World Heart Day 2021- Koo App और मेट्रो हॉस्पिटल्स ने शुरू की मुहिम, शेयर करें अपने दिल को सेहतमंद रखने का सीक्रेट और इनाम में पाएं एक शानदार फिटनेस बैंड !Koo & Metro Hospitals launch an Awareness Campaign #MyHeartMySecret

देखा गया

Koo पर बताइए  #MyHeartMySecret .. आखिर #दिल_का_मामला_है !!


Media Kesari (मीडिया केसरी)


नई दिल्ली: इस साल विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2021) पर स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo ने मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ( Metro Group of Hospitals) के साथ एक मुहिम शुरू की है। इस मुहिम का उद्देश्य है पूरे देश के लोगों को दिल की गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक करना. आम लोगों को ये बताना कि कैसे वो अपने दिल को यंग और फिट रख सकते हैं. मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल इस मौके पर Koo App के यूजर्स को तमाम ऐसे सुझाव और जानकारी देगा जिनसे दिल को स्वस्थ रखा जा सकता है।

Koo & Metro Hospitals launch an Awareness Campaign #MyHeartMySecret this World Heart Da media keaari मीडिया केसरीy


आपको बता दें कि मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम लाल हैं, जो देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ हैं जिन्हें पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है।

 Koo पर चल रही इस मुहिम में आम लोगों की भागीदारी को बढ़ाने और स्वस्थ हृदय के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक कॉन्टैस्ट भी चलाया जा रहा है। इस कॉन्टैस्ट में यूजर्स अपने हेल्दी दिल का सीक्रेट लोगों से शेयर करेंगे। जिन लोगों के सीक्रेट्स या सुझाव सबसे अच्छे होंगे उनमें से 5 लोगों को एक-एक फिटनेस बैंड इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

 स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo पर सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर मुहिम (Social Campaigns on Koo App) चलती ही रहती है। इसी साल 15 अगस्त पर Koo App ने #SayNoToPlasticTiranga नाम से एक मुहिम चलाई थी। तिरंगे के सम्मान और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करने वाली इस मुहिम को देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केन्द्रीय मंत्री, तमाम अन्य नेता, खेल व मनोरंजन जगत के तमाम जाने माने लोगों से समर्थन मिला था।

Koo App पर क्यों चल रही है मुहिम?


Koo App पर शुरू हो रही इस मुहिम पर Koo App के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि

“आज के मौजूदा हालातों को देखें तो हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हम लोगों के बीच जितना

हो सके हृदय और स्वास्थ्य संभंधित विभिन्न विषयों पर ज़्यादा से ज़्यादा चर्चा करें और

हमें चर्चा भी लोगों से उनकी अपनी भाषा में करनी होगी जिससे कि लोग जागरूक बने

और लाभान्वित भी।

हमें यकीन है इस बार वर्ल्ड हार्ट डे (विश्व हृदय दिवस) पर Koo

और मेट्रो हॉस्पिटल की ये नई मुहिम डिजिटल रूप प्रत्येक नागरिक तक पहुंचेगा और

उनको अपने स्वस्थ को लेकर जागरूक करने में समर्थ रहेगा”


मेट्रो हॉस्पिटल्स ने क्यों शुरू की जागरुकता मुहिम?


मेट्रो हॉस्पिटल ने अपने ऑफिशियल Koo अकाउंट से इस जागरुकता अभियान के शुरू होने की जानकारी दी। इस मुहिम के लॉन्च के बाद मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ ज्ञांती आर बी सिंह ने कहा कि, “एक स्वस्थ दिल का कोई मुकाबला नहीं है। इस विश्व हृदय दिवस पर आइए एक संकल्प लें हेल्दी खाने का, संकल्प रोज व्यायाम करने का, एक संकल्प स्मोकिंग छोड़ने का और एक संकल्प अपने दिल को स्वस्थ रखने का”


क्यों मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)?


दुनियाभर में हृदय यानि दिल से जुड़ी बीमारियों पर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व हृदय दिवस को 29 सितंबर को मनाया जाता है। दरअसल, हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियों से हर साल पूरे विश्व में करीब 1.86 करोड़ लोगों की मृत्यु हो जाती है. इसके बावजूद दुनियाभर में इन बीमारियों को लेकर जागरूकता की बहुत कमी है। बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं कि कैसे वो हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर सकते हैं? कौन से ऐसे फैक्टर्स हैं जो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देते हैं? ऐसे कौन से व्यायाम या खान-पान की आदते हैं जिससे आप अपने दिल को हेल्दी व फिट रख सकते हैं. विश्व हृदय दिवस का मकसद इन सभी विषयों पर जागरूकता फैलाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये बताया जा सके की स्वस्थ दिल का सीक्रेट क्या है।


कैसे जीत सकते हैं फिटनेस बैंड?


Koo App पर इस मुहिम के साथ एक कॉन्टैस्ट भी चलाया जा रहा है. इस कॉन्टैस्ट में यूजर्स से उनके हेल्दी हार्ट का सीक्रेट बताने को कहा गया है. यूजर्स अपने हेल्दी खान-पान, एक्सरसाइज या आदतों के बारे में बता सकते हैं जिससे वो अपने हार्ट को यंग और हेल्दी (Young and Healthy Heart) रखते हैं. वैसे यूजर्स जिन्हें सबसे ज्यादा लाइक और री-कू (Re-Koo) में मिलेंगे उनमें से 5 सबसे शानदार पोस्ट करने वाले यूजर्स को विजेता घोषित किया जाएगा और उन्हें Koo की तरफ से एक फिटनेस बैंड उपहार के तौर पर भेजा जाएगा। 

ये फिटनेस बैंड उन यूजर्स को उनका हेल्थ मॉनिटर करने में मदद करेगा और स्वस्थ रहने में मदद करेगा. इस कॉन्टैस्ट में शामिल होने के लिए यूजर्स को #दिल_का_मामला_है और #MyHeartMySecret हैशटैग का उपयोग करना है।


               News in English


  Koo & Metro Hospitals launch an Awareness Campaign #MyHeartMySecret this World Heart Day


Leveraging the World Heart Day theme ‘heart to connect’, the microblogging platform encourages people to share their secrets to good health on Koo


Media Kesari


New Delhi, September 29, 2021: Prevention is better than cure’ and awareness is the key to prevention. To boost awareness about heart diseases and encourage people to get fitter, India’s fast-evolving microblogging platform Koo and the Metro Group of Hospitals have launched a campaign this World Heart Day, that aims at generating awareness about a healthy heart and promotes a dialogue on good health.


Leveraging the 2021 theme for World Heart Day, which encourages people to use the power of the digital to connect ‘every heart’, and to improve awareness about heart health; the campaign by Koo will include a contest under the hashtag #MyHeartMySecret and #DilKaMaamlaHai - where users can post about their healthy lifestyles and share secrets, or habits that have helped them stay healthy and ‘young at heart’. The winners of the contest who garner maximum likes and the most re-koos will win a fitness band.  


Speaking on the campaign and the need to increase awareness about heart ailments, a Koo spokesperson said, “We are elated to run a campaign with a renowned brand like the Metro Group of Hospitals this World Heart Day. In the current scenario where health is of the utmost importance, there is an enormous need to increase awareness about heart health and wellness. Koo - as an innovative platform - facilitates easy dialogue between people on a variety of topics and in various languages. We are certain that this campaign will witness people on the platform using their influence and sharing knowledge to ensure their communities have the best chance to live healthy lives. We believe that social media platforms  can play a significant role in sharing knowledge about good health that can help build a fitter India. Koo will use the power of digital to connect every heart, everywhere.”


On this partnership, Dr Gyanti R.B.Singh, Senior interventional cardiologist, Metro Hospitals & Heart Institute said “You can never beat a healthy heart, so on this World Heart Day let’s make a promise to eat healthily, a promise to exercise regularly, a promise to quit smoking and a promise to keep your and my heart healthy!”


World Heart Day, observed on September 29, carries enormous significance in a country like India where an estimated 17 lakh people die each year due to heart-related complications. With sedentary lifestyles, lack of exercise, stress and poor eating habits, the median age of people with heart ailments has substantially reduced over the years. As per the Indian Heart Association, 50% of all heart attacks in India occur in people under 50 years. 


About Koo: Koo was founded in March 2020, as a micro-blogging platform in Indian languages. Available in multiple Indian languages, Koo enables people from different regions in India to express themselves in their mother tongues. In a country where just 10% of India speaks English, there’s a deep need for a social media platform that can deliver immersive language experiences to Indian users and help them connect with each other. Koo provides a stage for the voices of Indians who prefer to interact in Indian languages.

Post a Comment

0 Comments