शाह टाइम्स कार्यालय पर हुआ Birthday Celebration
गुलवेज आलम सिद्दीकी✍🏻
Media Kesari
Kairana,Shamli
16 अगस्त 2022
कैराना (उत्तर प्रदेश)।मुजफ्फरनगर से प्रकाशित दैनिक अमन के सिपाही समाचार पत्र के संपादक व मुजफ्फरनगर मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुशर्रफ सिद्दीकी के भतीजे शाहिद आजाद सिद्दीकी का जन्मदिन शामली रोड स्थित शाह टाइम्स कार्यालय में पत्रकारों ने केक काटकर मनाया।
Journalists celebrated the birthday of senior journalist Musharraf Siddiqui's nephew with pomp |
सोमवार की देर रात शाह टाइम्स कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार मुशर्रफ सिद्दीकी के भतीजे शाहिद आजाद सिद्दीकी का 27वां जन्मदिन केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने शाहिद आजाद सिद्दीकी को अपने हाथों से केक खिलाया।
इस मौके पर पत्रकार संगठन कैराना के महासचिव पुनीत कुमार गोयल, महताब अली सानू, अहसान अली सैफी, सनव्वर सिद्दीकी, इरफान चौधरी, फिरोज खान, नदीम चौधरी, फरमान चौधरी, गुलवेज आलम, हिना नाज सिद्दीकी आदि पत्रकार और खिदमत-ए-आवाम समिति के अध्यक्ष खलील फरीदी, मास्टर वसीम आदि ने शाहिद आजाद सिद्दीकी को बधाई और शुभकामनाएं दी और ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की कामना की।
0 Comments