इटालियन लक्जरी ब्रांड BULGARI ने launch किया भारत के लिये खास अपना पहला आभूषण - "बुलगरी मंगलसूत्र"..इसकी global ब्रांड एम्बेसडर Priyanka Chopra Jonas ने कहा... मुझे गर्व है कि...

देखा गया

बुलगरी, एक प्रसिद्ध रोमन ज्‍वेलरी ब्राण्‍ड जिसे अपने सदाबहार डिजाइनों के लिये जाना जाता है, ने अपनी ग्‍लोबल ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ अपना पहला भारत से प्रेरित और भारत के लिये खास ज्‍वेलरी स्‍टेटमेंट पीस- बुलगरी बुलगरी मंगलसूत्र लॉन्‍च किया है।


Media Kesari (मीडिया केसरी)

September 07,2021


18 कैरट पीले सोने के  बुलगरी मंगलसूत्र में गोल और काले गोमेद के साथ जड़े हीरे एक आधुनिक और स्‍टाइलिश आभूषण को पारंपरिक और पवित्र तरीके से अलंकृत करते हैं। यह संस्‍कृति में गहराई से रचा-बसा है और आधुनिक दुल्‍हन की वैश्विक स्‍तर की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्‍व भी करता है।

इटालियन लक्जरी ब्रांड Bvlgari BULGARI  ने launch किया भारत के लिये खास अपना पहला आभूषण - "बुलगरी मंगलसूत्र"..इसकी global एम्बेसडर Priyanka Chopra Jonas ने कहा... मुझे गर्व है कि...BULGARI Mangalsutra media kesari मीडिया केसरी


बुलगरी ने अपनी रोमन संस्‍कृति से प्रेरणा लेकर और व्‍यापक शोध के बाद बड़ी सावधानी से यह खूबसूरत और अपनी तरह का अनोखा पीले सोने का नेकलेस बनाया है। यह परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मेल है और स्‍थानीय सांस्‍कृतिक परंपराओं के साथ मायने रखने वाले तरीके से जुड़ता है।

लॉन्‍च के अवसर पर बुलगरी की ज्‍वेलरी बिजनेस यूनिट के मैनेजिंग डायरेक्‍टर माउरो डि रोबर्टो ने कहा, ‘’साल 2014 में भारत में दोबारा प्रवेश करने के बाद से हम भारत की सांस्‍कृतिक परंपराओं और उनमें निहित गहनों की भूमिका को लेकर ज्‍यादा रोमांचित रहे हैं। आधुनिक भारतीय महिला के लिये मंगलसूत्र की हमारी व्‍याख्‍या को डिजाइन करने में हमें कई साल लगे हैं, क्‍योंकि यह गहना अक्‍सर उसके लिये सबसे महत्‍वपूर्ण गहनों में से एक होता है। इसकी पारंपरिक अपील को बनाये रखने के लिये तो हमने कड़ी मेहनत की ही है, यह आज की आधुनिक दुल्‍हन की जीवनशैली से मेल खाता हो, ऐसा सुनिश्चित करने के लिये हमने भारत में हमारी टीम और प्रियंका चोपड़ा जोनस के साथ मिलकर काम किया है। इसे हर दिन सुबह से लेकर रात तक कहीं भी पहना जा सकता है और यह भारतीय तथा पश्चिमी परिधानों के साथ आसानी से मैच हो जाता है।‘’

इस ब्राण्‍ड की ग्‍लोबल एम्‍बेसेडर के तौर पर, एक्‍टर, फिल्‍म प्रोड्यूसर, एक्टिविस्‍ट और एनवायटी बेस्‍ट सेलिंग ऑथर प्रियंका इस रोमन हाई ज्‍वेलरी हाउस को सपोर्ट करने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। यह सपोर्ट ब्राण्‍ड की पहुँच और संदेश को दुनियाभर में मजबूती देने के लिये होगा। यह महिला सशक्तिकरण, विविधता, समावेश और परोपकार के थीमों पर विशेष रूप से केन्द्रित होगा।


प्रियंका के बारे में माउरो डि रोबर्टो ने कहा, ‘’प्रियंका चोपड़ा हमारी ग्‍लोबल ब्राण्‍ड एम्‍बेसेडर हैं और हमारी इस भावना से बहुत मेल खाती हैं। वे आज के वैश्विक नागरिक का प्रतीक हैं, लेकिन अपनी जड़ों और परंपराओं से भी जुड़ी हुई हैं।‘’


हाल ही में कोविड-19 की भयंकर दूसरी लहर ने प्रियंका चोपड़ा जोनस के देश भारत को बुरी तरह प्रभावित किया था। इसके जवाब में उन्‍होंने स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा सुविधाओं, चिकित्‍सा उपकरणों और वैक्‍सीन सपोर्ट के लिये धनराशि जुटाने के लिये एक गैर-लाभकारी संस्‍था ‘गिव इंडिया’ के साथ मिलकर एक फंडरेज़र बनाया था। इस फंडरेज़र ने 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाये थे और बुलगरी ने भारत और प्रियंका की इन कोशिशों में महत्‍वपूर्ण योगदान के साथ भागीदारी की थी।  


बुलगरी के साथ अपने गठजोड़ और भारत के लिये उनके खास नये गहने के बारे में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा, ‘’मैंने कला के मामले में बुलगरी के शानदार कामों की हमेशा तारीफ की है और उन्‍हें पसंद किया है। उनमें से कई तो मेरे देश के सबसे बहुमूल्‍य संसाधनों का इस्‍तेमाल करते हैं। बुलगरी के सदाबहार गहनों में इस्‍तेमाल होने वाले दुर्लभ रंगों के नगीनों से लेकर उसकी लक्‍जुरियस खुशबुओं के मुख्‍य घटक बन चुके सुगंधित फूलों तक, हम भारत और उसकी खूबसूरती के लिये अपने प्‍यार के कारण जुड़े हैं।‘’


भारत के लिये खास इस मंगलसूत्र का मूल्‍य 3,49,000 रूपये है और यह भारत में सितंबर में लॉन्‍च हो रहा है।


             News in English

Italian luxury brand Bvlgari launched its first-ever India exclusive jewellery – the "Bulgari Mangalsutra" with its global brand ambassador Priyanka Chopra Jonas


Bulgari, the renowned Roman jewelry brand known for its timeless designs, today launched its first-ever India inspired and exclusive to India jewelry statement piece – the Bulgari Bulgari Mangalsutra with their global brand ambassador Priyanka Chopra Jonas.


Set in 18ct yellow gold adorned with round black onyx inserts and pave diamonds, the BULGARI BULGARI Mangalsutra interprets a traditional and sacred ornament to a contemporary and stylish jewel- deep rooted in culture while representing the cosmopolitan aspirations of a modern bride. 


Seeking inspiration from its roman roots along with thorough research, Bulgari has carefully crafted this gorgeous one of a kind yellow gold necklace that is a perfect marriage between Tradition and modernity, creating a meaningful connection with local cultural traditions


Speaking on the occasion of the launch, Mauro Di Roberto, Managing Director - Jewelry Business Unit at Bulgari, said, “Since we re-entered into India in 2014, we have been even more intrigued by the cultural traditions of India and inherent role of jewelry. It took us several years to design our interpretation of the Mangalsutra for the modern Indian woman, for whom this piece is often one of the most important pieces of jewelry she wears. While working hard to maintain its traditional appeal, we have worked closely with our team in India and Priyanka Chopra Jonas to ensure that it is resonates with the lifestyles of the modern bride today- that she can wear from morning to night, every day and everywhere, pairing it with ease with Indian as well as western wear.”


As the global ambassador for the brand, the actor, film producer, activist, and NYT Best Selling Author, she is all set to support the Roman high jewelry house in strengthening the brand’s outreach and message around the world, with a particular focus on the themes of women empowerment, diversity and inclusion and philanthropy.


“Priyanka Chopra, our global Brand Ambassador very much embodies this spirit, she is the epitome of the modern-day global citizen, yet very much in touch with her roots and traditions” said Mauro Di Roberto speaking about the actor.


Most recently, in response to the unprecedented second wave of COVID-19 that hit her native country India, Priyanka Chopra Jones has created a fundraiser in collaboration with the non-profit organization Give India to raise money for healthcare structures, medical equipment, and vaccine support. The fundraiser raised $3 million USD, and Bulgari participated with an important contribution to support India and Priyanka’s endeavor. 


Speaking on her collaboration with Bulgari as well as the new India exclusive piece, Priyanka Chopra Jonas said, “I have always admired and been fascinated by Bulgari’s magnificent works of arts, so many of which celebrate some of the most precious resources of my homeland. From the rare colored gemstones used in Bulgari’s timeless jewelry creations to the scented flowers which become the main ingredients of its luxurious fragrances, we connect so organically over our love for India and the beauty it has to offer.” 




The India exclusive Mangal Sutra is prices at Rs. 3,49,000 and launches in India in September 2021 and will be available at Bulgari’s New Delhi boutique 

Post a Comment

0 Comments