लिकेशन कारोबारों में रोजमर्रा के फैसले करने वालों को ऐसे निर्णय लेने में मदद करते हैं, जिनसे पूरी तरह कायाकल्प हो जाता है।”


“अपने नए लीड निवेशक के तौर पर सॉफ्टबैंक का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है। इस फंडिंग से हमें आने वाले वर्षों में और भी कारोबारों को डिसीजन इंटेलिजेंस की ताकत देने में मदद मिलेगी। इससे हमारी वृद्धि और वैश्विक विस्तार योजनाओं को भी तेजी मिलेगी।”


मैक्स ऑरस्ट्रैंड, सॉफ्टवेयर इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स से वरिष्ठ निवेशक:


“पीक में हमें ऐसा साझेदार मिला है, जो हमारी ही तरह मानता है कि भविष्य के कारोबार केंद्रीकृत एआई सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म पर चलेंगे, जिसमें समूची मूल्य श्रृंखला को अधिक से अधिक कारगर बनाने की क्षमता होगी। इसके लिए नई किस्म के प्लेटफॉर्म की जरूरत है और रिचर्ड तथा उनकी शानदार टीम ने पीक में जो कुछ तैयार किया है, उससे हम बहुत प्रभावित हैं। डिसीजन इंटेलिजेंस में श्रेणी को नई पहचान देने वाली वैश्विक अगुआ बनने की राह में पीक की मदद कर हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है।”


            News in English

Bazar Plus- Peak secures $75 million in Series C funding led by SoftBank Vision Fund 2


Funding follows $21 million Series B in February 2021


Media Kesari 


Jaipur (September 03, 2021) -- Artificial Intelligence (AI) company Peak has raised a $75 million Series C funding round led by new investor SoftBank Vision Fund 2*, with participation from all existing investors, including MMC Ventures, Oxx, Praetura Ventures, Arete and Octopus Ventures. This brings Peak’s total funding raised to date to $119 million. 


Peak’s software platform enables companies to embed AI into the core of their decision making and operations. This commercial application of AI to optimize business performance is known as Decision Intelligence; enabling companies to boost operational efficiency, grow revenues and profits. It is set to be the most important enterprise software category of the next decade. 

 

Atul Sharma, co-founder and CTO at Peak, says, “We will use the capital to deepen our tech expertise in product development, in building out our platform and strengthen teams across functions to deliver more features and functionality at pace. We have plans to more than double our product, engineering and data science talent capability in our Jaipur and Pune clubhouses in the next 6 months. Moreover, we will be focusing on developing a world-class clubhouse and training facility for our teams.” 

 

By making AI accessible to more businesses, Peak has seen strong demand for its Decision Intelligence platform over the past 12 months, with revenues more than double thanks to new customers, wins in Europe, the USA, Middle East, and India. With Peak, businesses are empowered to make great decisions with the help of AI across their sales, marketing, demand management, and supply chains, regardless of their AI maturity and capability.


Peak’s platform is used by retailers, CPG, direct-to-consumer and manufacturing businesses to drive transformational results, including examples such as a 5% increase in total company revenues, a doubling of return on advertising spend, a 12% reduction in inventory holdings and a 5% reduction in supply chain costs. These gains are adding millions to the top and bottom lines of these companies. Customers include Nike, PepsiCo, KFC, PrettyLittleThing, Superdry and CJ Group. 


This latest funding will fuel an ambitious global expansion, with new offices opening in both the USA and India, as well as increasing R&D investment in Peak’s Decision Intelligence software. As a result, Peak is planning to create more than 200 new jobs globally in the coming year. 


Richard Potter, co-founder and CEO at Peak: 


“We’re proud to be working with some of the biggest brands in the world. Modern businesses are complex and operate in an ever-changing world. It’s becoming impossible to run them without AI, which is enabling them to make consistently great decisions, faster and more accurately than ever before. 


“No other software company offers a platform like Peak. We uniquely simplify the task of data scientists and engineers, who use Peak to rapidly create and deploy AI applications to business users. These applications empower day-to-day decision-makers across businesses to achieve transformational gains.


“We’re delighted to welcome SoftBank as our new lead investor. The funding will help us empower many more businesses with Decision Intelligence over the coming years. It will further catalyze our growth and global expansion plans.”


Max Ohrstrand, Senior Investor for SoftBank Investment Advisers: 


“ In Peak, we have a partner with a shared vision that the future enterprise will run on a centralized AI software platform capable of optimizing entire value chains. To realize this a new breed of the platform is needed and we’re hugely impressed with what Richard and the excellent team have built at Peak. We’re delighted to be supporting them on their way to becoming the category-defining, global leader in Decision Intelligence.”

Post a Comment

0 Comments