Kairana News- पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी उदयवीर चौहान ने किया कांवड़ शिविर में दीप प्रज्वलन Udayveer Chauhan lit the lamp in Kanwar camp/shivir

देखा गया

कोरोनाकाल के बाद एक बार फिर कांवड़ यात्राओं का दौर हुआ शुरू


- सीओ, कोतवाल ने किया कावड़ शिविर में दूध वितरित


Media Kesari


कैराना। नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार उदयवीर चौहान ने कांवड़ शिविर में दीप प्रज्वलित किया। वहीं क्षेत्रीयधिकारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने कांवड़ शिविर में शिव भक्तों कांवडियों को दूध वितरित किया। 

  

Kawad yatra 2022 news सीओ, कोतवाल ने किया कावड़ शिविर में दूध वितरित CO, Kotwal distributed milk in Kavad camp/shivir, latest news of kairana on media kesari, मीडिया केसरी पर कैराना की खबरें,कैराना की ताजा खबरें up की ताजा खबरें, कांवड़ शिविर की ताजा खबरें

Municipal President candidate Udayveer Chauhan lit the lamp in Kanwar camp/shivir Kairana


   बता दें कि उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा व राजस्थान के शिवभक्त कांवड़िए कैराना क्षेत्र से बड़ी संख्या में गुजरते हैं। कोरोना काल के दो वर्ष बाद कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने से इस बार शिवभक्त कांवड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कैराना में शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रंग-बिरंगी कांवड़ लेकर कांवड़िये अपने गंतव्यों की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। बोल बम, बम-बम भोले के जयकारों से क्षेत्र का वातावरण शिवमय हो रहा है।   

  

Kawad yatra 2022 news सीओ, कोतवाल ने किया कावड़ शिविर में दूध वितरित CO, Kotwal distributed milk in Kavad camp/shivir, latest news of kairana on media kesari, मीडिया केसरी पर कैराना की खबरें,कैराना की ताजा खबरें up की ताजा खबरें, कांवड़ शिविर की ताजा खबरें पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी उदयवीर चौहान ने किया कांवड़ शिविर में दीप प्रज्वलनMunicipal President candidate Udayveer Chauhan lit the lamp in Kanwar camp/shivir

Kairana - CO, Kotwal distributed milk in Kavad camp/shivir


       वहीं, दूसरी ओर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी उदयवीर चौहान ने गत बुधवार की रात्रि नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग शामली रोड पर स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज में चल रहे कांवड शिविर मे दीप प्रज्वलित किया। सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना व कोतवाल अनिल कपरवान ने शिव भक्त कांवडियों को दूध वितरित किया।  इस दौरान नगर पालिका परिषद कैराना के सभासद एवं समाजसेवी शगुन मित्तल एडवोकेट सहित भारी संख्या में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।





Post a Comment

0 Comments