गुरु-शिष्य परंपरा के विभिन्न पक्षों से अवगत कराती है "श्री गुरु भागवत"
सांस्कृतिक संध्या में शास्त्रीय संगीत व राजस्थानी नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति
Media Kesari
जयपुर - 18 जुलाई 2022।सोमवार को जेकेके के रंगायन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भक्ति प्रधान ग्रंथ 'श्री गुरु भागवत' की राजस्थानी भाषा में अनुवादित पुस्तक एवं संगीतबद्ध सीडी का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम राजस्थान कल्चरल फाउंडेशन की ओर से तथा सीबीएस कल्चरल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री गुरु भागवत के मूल रचनाकार एवं आध्यात्मिक विचारक डॉ. चन्द्रभानु सतपथी भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा (सेवानिवृत्त न्यायाधीश) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
|
(Left to Right) Sunil Kathotia, IAS Rajeev Chandra Joshi, Arun Kumar Mishra (Chief Guest), Dr. Chandra Bhanu Satpathy, Pt. Vishwa Mohan Bhatt, Arun Kumar |
राजस्थान कल्चरल फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी सुनील कठोतिया ने सभी का स्वागत किया और फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। राजस्थान कल्चरल फाउंडेशन तथा सीबीएस कल्चरल फाउंडेशन द्वारा साथ मिलकर किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई। आईएएस राजीव चंद्र जोशी ने श्री गुरु भागवत के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि अरुण कुमार मिश्रा, डॉ. चन्द्रभानु सतपथी और पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट द्वारा श्री गुरु भागवत के राजस्थानी संस्करण एवं संगीतबद्ध सीडी का लोकार्पण किया गया।
डॉ. चन्द्रभानु सतपथी ने बताया कि श्री गुरु भागवत मूल रूप से उड़िया भाषा में काव्यात्मक नवाक्षरी छंद शैली में रचित ग्रंथ है। संपूर्ण गुरु तत्व पर आधारित इस ग्रंथ को उड़िया में आठ खंडों में लिखा गया है, जिसमें लगभग 34 हजार पंक्तियां हैं। इसमें गुरु—शिष्य परंपरा से संबंधित विभिन्न पक्षों एवं आध्यात्म की अनेक अवधारणाओं को संयोजित किया गया है। इनमें गुरु के प्रकार, भेद, गुरु—शिष्य संपर्क, गुरु पूजन पद्धति, गुरु सेवा का महत्व तथा रामायण व महाभारत में निहित गुरु तत्व प्रमुख हैं। इसका अब तक 14 भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है। सीमा कठोतिया ने इसका राजस्थानी भाषा में अनुवाद किया है। संगीतबद्ध संस्करण में मूल स्वर मामे खान का है।
इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। इसमें पद्मभूषण पं. विश्वमोहन भट्ट द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत और पधारो म्हारे देस की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। किंकिणी सांस्कृतिक संस्थान के स्टूडेंट्स की ओर से श्री गुरु भागवत संगीत की लाइव प्रस्तुति दी गई। इनके अलावा राजस्थान के प्रसिद्ध घूमर नृत्य एवं भवई नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। अंत में मनीष शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
डॉ. चन्द्रभानु सतपथी -- एक परिचय
उल्लेखनीय है कि सीबीएस कल्चरल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभानु सतपथी 1972 बैच के आईपीएस हैं, जो वर्ष 2008 में सेवानिवृत हो चुके हैं। वे गत तीन दशकों से अधिक समय से विश्वभर में भारतीय दर्शन व चिंतन, आध्यात्म एवं संस्कृति का प्रचार—प्रसार कर रहे हैं। उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार व सम्मान प्रदान किए गए हैं। वर्ष 2015 में अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के मुख्य पादरी द्वारा डॉ. सतपथी को आध्यात्मिक गुरु के तौर पर हाउस के सत्र का शुभारंभ करने का अवसर प्रदान किया गया था।
News in English
RAJASTHANI VERSION OF SHRI GURU BHAGVAT AND MUSIC CD LAUNCHED
Beautiful performance of classical music and Rajasthani dances in cultural evening
Media Kesari
Jaipur, 18 July: In a program organized in JKK's Rangayan auditorium on Monday, a translated book and music CD of devotional scripture 'Shri Guru Bhagvat' in Rajasthani language was released. This program was organized by Rajasthan Cultural Foundation in collaboration with CBS Cultural Foundation. The original creator and spiritual thinker of Shri Guru Bhagvat, Dr. Chandra Bhanu Satpathy was also present on this occasion. National Human Rights Commission Chairman Arun Kumar Mishra (retired judge) was the chief guest.
The program started with the lighting of the lamp. Sunil Kathotia, Managing Trustee, Rajasthan Cultural Foundation welcomed everyone and informed about the activities of the Foundation. A short film on social work being done jointly by Rajasthan Cultural Foundation and CBS Cultural Foundation was also screened. IAS Rajiv Chandra Joshi gave a brief introduction about Shri Guru Bhagwat. After this, the Rajasthani version of Shri Guru Bhagvat and music CD were released by the Chief Guest Arun Kumar Mishra, Dr. Chandrabhanu Satpathy and Padma Bhushan Pt. Vishwa Mohan Bhatt.
Dr. Chandra Bhanu Satpathy said that Shri Guru Bhagvat is basically a text composed in poetic Navakshari verse style in Oriya language. Based on the complete Guru Tattva, this book is written in eight volumes in Oriya, which has about 34 thousand lines. In this, various aspects related to the Guru-disciple tradition and many concepts of spirituality have been combined. Among them are the types of guru, distinction, guru-disciple contact, guru worship method, importance of guru service and the guru element contained in Ramayana and Mahabharata. It has been translated into 14 languages so far. Seema Kathotia has translated it into Rajasthani language. The original vocals in the music version are by Mame Khan.
A cultural evening was also organized on the occasion. In this, a melodious performance of Indian classical music and Padharo Mhare Des was presented by Padma Bhushan Pt. Vishwamohan Bhatt. Live presentation of Sri Guru Bhagwat Sangeet was performed by the students of Kinkini Cultural Institute. Apart from these, the famous Ghoomar dance and Bhavai dance of Rajasthan were also presented. The vote of thanks was presented by Manish Sharma.
About Dr. Chandrabhanu Satpathy --
It is noteworthy that the founder President of CBS Cultural Foundation, Dr. Chandrabhanu Satpathy is a 1972 batch IPS, who has retired in the year 2008. He has been propagating Indian philosophy and thought, spirituality and culture all over the world for more than three decades. He has been awarded many national and international awards and honors for his remarkable work. In the year 2015, Dr. Satpathy was given the opportunity to inaugurate the session of the House as a spiritual teacher by the Chief Pastor of the US House of Representatives.
1 Comments
वाह वाह बहुत बढिया
ReplyDelete