कालाडेरा भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल के तत्वावधान में आयोजित हुआ दीपावली स्नेह मिलन समारोह
राजेश कुमार जांगिड़
चौंमू (जयपुर)
Media Kesari (मीडिया केसरी)
Kaladera - भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल कालाडेरा द्वारा रविवार को दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन कस्बे के अनोपुरा रोड पर स्थित हनुमान मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं चौंमू विधायक रामलाल शर्मा, जयपुर जिला देहात उत्तर जिला अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, गोविन्दगढ पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, जालसू पंचायत समिति प्रधान हरदेव यादव, आमेर पंचायत समिति प्रधान बद्री नारायण शर्मा, ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल कालाडेरा के पदाधिकारियों ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा बंधवा कर माला पहनाकर स्वागत किया।
वहीं कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी देहात मण्डल कालाडेरा के जिम्मेदार, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पूर्व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम से दूरी बना कर अपनी नाराजगी जाहिर की। जिसके कारण कालाडेरा मण्डल के कार्यकर्ता दो खेमों में बटे नजर आये। कार्यक्रम में आशा के अनुसार कार्यकर्ता नहीं पहुंचे। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत समिति चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं में फूट होने के कारण पंचायत समिति प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर रीट परीक्षा करवाने के दौरान लापरवाही बरतने एवं रीट परीक्षा के दौरान जिस प्रकार से डमी परीक्षार्थियों मुन्ना भाइयों को पकड़ा जाना सरकार की नाकामी सामने आ रही है। चौंमू विधानसभा क्षेत्र में 1993 से लेकर आज तक सर्वाधिक विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुए हैं।
वही सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जाएगी। सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर जाकर योजनाओं का जनता को लाभ पहुंचाने का काम करें। जिससे आने वाले दिनों में पार्टी का जनाधार और आगे बढ़े।
कार्यक्रम में इस दौरान गोविन्दगढ पंचायत समिति की उपप्रधान कमला चौधरी, पूर्व पंचायत समिति प्रधान महेश चंद मीणा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव यादव, बन्शीधर मण्डल (यादव ) पूर्व फल सब्जी मंडी अध्यक्ष दिनेश गोरा, कालाडेरा मण्डल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, कालाडेरा व्यापार मण्डल अध्यक्ष हनुमान खोज, पूर्व सरपंच विष्णु नागर, रिछपाल कुमावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
0 Comments