PHQ Jaipur Rajasthan - केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने RPA व RPTC किशनगढ़ को किया सम्मानित

देखा गया

आरपीए निदेशक राजीव शर्मा को प्रदान की ट्रॉफ़ी


Media Kesari (मीडिया केसरी)


नई दिल्ली/जयपुर, 4 सितम्बर। राजस्थान पुलिस अकादमी को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2019-20  के लिए, राजपत्रित अधिकारियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी चुने जाने पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अकादमी के निदेशक, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा को पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ,नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय समारोह में यूनियन होम मिनिस्टर्स ट्रॉफी और स्क्रॉल प्रदान कर सम्मानित किया ।

PHQ Jaipur Rajasthan - केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah ने RPA  व  RPTC किशनगढ़ को किया सम्मानित


केंद्रीय गृह मंत्री ने तत्कालीन निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी और वर्तमान महानिरीक्षक सीआरपीएफ  हेमंत प्रियदर्शी को भी डिस्क और स्क्रॉल प्रदान किया। उन्होंने तत्कालीन प्रिंसिपल आरपीटीसी किशनगढ़ अनिल कुमार टांक को भी डिस्क व स्क्रॉल प्रदान कर सम्मानित किया। 

Union Home Minister Amit Shah honored RPA Jaipur and RPTC Kishangarh rpa director Rajeev Sharma IPS Rajasthan Latest News PHQ news media kesari मीडिया केसरी ट्रॉफी


महानिदेशक पुलिस  एम एल लाठर ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए इन अधिकारियों व आरपीए जयपुर व आरपीटीसी किशनगढ़ के समस्त स्टॉफ को  हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी  है।

Post a Comment

0 Comments