कैराना में 72 घंटे का खून का तांडव – पत्नी बनी जल्लाद, सुहाग को उतारा मौत के घाट, मोहब्बत के नाम पर कत्लखाना

देखा गया

Kairana Crime News

महज़ तीन दिन में दो पतियों की हत्या... मकसद वही… पति को रास्ते से हटाना


✍️ गुलवेज़ आलम

स्वतंत्र पत्रकार, कैराना 

Media Kesari

कैराना (UP)-10 अगस्त,2025। शामली ज़िले का कैराना इन दिनों खून से लाल है। महज़ तीन दिन में दो पतियों की हत्या, और दोनों बार साजिश के धागे बुनने वाली कोई गैर नहीं, बल्कि वही जिसने सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसम खाई थी—पत्नी। मोहब्बत की आड़ में मौत का सौदा… और रिश्तों का कत्लखाना बनता कैराना।


Media Kesari, मीडिया केसरी, kairana Crime News, latest news today, aaj ki taza khabar, कैराना (UP)-10 अगस्त,2025। शामली ज़िले का कैराना इन दिनों खून से लाल है। महज़ तीन दिन में दो पतियों की हत्या, और दोनों बार साजिश के धागे बुनने वाली कोई गैर नहीं, बल्कि वही जिसने सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसम खाई थी—पत्नी। मोहब्बत की आड़ में मौत का सौदा… और रिश्तों का कत्लखाना बनता कैराना।      रविवार की सुबह कांधला रोड के आम के बाग में जब एक लहूलुहान शव मिला, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पहचान हुई—यह असलम था, जो पिछली शाम से लापता था। मगर जो कहानी खुली, उसने पूरे ज़िले को हिला दिया।

रविवार की सुबह कांधला रोड के आम के बाग में जब एक लहूलुहान शव मिला, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पहचान हुई—यह असलम था, जो पिछली शाम से लापता था। मगर जो कहानी खुली, उसने पूरे ज़िले को हिला दिया।


VIDEO: पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस



 

इश्क का काला चेहरा – 6 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

एसपी शामली राम सेवक गौतम ने खुलासा किया-असलम की पत्नी आसमीन पिछले छह साल से हारून नाम के युवक से नाजायज़ रिश्ते में थी। पति बीच का रोड़ा था, जिसे हटाने के लिए आसमीन ने अपने ही भाई इंतजार और प्रेमी हारून के साथ खौफनाक योजना बनाई।


वारदात के दिन दोनों ने असलम को बुलाया, उसे बेरहमी से मौत के घाट उतारा और शव को टेंपो में डालकर आम के बाग में फेंक दिया। पुलिस ने टेंपो, हथियार और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।


कर्ज, हवस और खून – एक ही कहानी

जांच में सामने आया कि असलम पत्नी के नाम पर कर्ज लेता था। इससे परेशान आसमीन प्रेमी हारून के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी। मोहब्बत का यह जहर इतना गाढ़ा हो चुका था कि सुहाग का खून बहाने में भी हिचकिचाहट नहीं हुई।

Media Kesari,kairana Crime News, latest news today, up news,कर्ज, हवस और खून – एक ही कहानी  जांच में सामने आया कि असलम पत्नी के नाम पर कर्ज लेता था। इससे परेशान आसमीन प्रेमी हारून के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी। मोहब्बत का यह जहर इतना गाढ़ा हो चुका था कि सुहाग का खून बहाने में भी हिचकिचाहट नहीं हुई।


3 दिन पहले भी दोहराई गई थी वही दास्तान

यह कैराना में तीन दिन में दूसरी ऐसी वारदात है। इससे पहले खुरगान गांव में पत्नी ने अपने पति शाहनवाज की हत्या करवा दी थी—साजिश में प्रेमी शामिल, मकसद वही… पति को रास्ते से हटाना।


यह भी पढ़ें-- "बीवी निकली हैवान! पति को बीच सड़क पर मार डाला–चाकू से गोदकर, गोली से उड़ाया– Kairana में खून से सना इश्क़ का खेल"


कैराना – मोहब्बत के नाम पर खून की मंडी

अब सवाल उठ रहा है—क्या कैराना रिश्तों का कब्रिस्तान बनता जा रहा है? लोग कह रहे हैं—“जहां पत्नी का हाथ सुहाग के माथे पर होना चाहिए, वहां अब वही हाथ गला दबा रहा है।”


कानून का शिकंजा, लेकिन डर कहां?

पुलिस ने फुर्ती दिखाई, घंटों में राजफाश कर तीनों को जेल की ओर रवाना कर दिया। लेकिन असली सवाल वही—क्या कानून का डंडा ऐसे खून के सौदागरों को रोक पाएगा, या मोहब्बत के नाम पर यह खून की होली यूं ही खेली जाती रहेगी?

Post a Comment

0 Comments