Media Kesari (मीडिया केसरी)
Mumbai
September 03,2021
ज़ी कॉमेडी शो में अगले शनिवार 11 सितंबर से दो हफ्तों के लिए फराह खान की जगह लेने वाले मीका सिंह अपने मस्ती भरे अंदाज के साथ इस शो में धूम मचाएंगे
एक ओर, जहां महामारी का खतरा अब भी मंडरा रहा है, वहीं ज़ी टीवी अपने नए रियलिटी शो, ज़ी कॉमेडी शो के जरिए अपने दर्शकों को तनाव से दूर ले जाने का प्रयास कर रहा है। इस शो ने देश के हर परिवार को भारत के टॉप कॉमेडियन्स के साथ हंसने, खिलखिलाने और अपनी परेशानी भूल जाने का मौका दिया है। सभी कॉमेडियन्स के मजेदार एक्ट्स और फराह खान की हाजिरजवाबी सबको खूब गुदगुदा रहे हैं। हालांकि दुर्भाग्य से दोनों वैक्सीन लेने और तमाम सावधानियां बरतने के बावजूद इस शो की लाफिंग बुद्धा फराह खान कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। ऐसे में जहां इस फिल्ममेकर ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है, वहीं अब ज़ी कॉमेडी शो में फराह खान की जगह उनके दोस्त मीका सिंह नजर आएंगे। अगले हफ्ते यानि 11 सितंबर से दो हफ्तों के लिए फराह की जगह मीका सिंह ही इस शो को संभालेंगे।
इस मशहूर सिंगर ने इसी हफ्ते रवीना टंडन और मल्लिका शेरावत के साथ दो एपिसोड्स की शूटिंग भी की है। हालांकि शूटिंग के दौरान वो फराह को बहुत याद कर रहे थे। मीका सिंह ने बताया, ‘‘यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों वैक्सीन लेने के बावजूद फराह कोविड-19 पॉजिटिव हो गई हैं। इससे साबित होता है कि आप वर्तमान माहौल के बारे में कुछ भी अंदाजा नहीं लगा सकते। मैंने उनसे बात की है और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि वो बेहतर हैं। मैं वाकई उम्मीद करता हूं कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएं। पिछली बार मैंने स्पेशल गेस्ट के रूप में ज़ी कॉमेडी शो की शूटिंग की थी, जहां मैंने फराह के साथ बढ़िया वक्त बिताया था। इसलिए मैं अपने बाजू में उन्हें जरूर मिस कर रहा हूं। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं - द शो मस्ट गो ऑन और ऐसे निराशा भरे माहौल में दर्शकों के बीच खुशियां और उमंग फैलाने के लिए हमने रवीना टंडन और मल्लिका शेरावत के साथ ज़ी कॉमेडी शो के दो एपिसोड्स की शूटिंग भी कर ली है। सारे कॉमेडियंस हमें बहुत हंसाते हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि सभी दर्शक इस शो में दो हफ्तों तक मेरी मौजूदगी का मजा लेंगे। मैं सभी को अपने म्यूज़िक और अपने कॉमेंट्स के साथ एंटरटेन करूंगा और उम्मीद करता हूं कि वे सभी मुझे भी उतना ही प्यार देंगे।‘‘
जहां हम भी फराह के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करते हैं, वहीं आप भी इस वीकेंड के एपिसोड को देखना ना भूलें, जिसमें राजपाल यादव और भाग्यश्री खास मेहमान बनकर पहुंचेंगे।
तो दिल खोलकर हंसने और अपना तनाव दूर भगाने के लिए तैयार हो जाइए! देखिए ज़ी कॉमेडी शो, हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर।
News in English
After Farah Khan tests positive for COVID-19, Mika Singh steps in for the ace filmmaker on Zee Comedy Show,Rajpal Yadav will be seen as a special guest this weekend !
Media Kesari
~ Mika Singh will bring the house down with his inimitable flair for masti as he steps in for Farah Khan on Zee Comedy Show for two weeks starting from next Saturday, 11th September ~
Even as the pandemic continues to cast its shadow of stress, Zee TV is attempting to lighten up the country's collective mood by offering its viewers an escape from all the stress via the route of rib-tickling comedy through its reality show, Zee Comedy Show. The show has been successful in helping every Indian family unwind on their couch with some of India's top comedians making them LOL their stress away. The hilarious acts put up by all the comedians coupled with the witty reactions of our Laughing Buddha Farah Khan continue to leave everyone in splits. However, in an unfortunate turn of events, even after being double vaccinated and taking absolute precautions, Farah Khan has tested positive for COVID-19. While the filmmaker is self-isolating and recuperating at home, her friend Mika Singh has stepped in for Farah on Zee Comedy Show. He will be seen stepping in for her for two weeks starting from next weekend, which is the 11th of September.
The ace singer shot for two episodes with Raveena Tandon and Mallika Sherawat as well this week, but he was missing Farah beside him during the shoot. As Mika Singh revealed, “It is unfortunate that Farah tested positive despite being double vaccinated and it clearly proves that you cannot predict anything in the current scenario. I have spoken to her, and it is great to know that she is doing fine, and I really hope she gets well soon. Last time around, I shot for Zee Comedy Show as a special guest, and I really had a gala time with Farah, so I do miss her beside me. But as you know, the show must go on and with an aim to spread cheer and joy amongst the audience in this gloomy time, we have shot for two episodes of Zee Comedy Show with Raveena Tandon and Mallika Sherawat. All the comedians made us laugh out loud and I hope everyone enjoys my presence on the show for two weeks. I will entertain everyone with my music and my witty comments, and I hope they shower the same amount of love on me too.”
While we hope Farah a speedy recovery, don’t miss her on this weekend’s episode which also features Rajpal Yadav and Bhagyashree.
To have a hearty laugh and drive away your stress, tune in to Zee Comedy Show this Saturday and Sunday at 10 PM, only on Zee TV
0 Comments