Azadi Ka Amrit Mahotsav (AKAM) - Ghar Ghar Tricolour
सरपंच मंजू तंवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित,अमृत महोत्सव के पोस्टर का हुआ विमोचन
विपिन कुमार महमिया ✍🏻
Media Kesari (मीडिया केसरी)
Jhunjhunu
02 अगस्त,2022
काजड़ा (सूरजगढ़)- झुन्झुनू जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काजड़ा के कार्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सरपंच मंजू तंवर की अध्यक्षता में समस्त राजकीय व निजी शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें अमृत महोत्सव के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। पोस्टर में आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराने एवम् राष्ट ध्वज के सम्मान की अपील की गई।
flag will being unfurled at each home in Gram panchayat Kajara |
सामूहिक होगा स्वाधीनता दिवस का आयोजन
बैठक में स्वाधीनता दिवस पर ग्राम पंचायत के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सामूहिक कार्यक्रम करने का निर्णय लेते हुए समारोह को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि भामाशाह भगवती प्रसाद केड़िया द्वारा ग्राम पंचायत को 1100 तिरंगे भेंट किए गए हैं, जिनको ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत में घर घर-घर वितरीत किया जाएगा।
ग्राम पंचायत का संकल्प है कि आजादी के अमृत महोत्सव मैं आमजन के सहयोग से संपूर्ण पंचायत तिरंगामय हो, आमजन में देशभक्ति की भावना जागृत हो तथा तिरंगे के प्रति सम्मान बढ़े। ग्राम पंचायत आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिंरगा यात्रा भी निकाली जाएगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में ममता यादव पीईईओ सेठ हरनारायानदास ईश्वरदास काजड़िया उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुरेश कुमार प्रधानाचार्य सेठ खूबचंद काजड़िया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चंद्र शर्मा प्रधानाध्यापक श्रीमती राधा देवी काजड़िया राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, किरणकौर प्रधानाध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भापर, मनजीत सिंह तंवर निदेशक विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विजेंद्र सिंह श्योराण शारीरिक शिक्षक आदि उपस्थित रहे।
0 Comments