वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी संभव नहीं - विनोद सांखला, सरपंच
Media Kesari
31 जुलाई,2022
निवाई (टोंक,राजस्थान)। जिला पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी की पहल पर जिले में एक लाख पौधारोपण कार्यक्रम के तहत रविवार 31 जुलाई को निवाई उपखंड क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ागाँव परिसर में दत्तवास थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर ने बड़ागाँव सरपंच प्रतिनिधि विनोद सांखला व ग्रामीणों के साथ सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
Under the leadership of Dattavas Police Officer Shivjilal, the villagers did intensive plantation in Bada gaon |
इस अवसर पर थानाधिकारी शिवजीलाल ने कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान है। यदि हमें वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध वायु एवं वातावरण का निर्माण करना है तो वृक्षों को अधिक से अधिक संख्या में लगाना व उनकी समुचित देखभाल करनी ही होगी। यदि हम सब प्रकृति के सान्निध्य में अध्ययन करते हैं तो वह कुशाग्र एवं शांताचित्त रहते हैं।
सरपंच प्रतिनिधि विनोद सांखला ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का आधार होते हैं। वर्तमान में वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी संभव नहीं होगी। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्ष लगाकर उसका पोषण व संरक्षण करना चाहिए। सांखला ने पौधों की देखरेख का संकल्प लेते हुए कहा कि प्रति वर्ष कम से कम 1000 एक हजार पौधे सरकारी, गैर सरकारी प्रांगण , धार्मिक स्थलों व उसके आसपास लगाये जायेंगें ताकि वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध वातावरण के निर्माण में सहयोग दिया जा सके।
दत्तवास थानाधिकारी शिवजीलाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया बड़ागाँव में सघन पौधारोपण (intensive plantation) |
पुलिस जिला कप्तान मनीष त्रिपाठी की पहल पर ग्राम पंचायत बड़ागाँव में पर्यावरण संरक्षण के लिए तीन हजार पौधे लगाये जाएगें ताकि स्वच्छ पर्यावरण को बढावा मिल सकें । विनोद सांखला ने टोंक एसपी मनीष त्रिपाठी द्वारा चलाए जा रहे सघन पौधारोपण की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस के इतिहास में पहली बार टोंक एसपी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में बिना किसी सरकारी अनुदान के जन सहभागिता से 100000 एक लाख पौधे लगाकर कीर्तिमान कायम किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है । इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि विनोद सांखला, उपसरपंच हंसराज खाजपुरा , हनुमान मेदारकला, गोपीलाल डीलर , रामजीलाल मीणा , रामरख जाट , हेमराज बैरवा , देवकरण रैगर , मुकेश बैरवा , पुखराज गुर्जर , बद्रीलाल चेची, प्रहलाद कावर , शंकर लगरी , केदार प्रसाद चेची , तेजमल सैनी , कन्हैया लाल बैरवा, जितेंद्र खटीक सहित
दतवास थाना स्टाफ से सुखराम गुर्जर , सत्यनारायण प्रजापत , कन्हैया सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे ।
0 Comments