Media Kesari (मीडिया केसरी)
जयपुर
शहर की सामाजिक संस्था साकार महिला विकास समिति द्वारा अखंड सौभाग्य का प्रतीक माना जाने वाला त्यौहार करवाचौथ के अवसर पर "जनम जनम का साथ म्हारो करवाचौथ संगीतमठय शाम" का आयोजन किया गया।
आयोजक निशा पारीक व घनश्याम मुलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इनकम टैक्स कमिश्नर रोली अग्रवाल रहीं। इसके अलावा कार्यक्रम में डॉ ज्योति जोशी, समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, फोर्टिस हॉस्पिटल से मंजीत ग्रोवर, विजय शर्मा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संयोजक शंकर गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में करवाचौथ से सम्बंधित प्यार भरे नगमों को शामिल किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार संजय माथुर थे।
उक्त कार्यक्रम में स्थानीय गायकों भूषण शर्मा, निकिता कोका,मुकेश पारीक, ममता यादव, नीरज राजपुरोहित, मोहित माथुर,रीता माथुर,हर्ष गहलोत, अपर्णा बाजपेयी,नीलू कांवट,चैरिशा कुमार, ललित पारीक,सोनिया एवं प्रियंका ने अपनी सुमशुर आवाज़ से समा बांधा।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजन समिति की प्रमिला खंडेलवाल, शालिनी पारीक शर्मा, नीलम गुप्ता, सुमन पारीक,मंजीत अरोड़ा,गुल सजनानी, मीना मूलचंदानी, मीना जैन आदि का भी विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर बजरंग सिंह शेखावत,अनील अग्रवाल,विवान राठी, इत्यादि गणमान्य लोगों की भी गरिमामय उपस्थिति रही।
0 Comments