Praygraj News- आज़ादी के अमृत महोत्सव पर निशुल्क जांच शिविर में क़ाबिल चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 200 मरीज हुए लाभान्वित

देखा गया

Azadi ka amrit mahotsava

 डॉक्टर एम०अहमद, डॉक्टर अंजुम अहमद, डॉक्टर काशिफ सिद्दीकी की टीम ने मरीजों की विभिन्न जाँच कर उचित खानपान की दी सलाह


तौहीद अंसारी ✍🏻

Media Kesari (मीडिया केसरी)

Prayagraj


16 अगस्त,2022


प्रयागराज (Uttar Pradesh)- करैली स्थित करेला बाग फातिमा मेमोरियल हॉस्पिटल (Fatima Memorial Hospital) में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगाँठ पर नि:शुल्क शिविर लगाया गया। नि:शुल्क जांच शिविर (free check-up camp) में फातिमा मेमोरियल हॉस्पिटल में मरीजों का तांता लगा रहा। 

Fatima Memorial HospitalWasiabad Allahabad, Uttar Pradesh,Pediatrician,DR MOHD KASHIF SIDDIQUI प्रयागराज की ताजा खबरें,praygraj ki latest news media kesari media kesari pr UP ki news free check-up camp,azadi ka amrit mahotsava,75th independence day

About 200 patients were benefited by the team of qualified doctors in the free check-up camp on the Amrit Mahotsav of Azadi @Fatima Memorial Hospital, Wasiabad


शिविर में आए हुए मरीजों को शिशु एवं बाल रोग विशेष  डॉक्टर काशिफ सिद्दीकी, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेष डॉक्टर अंजुम अहमद, कंसलटेंट फिजिशियन, डॉक्टर एम०अहमद, जनरल फिजिशियन डॉक्टर मोहम्मद अली सिद्दीकी, जनरल फिजिशियन, डॉ आबिद हुसैन की  देख रेख में लगभग 150-200 मरीजों की जांच और परामर्श के उपरांत उच्च कोटि की मशीनों से ईसीजी, ब्लड शुगर, यूरीन, इनफेक्शन आदि जैसी जांच के बाद शिविर में आए हुए बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग मरीजों का परीक्षण करने के बाद डॉक्टर द्वारा स्वास्थ संबंधित दवाई लिखी गई तथा साफ सफाई व खानपान के साथ संतुलित आहार व विटामिन और कैलोरी वाले आहार लेने की जानकारी देते हुए व्यायाम करने की नसीहत दी गई।


शिविर में हॉस्पिटल के डायरेक्टर अहमद असद एवं अन्य स्टाफ मरीजों को उत्कृष्ट सेवा देने में तत्पर रहे।

Post a Comment

0 Comments