Rajasthan के विद्यालयों में इस बार दीपावली पर मिड टर्म की छुट्टियाँ (मध्यावधि अवकाश) निरस्त, सिर्फ 3 दिन का सरकारी अवकाश, संस्था प्रधान अधिकृत अवकाश की भी छूट नहीं ! No mid term holiday in schools on Diwali

देखा गया

दीपावली से एक दिन पहले शनिवार को भी खुलेंगे schools


Media Kesari (मीडिया केसरी)

जयपुर


राजस्थान के शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय लेते हुए इस बार दीपावली के आसपास होने वाले मिड टर्म अवकाश को समाप्त कर दिया है। दीपावली पर सरकार की ओर से तय छुटि्टयां होंगी, लेकिन मिड टर्म अवकाश के रूप में दस-पंद्रह दिन की छुटि्टयां इस बार नहीं होंगी। कोरोना काल में लम्बे समय तक विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हुई है। विभाग का कहना है कि लर्निंग लॉस को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है।


aapno rajasthan,Rajasthan News,education news,mid term holiday, diwali vacation cancelled,Director Of Secondary Education,Sourabh Swami IAS,media kesari

                   संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में मिड टर्म अवकाश नहीं हो रहे। आमतौर पर दीपावली से पहले पंद्रह दिन की छुटि्टयां स्कूल में होती रही हैं। माना जा रहा था कि तीन से तेरह नवम्बर तक राज्य के स्कूल में छुट्‌टी रहेगी। इस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी करके स्पष्ट किया है कि मध्यावधि अवकाश नहीं होंगे। दीपावली पर इस बार सरकारी अवकाश ही होंगे। दीपावली चार नवम्बर की है। ऐसे में चार से छह नवंबर तक ही अवकाश है। तीन नवंबर तक बच्चों को स्कूल जाना होगा। चार नवंबर को रविवार के दिन दीपावली है, पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा और छह नवंबर को भैया दूज पर अवकाश रहेगा।


aapno rajasthan,Rajasthan News,education news,mid term holiday, diwali vacation cancelled,Director Of Secondary Education,Sourabh Swami IAS,media kesari


प्रिंसिपल पावर सहित ये अवकाश भी हुए निरस्त


राज्य में कहीं भी कोई शैक्षिक सम्मेलन नहीं होगा। आमतौर पर जिला व राज्य स्तर के शैक्षिक सम्मेलन के नाम पर होने वाली चार छुटि्टयां भी इस बार नहीं होगी। प्रिंसिपल पावर की दो छुटि्टयां भी इस बार नहीं होंगी।


शनिवार को नही रहेगा अवकाश

 शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि राजपत्रित अवकाश के दिन स्कूल में छुट्‌टी रहेगी, लेकिन शनिवार को ऐसी छुट्‌टी स्कूल में नहीं होगी। ऐसे में तीन नवंबर को दीपावली से एक दिन पहले भी स्कूल में छुट्‌टी नहीं होगी।

Post a Comment

0 Comments