Media Kesari
OSLO
भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। वह भारत की तरफ से विश्व कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships OSLO) में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं।। इसी के साथ महिला पहलवान Sarita Mor ने जीता ब्रॉन्ज मैडल जीता।
अंशु मलिक ने 57 किलोग्राम कैटेगरी में यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल में उन्हें दो बार की चैंपियन रही हेलेन मरौलिस के हाथों 4-1से हार का सामना करना पड़ा।
Anshu Malik wins silver at World Wrestling Championships OSLO, she scripts history..! |
अंशु का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में शानदार रहा और 19 वर्षीय इस रेसलर ने उम्मीदों से कहीं ज्यादा बढ़कर प्रदर्शन किया। अंशु ने साल 2016 से साइ नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लखनऊ से ट्रेनिंग प्राप्त की हैं और इसी साल उन्होंने ओलम्पिक में अपना डेब्यू किया था।
अंशु मलिक ने एशियाई चैम्पियनशिप में एक बार सिल्वर एवं एक बार गोल्ड मैडल जीता है।
सरिता मोर (Indian women's wrestler Sarita Mor ) ने गुरुवार को वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप (World Wrestling Championships) में ब्रॉन्ज मेडल जीता। सरिता मोर ने स्वीडन की पहलवान सारा लिंडबोर्ग को 8-2 से हराकर 59 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। वे छठी भारतीय महिला पहलवान हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
इसी के साथ वे भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सातवीं मेडल विजेता बनीं।
अंशु मालिक और सरिता मोर की इस सफलता पर उन्हें कई शुभकामनाये मिली और उन्हें कई ओलम्पिक मैडल विजेताओं द्वारा भी शुभकामनाये दी गयी। इसी क्रम में जैसलमेर से सांसद और ओलम्पिक मैडल विजेता कर्नल राजवर्धन राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore), मशहूर हॉकी प्लेयर एवं हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) और मशहूर कुश्ती प्लेयर योगेश्वर दत्त ( Yogeshwar Dutt) द्वारा कू (KOO) ऐप के माध्यम से उन्हें शुभकामनाये दी गयी।
बता दे की वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में सरिता मोर से पहले गीता फोगाट Geeta Phogat (2012), बबीता फोागट (2012), पूजा ढांडा (2018) और विनेश फोगाट ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर रखा है।
0 Comments